What is HTML?
What is HTML ? Learn HTML In Hindi
एक स्टैण्डर्ड मार्कअप लैंग्वेज है जो कि वेब पेज बनाने के काम में आती है |
- HTML का फुलफॉर्म होता है Hyper Text Markup Language
- HTML में हम वेब पेज के स्ट्रक्चर को इस मार्कअप लैंग्वेज की मदद से Describe कर सकते हैं
- HTML में वेब पेज को बनाने के लिए HTML Elements ब्लॉक की तरह काम करते हैं
- HTML Elements को Tags से represent करते हैं
- HTML Tags कंटेंट को हैडिंग ,पैराग्राफ ,टेबल आदि के लेबल में बांट कर वेब पेज बनता है |
- Browser HTML Tags को शो नहीं करता बल्कि उसके अंदर के कंटेंट को लेबल के अनुसार करके दिखता है | जैसे हैडिंग टैग के अंदर के कंटेंट को हैडिंग में कन्वर्ट करके और पैराग्राफ के अंदर के टेक्स्ट को सामान्य टेक्स्ट के रूप में दिखता है
<!DOCTYPE html> <html> <head> <title > Page Title </title> </head> <body> <h1> Heading One </h1> <h2> Heading Two </h2> <p> Normal Paragraph</p> </body> </html>
Example Explained
-
- <!DOCTYPE html> बताता है की ये डॉक्यूमेंट HTML 5 में है
- <html> Element पेज का Root Element होता है बाकि सारे टैग्स इसके अंदर होते हैं
- <head> Element पेज की मेटा इनफार्मेशन या पेज के बारे में इनफार्मेशन जैसे keyword,seo,charset आदि की इनफार्मेशन रखता है
- <title> Element पेज की टाइटल रखता है
- <h1> और <h2> Element पेज के हैडिंग के लिए है HTML <h1> से लेकर <h6> तक की हैडिंग सपोर्ट करता है
- <p> Tags में सामान्य पैराग्राफ लिखा जाता है |
HTML Tags
HTML tags वास्तव में angle bracket के साथ HTML Element ही हैं
Syntax
<tagname> Text </tagname>
HTML Tag सामान्य रूप से pair में होते हैं जैसे <p> .. </p>
इसमें पहले टैग को स्टार्ट टैग और दूसरे को एन्ड टैग कहते हैं
एन्ड टैग भी स्टार्ट टैग की तरह ही होता है बस Tag Name से पहले Forward slash / लगाया जाता है