UIDAI Aadhar Card |Download Print | Correction 2020 इ आधार कार्ड
Unique Identification Authority of India UIDAI भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत में आधार कार्ड प्रदान / डाउनलोड / अपडेट करने की सुविधा प्रदान करता है। इस साइट के माध्यम से आप अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं , डाउनलोड / प्रिंट कर सकते हैं। इस एक साइट से ही आप अपनी सारी जानकारी खोज सकते हैं बस आपके पास अपना आधार नंबर होना चाहिए।
UIDAI E Aadhar Card | Download Print | Correction 2020 इ आधार कार्ड के बारे में विस्तार से
नाम – UIDAI E Aadhar Card इ आधार कार्ड
विभाग / संस्था का नाम –Unique Identification Authority of India UIDAI भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
UIDAI E Aadhar Card इ आधार कार्ड के बारे में विस्तार से
UIDAI Aadhar आधार कार्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के की यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर स्कीम के तहत भारत सरकार सभी भारतीय नागरिकों की पहचान के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर प्रदान करने के लिए आधार कार्ड की स्कीम चालू की गयी जिसको सभी बैंक खातों , जमीन के कागजातों और नौकरी के डॉक्यूमेंट में शामिल किया गया जिससे सिर्फ एक डॉक्यूमेंट आधार नंबर से किसी व्यक्ति के सभी बैंक खातों और जमीन जायदाद और अन्य चीजों की पूरी जानकारी हो जाती है।
पर जैसे समय समय पर व्यक्ति के पते , फ़ोन नंबर आदि सूचनाओं में परिवर्तन होता है तो इसको भी आधार कार्ड में परिवर्तन करने के लिए भी एक साइट बनाई गयी है जिसपर आप ऑनलाइन जाकर फ्री में अपनी कुछ सूचनाएं अपडेट कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम ऐसी ही साइट के बारे में बताने जा रहे हैं।
UIDAI Full Form – Unique Identification Authority of India (UIDAI)
UIDAI Aadhar Card Kaise Kaam Karta Hai –
भारत सरकार बडी संख्या में समाजिक कल्याणकारी योजनाओं को धन तथा अन्य संसाधन प्रदान करती है जो कि मुख्य रूप से समाज के गरीब और सबसे कमजोर वर्गों के लिए होता है । परन्तु ज्यादातर देखा गया है कि ऐसी मदद सही लाभार्थी तक पहुँच नहीं पाती है इसलिए आधार की योजना बनाई गयी जिससे आधार और इनके मंच सरकार के लिए उसके कल्याण तंत्र को कारगर बनाने के लिए और इस प्रकार पारदर्शिता और सुशासन सुनिश्चित करें।
अपने पूरे डेटा-बेस के आधार पर डुप्लीकेटिंग डाटा हटाने के बाद यूआईडीएआई भारत के निवासियों के लिए आधार नम्बर जारी करता है। इससे भारत की जनसँख्या और उसके प्रकार के बारे में सरकार को सटीक जानकारी मिल जाती है जिससे सरकार को किसी भी प्रकार की योजना बनाने में बहुत आसानी होती है
UIDAI Aadhar Card Ke Fayde
और इससे सरकारी खजाने में पर्याप्त बचत होने की उम्मीद है। साथ ही जो व्यक्त्वि कानून की बारीकियों का फायदा उठा कर लाभार्थियों के धन का गलत इस्तेमाल कर लेते थे अब चूँकि आधार के लागू होने के बाद हर किसी लाभार्थी के अकाउंट में राशि सीधी पहुंचाई जा सकती है जिससे गड़बड़ी होने की सम्भावना बहुत कम है।
उदाहरणस्वरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लाभार्थियों को सब्सडाइज्ड योजना और सरकारी सस्ते अनाज और मिट्टी के तेल का विवरण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के लाभार्थियों की कार्यस्थल उपस्थिति आदि में आदि में आधार लागू होने से गड़बड़ी होनी की गुंजाइश बहुत कम हो जाती है।
आधार प्रणाली निवासियों को देश भर में कहीं भी ऑनलाईन पहचान सत्यापन का एकमात्र स्त्रोत प्रदान करती है। निवासियों का एक बार नामांकन हो जाने पर वे आधार नम्बर का इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से उपयोग कर पूरे देश भर में कहीं भी अपनी पहचान को सत्यापित और प्रमाणित कर सकते हैं।
