State Bank of India SBI PO प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2020 – प्री परीक्षा रिजल्ट डाउनलोड करें
State Bank of India SBI PO प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2020 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI ने PO प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इस State Bank of India SBI PO प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2020 है। तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए सभी जरुरी जानकारी जैसे Last date, Qualification, eligibility criteria etc दे दी इसलिए SBI PO प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2020 के लिए अप्लाई करने से पहले इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
State Bank of India SBI PO प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2020 के बारे में विस्तार से
पोस्ट का नाम – SBI PO प्रोबेशनरी ऑफिसर
विभाग / संस्था का नाम – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI
विज्ञापन संख्या – CRPD/PO/2020-21/12
कुल पद – 2000
पद के बारे में विस्तार से
पद का नाम | Gen | OBC | EWS | SC | ST | कुल पद |
SBI PO प्रोबेशनरी ऑफिसर | 810 | 540 | 200 | 300 | 150 | 2000 |
योग्यता ( उम्र ) –
पद का नाम | आयु सीमा 01/04/2020 को |
SBI PO प्रोबेशनरी ऑफिसर | न्यूनतम आयु – 21 वर्ष अधिकतम आयु – 30 वर्ष |
- आयु में अतिरिक्त छूट भर्ती नियमों के अनुसार
योग्यता ( शैक्षिक ) –
पद का नाम | शैक्षिक योग्यता |
SBI PO प्रोबेशनरी ऑफिसर | भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण / पढाई कर रहे हों (अंतिम वर्ष) स्नातक डिग्री। |
- अन्य महत्वपूर्ण शैक्षिक योग्यता के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
वेतनमान –
फीस –
- Gen / EWS / OBC के उम्मीदवार के लिए –750/-
- SC / ST के उम्मीदवार के लिए – 0/-
- PH के उम्मीदवार के लिए – 0/- .
- उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ही शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि –
- Online Registration करने के लिए 14/11/2020 दिसंबर 2020
- Online Registration करने के लिए अंतिम तिथि : 04 दिसंबर 2020
- Fee Submit करने के लिए अंतिम तिथि : 04 दिसंबर 2020
- Offline Fee Submit करने के लिए अंतिम तिथि :
- एडमिट कार्ड करने के लिए तिथि : 22/12/2020
- प्री परीक्षा तिथि करने के लिए तिथि :31/12/2020 to 05/01/2021
- मेंस परीक्षा तिथि करने के लिए तिथि :29/01/2021
- प्री परीक्षा रिजल्ट के लिए तिथि: 18/01/2021
- मेंस परीक्षा रिजल्ट के लिए तिथि: अभी उपलब्ध नहीं
State Bank of India SBI PO प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए कैसे अप्लाई करें
- इस पद के लिए प्रकाशित State Bank of India SBI PO प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2020 की नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें ।
- अपने सभी प्रमाणपत्र जैसे High School certificate, Driving Licence, Adhar card , Pan Card आदि जरुरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी तैयार रखें।
- 04 दिसंबर 2020 के पहले फीस जमा करके उसकी डिटेल लिख लें और फॉर्म के सभी कॉलम पढ़कर इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें।
- सब डिटेल एक बार फिर से चेक करें फिर फॉर्म सबमिट करें
महत्वपूर्ण लिंक –
- प्री परीक्षा रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए – Click Here
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए – Click Here
- Online Apply करने के लिए – Click Here
- परीक्षा फीस देने के लिए – Click Here
- Notification Download करने के लिए – Click Here
- आधिकारिक वेबसाइट का लिंक – https://www.sbi.co.in/