Rajasthan Gk Questions In Hindi ( परीक्षापयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान )

0 252
हेलो दोस्तों, आज हम आपके लिए लाये हैं Rajasthan Gk Questions In Hindi अगर आप Rajasthan राज्य या Rajasthan PCS  की किसी प्रकार की जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत काम की पोस्ट है ये हिंदी में हैं इसलिए ये पोस्ट हिंदी भाषियों के लिए बहुत काम की है इस पोस्ट में हम आपके लिए हिंदी के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न लाये हैं  और आपको ये प्रश्न बस फटाफट याद करना है।
राजस्थान के ऊपर लिखा गया ये 100 प्रश्नो पोस्ट आपको कुछ न कुछ नंबर आपको ज्यादा दिला जायेगा इन प्रश्नो में ज्यादातर प्रश्न राजस्थानी इतिहास के हैं  क्योंकि प्रतियोगिता परीक्षाओं के प्रश्नपत्र में इस तरह के  Gk Questions ही अधिकतर पूंछे जाते हैं
Q.1 आहड़ सभ्यता में मिले बर्तनों का रंग कौनसा है ?
Ans. भूरा व लाल
Q.2 कालीबंगा सभ्यता के लोग किस लिपि का उपयोग करते थे ?
Ans. सैन्धव
Q.3 किस पुरातात्विक स्थल का प्राचीन नाम मालव नगर था ?
Ans. नगर
Q.4 बड़ी मात्रा में मालव सिक्के व आहत मुद्राएं कहां से प्राप्त हुई हैं ?
Ans. नगर
Q.5 शिवि जनपद सिक्के राजस्थान के किस शहर से प्राप्त हुए ?
Ans. नगरी

 

Q.6 गणेश्वर सभ्यता कौनसी है ?
Ans. ताम्र सभ्यता
Q.7 रणथम्भौर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था ?
Ans. गोविन्द राय
Q.8 राजस्थान का कौनसा दुर्ग कायनगिरी के नाम से जाना जाता है ?
Ans. जालौर दुर्ग
Q.9 बनी – ठनी पेंटिंग शैली का संबंध किस शहर से है ?
Ans. किशनगढ़
Q.10 जीण माता का मंदिर कहां स्थित है ?
Ans. सीकर
For Rajasthan Map – Click Here

 

Q.11 बीकानेर के ‘राठोरान री ख्यात’ के लेखक कौन है ?
Ans. दयालदास
Q.12 तारागढ़ का किला कहां स्थित है ?
Ans. अजमेर
Q.13 भरतपुर का संबंध किस राजघराने से है ?
Ans. जाट
Q.14 जैसलमेर का गुंडाराज के लेखक कौन है ?
Ans. सागरमल गोपा
Q.15 मीराबाई के पति का नाम क्या था ?
Ans. भोजराज

 

Q.16 शेखावाटी क्षेत्र का प्रमुख नृत्य है ?
Ans. गीदड़
Q.17 बादशाह का मेला कहां लगता है ?
Ans. ब्यावर
Q.18 चौरासी खंभों वाली छतरी कहां स्थित है ?
Ans. बूंदी
Q.19 ऊंट के बीमार होने पर किस लोक देवता की पूजा की जाती है ?
Ans. पाबूजी
Q.20 गोगुंदा राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
Ans. उदयपुर

 

Q.21 आनासागर कहां स्थित है ?
Ans. अजमेर
Q.22 जोधपुर से पहले राठौड़ों की राजधानी कहां पर थी ?
Ans. मंडोर
Q.23 तराइन के प्रथम युद्ध का परिणाम क्या रहा ?
Ans. पृथ्वीराज चौहान की विजय
Q.24 हल्दीघाटी राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
Ans. राजसमंद
Q.25 राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी को राज्य वृक्ष कब घोषित किया गया ?
Ans. सन् 1983 में

 

Q.26 मूसी महारानी की छतरी राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
Ans. अलवर
Q.27 बापा रावल का वास्तविक नाम क्या था ?
Ans. कालभोज
Q.28 किसने पिछोला झील का निर्माण करवाया था ?
Ans. बनजारे ने
Q.29 सन् 1576 ई. में हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की सेना का नेतृत्व किसने किया था ?
Ans. राजा मानसिंह
Q.30 राजा मानसिंह ने आमेर के महल का निर्माण कब करवाया था ?
Ans. सन् 1592 ई. में