इसके द्वारा नागरिक प्रत्येक बार सेवाओं जैसे बैंक खाता खोलने के लिए, ड्राइविंग लाइसेंस आदि प्राप्त करने हेतु बार-बार पहचान के लिए अलग अलग दस्तावेजों को उपलब्ध कराने की परेशानी से बच सकते हैं जिससे उनका बहुमूल्य समय और धन भी बचता है ।
आधार को हम पहचान का एक वर्चुअल और पोर्टेबल सबूत भी कह सकते हैं , जिसे कभी भी कहीं भी ऑनलाईन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से सत्यापित किया जा सकता है, आधार प्रणाली ने ऐसे लाखों लोगों को, जो देश के एक भाग से दूसरे भाग में चले जाते हैं, गतिशीलता प्रदान की है और उनको अनोखी सुविधा प्रदान की है जो उनके कारोबार करने के ढंग को सरल और प्रभावी बनती है।
फीस –
- आधार कार्ड में अपने पते, जन्मतिथि या फ़ोन नंबर आदि सूचनओं का परिवर्तन या प्रिंट या डाउनलोड करने का कोई शुल्क नहीं है।
- पर जब आप अपना आधार कार्ड किसी साइबर कैफ़े से प्रिंट करवाते हैं तो वहाँ प्रिंटिंग का चार्ज आपको देना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि –
- आधार कार्ड योजना शुरू करने के लिए तिथि : 28/01/2009
- नामांकन शुरू करने के लिए तिथि : 28/01/2009
- नामांकन शुरू करने के लिए अंतिम तिथि : अभी घोषित नहीं
- इ – आधार डाउनलोड करने के लिए अंतिम तिथि : अभी घोषित नहीं
नए E Aaadhar कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें
- अपना राज्य नाम, जिला नाम और क्षेत्र चुनने के लिए अपने निकटतम नामांकन केंद्र का पता लगाएं
- आधार कार्ड नामांकन स्थान पर जाएं और अपना दस्तावेज़ और अन्य संबंधित दस्तावेज़ फ़ोटो, बायो मीट्रिक विवरण सबमिट करें
- कुछ दिनों के बाद आपका E Aaadhar पोर्टल पर उपलब्ध हो जायेगा।
UIDAI Download / नए E Aaadhar कार्ड कैसे डाउनलोड / प्रिंट करें
- नीचे महत्वपूर्ण लिंक में से ई आधार कार्ड डाउनलोड लिंक खोलें
- अपने मोबाइल फोन में ओटीपी पासवर्ड प्राप्त करने के लिए अपना नामांकन नंबर / आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। यहां पर ध्यान रहे कि आपको उसी मोबाइल में ओटीपी आएगा जिसका नंबर आपने ई आधार के रजिस्ट्रेशन के समय दिया था।
- अब अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना ओटीपी पासवर्ड डालें।
- नोट: ई आधार कार्ड डिफ़ॉल्ट पासवर्ड आपका क्षेत्र पिन कोड है
- यदि आपके पास सभी विवरण भूल गए हैं (उदाहरण: नामांकन संख्या और आधार संख्या) कृपया Find UID Option का उपयोग करें
UIDAI Aadhar card download pdf E Aaadhar कार्ड डाउनलोड
- जब आप अपना ई आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो देखते हैं कि ये पीडीऍफ़ फाइल में है और वो फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड है। मतलब आपकी इस पीडीऍफ़ फाइल वही व्यक्ति खोल सकता है जिसे इसका पासवर्ड पता हो।
what is the password to open e aadhaar card? ई-आधार कार्ड खोलने के लिए पासवर्ड क्या है?
- अब सवाल ये उठता है कि आपके ई आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड है क्या ? तो आपके ई आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल आपके नाम के चार अक्षर और जन्मतिथि के साल के चार अक्षर को मिला कर बनता है जैसे
- अगर आपका नाम AMITABH BACHCHAN है और आपकी जन्मतिथि 4 जून 1980 है तो आपका पासवर्ड AMIT1980 होगा।
- पर अगर आपके पहले नाम में चार अक्षर से कम हो तो पासवर्ड आपके नाम के दूसरे शब्द में से अक्षर ले लेता है। जैसे अगर आपका नाम RAJ SINGH है और आपकी जन्मतिथि 4 जून 2009 है तो आपका पासवर्ड RAJS2009 होगा।
- और अगर आपका नाम M.K. KAPOOR है और आपकी जन्मतिथि 4 जून 1990 है तो आपका पासवर्ड M.K.1990 होगा।
- और अगर आपका नाम सिर्फ RAJ ही है और आपकी जन्मतिथि 15 मई 1995 है तो आपका पासवर्ड RAJ1995 होगा।
How to Remove e-Aadhaar Card PDF Password? ई-आधार कार्ड पीडीएफ पासवर्ड कैसे हटाएँ ?
