UPSC Combined Medical CMS Online Form 2018

0 72

<<Union Public Service Commission (UPSC) Combined Medical Services (CMS) Examination 2018 {Post – 454}>>

हेलो दोस्तों Union Public Service Commission (UPSC) के Combined Medical Services (CMS) की तरफ से Medical Officers (MO) के एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन आयी है और उसके फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। इस बार MO in CMS में 454 पोस्ट आयी है।

Union Public Service Commission (UPSC) के Combined Medical Services (CMS) की तरफ से ये इनफार्मेशन दी गयी है और इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन भी 02 मई 2108 से शुरू हो गया है।

प्रिय उम्मीदवार, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि संघ लोक सेवा आयोग संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा में चिकित्सा अधिकारी की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। लिखित परीक्षा केंद्रीय लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी और इसमें दो पेपर शामिल होंगे। और दोनों ही पेपर्स ऑब्जेक्टिव टाइप्स के होंगे और इन पेपर्स में नेगेटिव मार्किंग होगी इस परीक्षा में तैयारी में कड़ी मेहनत की जरूरत है, क्योंकि इस परीक्षा मे दो ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर्स होंगे और गलत जवाब देने पे पेनल्टी (नेगेटिव मार्किंग) लगेगी।

और इसीलिए notesandprojects.com की टीम आपकी मदद करने के लिए इस पोस्ट में UPSC CMS एग्जाम से जुडी सारी जानकरियां जैसे combined medical services exam eligibility, combined medical services salary, combined medical services syllabus, UPSC CMS previous year question papers, UPSC CMS previous year cuttoff जैसी सारी जानकारियां इस पोस्ट में दिया है। और अधिक जानकारी के लिए कृपया निचे पढ़ें।

महत्वपूर्ण बातें इस upsc combined medical services 2018 के बारे में:

विज्ञापन संख्या : – 09/2018-CMS UPSC

पोस्ट – 454

ऑनलाइन फॉर्म (शुरुआत ) – 02 मई 2018

ऑनलाइन फॉर्म (अंत ) – 25 मई 2018 शाम 6:00 बजे तक

एग्जाम फी देने की अंतिम तारीख – 25 मई 2018 शाम 6:00 बजे तक

प्रवेश पत्र – जुलाई 2018 में डाउनलोड किया जा सकता है

Exam तारीख – 22 जुलाई 2018

एग्जाम फीस – General / OBC / : 200/-  और SC, ST, PH, महिला : 0/-  रुपए (छूट प्राप्त) |

इन्हें अवस्य देखें:

Indian Polity Books And Notes

UPPCS Study Material In Hindi PDF

MPPSC Notes In Hindi

Important Objective Question For Exams

योग्यता {combined medical services exam eligibility}:

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस में मेडिकल डिग्री उत्तीर्ण या प्रदर्शित हुई
  • अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें

पोस्ट {upsc cms posts} का विवरण:

  • विभाग – सहायक प्रभाग चिकित्सा अधिकारी {Assistant Division Medical Officer (ADMO)}
    • कुलपद – 300
  • विभाग – आईओएफ, स्वास्थ्य सेवाओं में सहायक चिकित्सा अधिकारी सीआरपीएफ {Assistant Medical Officer (AMO) in IOF, Health Services
    • कुलपद – 16
  • विभाग – सीएचएस केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर स्केल पोस्ट {Junior Scale Posts In CHS Central Health Services}
    • कुलपद – 138
  • विभाग – एनडीएमएस या ईडीएमसी या एसडीएमसी में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) ग्रेड -II {General Duty Medical Officer (GDMO) Grade-II In NDMS or EDMC or SDMC}
    • कुलपद – 0
  • विभाग – नई दिल्ली नगर परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) {General Duty Medical Officer (GDMO) In New Delhi Municipal Council}
    • कुलपद – 0

Age Eligibility UPSC Combined Medical Services 2018 आयु पात्रता मानदंड:

01/08/2018 को उम्र होना चाहिए –

  • अधिकतम आयु – 32 वर्ष
  • उम्मीदवारों को 02-08-19 86 से पहले पैदा नहीं होना चाहिए

सीधे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

पाठ्यक्रम (Syllabus) डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

UPSC CMS (Combined Medical Services) Cutoff:

Written Test:

Minimum qualifying marks (out of 500) approved at the written part subject to minimum of 30% in each paper for General, OBC, SC & ST and 20% in each paper for PH-I.

Year

GEN

OBC

SC

ST

PH-1

2013 264 214 178 148 101
2014 265 232 203 151 103
2015 220 180 175 151 82
2016 229 194 193 168 78
2017 261 222 235 223 101

Final:

Marks (out of 600) secured by the last finally recommended candidate of CMS:

Year

GEN

OBC

SC

ST

PH-1

2013 335 310 268 227 135
2014 340 325 284 255 197
2015 305 285 260 230 128
2016 310 286 266 244 154
2017 339 308 321 290 195

UPSC CMS पिछले वर्षों  के प्रश्न पत्र:

वर्ष 2013 का प्रश्न पत्र

पेपर – I डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

पेपर – II डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

वर्ष 2014 का प्रश्न पत्र

पेपर – I डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

पेपर – II डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

वर्ष 2015 का प्रश्न पत्र

पेपर – I डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

पेपर – II डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं:

फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings

फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects

व्हाट्सप्प ग्रुप –https://chat.whatsapp.com/1236LHIoY6GIP29ZMz3eoQ

टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects

ट्विटर पर फॉलो करें – https://twitter.com/notes_projects

How to prepare for any Competitive Exam:

दोस्तों जो लोग किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे होते हैं उनके लिए सबसे बड़ा सवाल एहि होता है किएग्जाम की तैयारी कैसे करें या वो जैसे तैयारी कर रहे हैं वो सही है।

यहां ध्यान देने की बात ये हैं कि प्रैक्टिसइस तरह के एग्जाम में सफलता की पहली शर्त है | कई बार तो एक ही पैटर्न के सवाल कई कई बार आते हैंतो अगर अपने इस तरह के सवालों की प्रैक्टिस की है तो उनको सॉल्व करने में आपको बहुत कम टाइमलगेगा।

इस तरह के एग्जाम में आप टाइम मैनेजमेंट से काम लीजिए उससे आपको काफी हद तक सफलता मिलेगी| टाइम मैनेजमेंट भी हर किसी का अलग होता है किसी को मैथ में ज्यादा टाइम लग सकता है तो किसी कोरीसनिंग में।

और ये जब आप २-३ पेपर करेंगे तभी मालूम चलेगा इस तरह आप अपना अलग टाइम तैयारकरिए की आप पेपर के किस हिस्से को कितना टाइम देना चाहते हैं और पेपर के रिवीजन के लिए बाद का5  मिनट अवश्य छोड़े।

For any query or suggestions, or if you have any specific requirement of any kind of educational content you can use our comment section given below and tell us. As your feedback is very important and useful for us.

Notes And Projects.com आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.