REET Rajasthan 2021 ऑनलाइन फॉर्म अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी
REET Rajasthan 2021 ऑनलाइन फॉर्म में राजस्थान शिक्षा विभाग (RED) ने REET 2021 के राजस्थान शिक्षा विभाग शिक्षक पात्रता परीक्षा REET अप्रैल 2021 परीक्षा की परीक्षा के लिए सभी स्तर I, II, III के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र REET 2021 के लिए आमंत्रित किया है। के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 08/02/2021 है। तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने राजस्थान शिक्षा विभाग शिक्षक पात्रता परीक्षा REET 2021 के लिए सभी जरुरी जानकारी जैसे Last date, Qualification, eligibility criteria etc दे दी इसलिए Examination of Teacher Eligibility Test REET April 2021 के लिए अप्लाई करने से पहले इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
REET 2021 के बारे में विस्तार से
विभाग / संस्था का नाम – राजस्थान शिक्षा विभाग (RED)
फीस –
- एक पेपर: 550 / –
- दोनों पेपर: 750 / –
- उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए फीस ई मित्र पोर्टल कैश या डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से दे सकते हैं
योग्यता ( शिक्षण ) –
प्राथमिक स्तर कक्षा I से V पात्रता
- 50% अंकों के साथ 10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा और एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा या
- 10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा 50% अंकों के साथ और B.E.l.Ed 4 इयर कोर्स या
- 10 + 2 (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा 50% अंकों के साथ और शिक्षा में डिप्लोमा (SPL) या
- प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के साथ स्नातक की डिग्री
जूनियर स्तर कक्षा छठी से आठवीं पात्रता
- 45% अंकों के साथ बैचलर डिग्री और बीएड डिग्री या
- 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री और बी.एड. स्प्लिट डिग्री OR
- 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और B.A.Ed या B.Sc.Ed 4 ईयर कोर्स
महत्वपूर्ण तिथियां –
- Online Application की शुरुआत : 11/01/2021
- Online Application का अंतिम दिन : 19/02/2021
- Fees जमा करने की अंतिम तिथि : 19/02/2021
- Correct के लिए तिथि : 22-25 फरवरी 2021
- एडमिट कार्ड उपलब्ध :14/04/2021
- Exam की तिथि : 25/04/2021
Rajasthan REET 2021 के लिए कैसे अप्लाई करें
- इस पद के लिए प्रकाशित Rajasthan REET 2021 की नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें ।
- अपने सभी प्रमाणपत्र जैसे High School certificate, Driving Licence, Adhar card , Pan Card आदि जरुरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी तैयार रखें।
- 08/02/2021 के पहले फीस जमा करके उसकी डिटेल लिख लें और फॉर्म के सभी कॉलम पढ़कर इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें।
- सब डिटेल एक बार फिर से चेक करें फिर फॉर्म सबमिट करें
महत्वपूर्ण लिंक –
- Online Apply करने के लिए – Click Here
- Notification Download करने के लिए – Click Here
- आधिकारिक वेबसाइट का लिंक – https://education.rajasthan.gov.in