World famous Plateau and Plains { **Geography facts **}
हेलो दोस्तों, आज notesandprojects पर कुछ विश्व प्रसिद्ध पठारों ( Plateau ) , facts about plateaus , facts about plains और विश्व के प्रसिद्ध मैदानों की लिस्ट आदि बहुत सारे Geography facts शेयर करने जा रहे हैं। ये लिस्ट आपके आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत काम की है क्योंकि अधिकतर एग्जाम में इस तरह के एकाध प्रश्न इस तरह के आ ही जाते हैं
पठार या Plateau
मैदान उन विशाल क्षेत्रों को कहते हैं जो न ही पहाड़ होते हैं और ना ही घाटियां। ये क्षेत्र खेती के हिसाब से पठारों से अच्छे होते हैं और खेती के लिए सुविधाजनक भी होते हैं।
विश्व के प्रमुख मैदानों की लिस्ट List of famous plains:
- Australian Plains, Australia
- Canterbury Plains, New Zealand
- Gangetic Plains of India, Bangladesh, North India and Nepal
- Great Plains, USA
- Indus Valley Plain, Pakistan
- Kantō Plain, Japan
- Nullarbor Plain, Australia
- Khuzestan Plain, Iran
- Mazandaran Plain, Iran
- Pannonian Plain, Central Europe
- Salisbury Plain, England
- Alexis Leigh Plain, USA
पठार या Plateau
भूविज्ञान और भौतिक भूगोल में एक पठार, जिसे एक उच्च मैदान या एक टेबललैंड भी कहा जाता है। यह एक हाईलैंड का एक क्षेत्र है, आमतौर पर अपेक्षाकृत समतल इलाके से युक्त होता है जो आसपास के क्षेत्र से काफी ऊपर उठा हुआ होता है जो अक्सर एक या अधिक तरफ से खड़ी ढलानों से घिरा हुआ होता है।
पठार के बारे में कुछ मुख्य तथ्य facts about plateaus
पठार लाखों वर्षों से बनाये गये हैं क्योंकि पृथ्वी की परत के टुकड़े एक-दूसरे में पिघलते हैं, पिघलाते हैं, और सतह की ओर वापस गुर्जल करते हैं। कुछ पठारों का निर्माण एक ही प्रकिया में हो जाता है जबकि कुछ पठार कई प्रक्रियाओं के फल हैं
पृथ्वी पर सबसे ज्यादा और सबसे बड़ा पठार, पूर्वी एशिया में तिब्बती पठार, लगभग 55 मिलियन वर्ष पहले दो टेक्टोनिक प्लेटों के बीच टकराव से बना था। तिब्बत के इस विशाल पठार को संसार की छत ( roof of the world ) भी कहा जाता है।
भूगोल के कुछ रोचक और ज्ञानवर्धक तथ्य ( geography facts and interesting topics )
● स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने % भाग पर पर्वतों का विस्तार है— 26%
● पर्वत की गणना किस श्रेणी के स्थलों में की जाती है— द्वितीय श्रेणी
● विश्व की कितने % जनसंख्या पर्वतों पर निवास करती है— 1%
● ‘रेडियो सक्रियता’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया— जॉली नें
● रेडियो सक्रियता का सिद्धांत किससे संबंधित है— पर्वतों की उत्पत्ति से
● पर्वत निर्माणक भू-सन्नति सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया— कोबर ने
● विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी— 30
● नवीनतम् पर्वतमाला कौन-सी है— यूराल
● हिमालय पर्वत किसके अन्तर्गत आता है— नवीन वलित पर्वत
● हिमालय पर्वत की उत्पत्ति किस भू-सन्नति से हुई— टेथिस
● दक्षिणी आल्टस पर्वत श्रेणी कहाँ स्थित है— न्यूजीलैंड में
● कौन-सा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजनक के रूप में जाना जाता है— रॉकीज
● विश्व की सबसे लंबी पर्वतमाला कौन-सी है— एंडीज
● एंडीज पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है— एकांकागुआ
● विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट किस देश में है— नेपाल में
● उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है— माउंट मैकिन्ले
● स्थलमंडल के कितने % भाग पर पठार पाये जाते है— 33%
● विश्व की कितनी जनसंख्या पठारों पर निवास करती है— 9%
● जो पठार चारों ओर से पर्वतमाला से घिरे होते हैं, क्या कहलाते हैं— अंतरापर्वतीय पठार
● विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है— तिब्बत का पठार
● पोटवार पठार किस देश में स्थित है— पाकिस्तान में
● लोयस पठार कहाँ है— चीन में
● तिब्बत का पठार कहाँ स्थित है-हिमालय पर्वत और क्यूनलून पर्वत के मध्य
● किस पठार को ‘दुनिया की छत’ कहा जाता है— पामीर का पठार
● किस पठार से टिन धातु का सर्वाधिक उत्खन्न किया जाता है— बोलीविया के पठार से
● स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने % भाग पर मैदान है— 41%
● विश्व में फसलों और खाद्य और वस्तुओं का कितने % भाग मैदानों में उगाया जाता है— 85%
● विश्व की कुल जनसंख्या का कितने % भाग मैदानों में निवास करता है— 90%
● ‘सभ्यता का पालना’ किसे कहा जाता है— पहाड़ को
● उत्तर-पश्चिमी चीन का मैदान किस प्रकार से बना है— रेत व धूल कणों के जमाव से
● सम्प्राय मैदान का निर्माण किसके द्वारा होता है— नदी
● पेडीप्लेन मैदान का निर्माण किसके द्वारा होता है— पवन
● ड्रेकेन्सबर्ग पर्वत कहाँ है— दक्षिणी अफ्रीका में
● मैदान की गणना किस श्रेणी के स्थलों में की जाती है— द्वितीय श्रेणी
● ब्लैक हिल नामक पहाड़ी किस देश में हैं— संयुक्त राज्य अमेरिका
● पिरनीज पर्वत किन दो देशों के मध्य स्थित हैं— फ्रांस और स्पेन
● विंध्य पठार कहाँ स्थित है— भारत में
● मैसौरी का पठार कहाँ स्थित है— अमेरिका में
● मेसेटा का पठार किस-किस
के मध्य है— स्पेन व पुर्तगाल के मध्य
● कास्र्ट मैदानों में यत्र-तत्र स्थित अवशिष्ट टीलों को क्या कहा जाता है— हयूंस
● राँची का पट पठार क्या है— एक उत्थित पेनीप्लेन
● क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा पठार कौन-सा है— तिब्बत का पठार
● टेलीग्राफिक पठार कहाँ स्थित है— उत्तरी अटलांटिक महासागर में
हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं:
फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings
फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects
व्हाट्सप्प ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/HMORUGd0OX1JUiK8pH5Bsv
टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects
ट्विटर पर फॉलो करें – https://twitter.com/notes_projects
इन्हें अवस्य देखें:
- Download India And World Geography In Hindi PDF
- India A Comprehensive Geography By Khullar
- Geography Notes For Competitive Exams PDF
- 1000+ Geography Questions And Answers In Hindi And English
- RS Agarwal Quantitative Aptitude PDF Free Download
- Current affairs 2018 pdf download by ghatna chakra
-
Current affairs pdf download in hindi Yearly {Speedy Sep 2017 – 15 Aug 2018}
For any query or suggestions, or if you have any specific requirement of any kind of educational content you can use our comment section given below and tell us. As your feedback is very important and useful for us.
Notes And Projects.com आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देता है।