Useful Mobile Apps Launched by Government of India And Their Use
Useful Mobile Apps Launched by Government of India And Their Use
कुछ भारत सरकार द्वारा लांच किये गए मोबाइल एप्प और उनका इस्तेमाल
1. आरंभ मोबाइल एप्प ( Aarambh Mobile App ) = सड़क सुरक्षा
2. दर्पण ऐप ( Darpan Mobile App ) का संबंध = डाक बीमा
3. बाल मजदूरी रोकने के लिए = पेंसिल पोर्टल ( Pencil Portal Mobile App)
4.नागरिकों को एक ही मंच पर सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के = उमंग ( Umang Mobile App )
5. तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आपातकालीन चेतावनी देने के लिए = सागर वाणी ( Sagar Vani Mobile App )
6. भारत में लापता बच्चों को ढूंढने के लिए केंद्र सरकार द्वारा = ReUnit Mobile App
7.आयकर दाताओं की सुविधा के लिए = आयकर सेतु
8. सचेत ऐप का संबंध = बैंक में धोखाधड़ी से
9. तेज ऐप का संबंध = डिजिटल पेमेंट
10. भीम एप का संबंध = डिजिटल पेमेंट से
11. दिव्यांग सारथी ऐप का संबंध = दिव्यांग सशक्तिकरण से
12. निदान सॉफ्टवेयर का संबंध = बीमारी की निगरानी के लिए
इन्हें अवश्य देखें:
List of Important Schemes of Indian Government with date and purpose
All government schemes 2019 PDF in hindi
What is Domain Name and Domain Extension (डोमेन नाम और डोमेन एक्सटेंशन)
13. कोयला चोरी को रोकने के लिए कोयला मंत्रालय ने = खान प्रहरी
14. प्राप्ति ऐप का संबंध = बिजली भुगतान में पारदर्शिता के लिए
15. सारथी ऐप का संबंध = रेलवे से
16. मदद मोबाइल ऐप का संबंध = रेलवे से
17. ऊर्जा मित्र एप का संबंध = बिजली कटौती के प्रबंधन के लिए
18. स्वच्छ एप किससे संबंधित है = ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सुधार की निगरानी के
19. GST Rate Finder = उद्यमियों के लिए ये आप विभिन्न प्रकार के आइटम पर GST Rate पता करने के लिए
20. mPassport Seva = मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स ने इस एप्प को पासपोर्ट से सम्बंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए
21. Online RTI = अगर आप RTI फाइल करना चाहते हैं तो ये एप्प आपकी मदद के लिए है
22. MyGov = ये एप्प भारत सरकार द्वारा आम जनता को शासन में भागीदारी के लिए बातचीत के लिए बनाया गया
23 . Startup India = ये एप्प भारत सरकार द्वारा नए उद्यमियों के लिए और उनको इन्वेस्टर से मिलाने के लिए
हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं:
फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings
फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects
व्हाट्सप्प ग्रुप –https://chat.whatsapp.com/38AzahwuMX75wqhAGvgYWI
टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects
ट्विटर पर फॉलो करें – https://twitter.com/notes_projects
For any query or suggestions, or if you have any specific requirement of any kind of educational content you can use our comment section given below and tell us. As your feedback is very important and useful for us.