ई-आधार कार्ड पीडीएफ पासवर्ड हटाने के लिए दो तरीके बताए गए गए हैं पर दोनों ही तरीको में आपको पहले पासवर्ड पता होना चाहिए। फिर आप इस पीडीऍफ़ को किसी दूसरी जगह पर बिना पासवर्ड के सेव कर सकते हैं। पहले ऊपर बताई गयी विधि से अपना ई-आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
ई-आधार कार्ड पीडीएफ से पासवर्ड हटाने का पहला तरीका ( METHOD – 1 )
- अपने कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें Windows | Mac OS
- अब Add Files / Add Folder बटन पर क्लिक करके अपनी फाइल सेलेक्ट करें।
- यहां पर वह सॉफ्टवेयर आपसे आपके ई-आधार कार्ड पीडीएफ का पासवर्ड पूछेगा आप अपना पासवर्ड टाइप करें।
- अब इस पीडीऍफ़ फाइल को सेव करने के लिए Save As PDF का ऑप्शन चुने और उसकी लोकेशन बदल दें।
- अब अनलॉक बटन पर क्लिक कर दें इससे नए स्थान पर सेव की गयी ई-आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल से पासवर्ड हैट जायेगा।
ई-आधार कार्ड पीडीएफ से पासवर्ड हटाने का दूसरा तरीका ( METHOD – 2 )
- अपने कंप्यूटर में Google Chrome या Mozilla Firefox ब्राउज़र सॉफ्टवेयर ओपन करें।
- अब फाइल को ओपन करने के लिए CTRL+O बटन साथ साथ दबाएं।
- अब इस ओपन फाइल डायलॉग बॉक्स में अपने ई-आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल सेलेक्ट करें।
- यहां पर वह सॉफ्टवेयर आपसे आपके ई-आधार कार्ड पीडीएफ का पासवर्ड पूछेगा आप अपना पासवर्ड टाइप करें।
- अब CRTL+P बटन साथ साथ दबा कर इस पीडीऍफ़ को प्रिंट करने का प्रयास करें।
- अब प्रिंट फाइल डायलॉग बॉक्स में चेंज बटन पर क्लिक करके Save as PDF ऑप्शन चुने और उसकी लोकेशन बदल दें।

- अब नए फोल्डर में उसको नया नाम दे कर Save बटन पर क्लिक कर दें।
- बस आपका काम हो गया अब नए स्थान पर सेव की गयी पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करें ये कोई पासवर्ड नहीं मांगेगा।
UIDAI Aadhar Card Download By Name and Date of Birth आधार कार्ड खो जाने पर अपने नाम और जन्मतिथि से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- आधार कार्ड की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid पर जाएं।
- अपना पूरा नाम और जो मेल ईद या मोबाइल नंबर आधार कार्ड बनाते समय दिया था वो ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर दें और वहाँ पर ओटीपी कोड सेंड करें ।
- अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी फॉर में टाइप करें।
- अब एक छोटा सा सर्वे आ जायेगा उसको पूरा करें और अपने आधार की इलेक्ट्रॉनिक प्रतिलिपि डाउनलोड करने के लिए “Verify and Download” बटन पर क्लिक करें।
UIDAI Aadhar update / UIDAI Aadhar Address update अपने E Aaadhar कार्ड में कैसे सुधार / मॉडिफाई / अपडेट कैसे करें
- आधार कार्ड जनरेट करने के बाद यदि आपको आधार कार्ड में कोई सुधार करना है तो किसी भी सुधार के लिए कृपया केवल आधार कार्ड सुधार ऑनलाइन या नामांकन केंद्र का उपयोग करें।
- अपने आधार कार्ड में सुधार के बाद कुछ दिनों तक इंतजार करें और फिर अपडेटेड सूचना वाला ई आधार डाउनलोड / प्रिंट करें।
UIDAI Customer Care Number and Email Id
- UIDAI उपभोक्ता सहायता फ़ोन नंबर – 1947 ( Toll Free )
- UIDAI उपभोक्ता सहायता फ़ोन नंबर – 011-23478451
- UIDAI ईमेल आईडी – ddgcrm@uidai.net.in, help@uidai.gov.in
महत्वपूर्ण लिंक –
- E Aaadhar डाउनलोड करने के लिए – Click Here
- E Aaadhar अपडेट करने के लिए – Click Here
- Enrollment ID / Aadhar No पता करने के लिए – Click Here
- Enrollment Center का पता करने के लिए – Click Here
- UIDAI PVC Card Status आधार कार्ड का स्टेटस पता करने के लिए – Click Here
- आधिकारिक वेबसाइट का लिंक – https://uidai.gov.in/
See Also – RSMSSB Lab Technician & Asst Radiographer Recruitment 2020 – 2177 पद – अंतिम तिथि 02 जुलाई
See Also – UIDAI Aadhar Card |Download Print | Correction 2020 इ आधार कार्ड