 

Q.31 8 जून 1576 को कौनसा प्रसिद्ध युद्ध लड़ा गया ?
Ans. हल्दीघाटी
Q.32 राजस्थान में बाला दुर्ग किस जिले में स्थित है ?
Ans. अलवर
Q.33 राजस्थान में चांदी के गोले दागने हेतु चर्चित दुर्ग कौनसा है ?
Ans. चूरू का किला
Q.34 मिर्जा राजा मानसिंह का संबंध किस वंश से है ?
Ans. कच्छवाह
Q.35 राजस्थान राज्य के किस जिले को अन्न का कटोरा कहते हैं ?
Ans. श्री गंगानगर

 

Q.36 राजस्थान राज्य का सबसे गर्म जिला कौनसा है ?
Ans. चूरू
Q.37 राजस्थान राज्य का सबसे पूर्वी जिला है ?
Ans. धौलपुर
Q.38 राजस्थान राज्य की सबसे पुरानी डेयरी पदमा डेयरी किस जिले में स्थित है ?
Ans. अजमेर
Q.39 कचरे से बिजली बनाने का प्रथम कारखाना राजस्थान में कहां लगाया गया है ?
Ans. पदमपुर [ गंगानगर ]

 

Q.40 दीनबंधु मॉडल का संबंध किससे है ?
Ans. बायोगैस ऊर्जा से
Q.41 राजस्थान राज्य की इकाई ऑयल इंडिया का कार्यालय स्थित हैं ?
Ans. बीकानेर
Q.42 सरिस्का अभ्यारण को राष्ट्रीय पार्क का स्तर कब घोषित किया गया ?
Ans. सन् 1990 में
Q.43 राजस्थान के राज्य पक्षी का नाम है ?
Ans. गोडावन
Q.44 महारानी कॉलेज कहां स्थित है ?
Ans. जयपुर
Q.45 राजस्थान में मार्बल नगरी के नाम से मशहूर शहर का नाम है ?
Ans. किशनगढ़

 

Q.46 श्री तेजाजी धाम सुरसुरा राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
Ans. अजमेर
Q.47 उदयपुर क्षेत्र में बोली जाने वाली भाषा है ?
Ans. मेवाड़ी
Q.48 राजस्थान में झिलो की नगरी किस शहर को कहा जाता है ?
Ans. उदयपुर
Q.49 पांचना बांध किस जिले में स्थित है ?
Ans. करौली
Q.50 सेवन घास किस जिले में पाई जाती है ?
Ans. जैसलमेर

 

Q.51 अंता पावर प्लांट किस प्रकार का है ?
Ans. गैस
Q.52 राजस्थान के किन दो जिलों में होकर कर्क रेखा गुजरती है ?
Ans. बांसवाड़ा व डूंगरपुर
Q.53 राजस्थान की सर्वाधिक लंबी सीमा किस राज्य से लगती है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.54 राजस्थान राज्य की स्थलीय सीमा की कुल कितनी लंबाई है ?
Ans. 5920 कि. मी.
Q.55 राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली सीमा रेखा को क्या कहते हैं ?
Ans. रैडक्लिप रेखा

 

Q.56 राजस्थान के किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश को स्पर्श नहीं करती हैं ?
Ans. सिरोही
Q.57 राजस्थान के किस जिले का मुख्यालय सर्वाधिक पाक सीमा के नजदीक है ?
Ans. श्रीगंगानगर
Q.58 राजस्थान की किस जिले की सीमा सर्वाधिक आठ जिलों में लगती हैं ?
Ans. पाली
Q.59 राजस्थान राज्य का एकमात्र ऐसा जिला जिसमें एक भी उप तहसील नहीं है ?
Ans. पाली
Q.60 स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान राज्य में कितने जिले थे ?
Ans. 25 जिले

 

Q.61 राजस्थान के राज्य पक्षी गोडावन को राज्य पक्षी घोषित किस वर्ष किया गया ?
Ans. सन् 1981 में
Q.62 राजस्थान के राज्य पशु चिंकारा को राज्य पशु कब घोषित किया गया ?
Ans. सन् 1981 में
Q.63 राजस्थान के जिला बांसवाड़ा और डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को क्या कहते हैं ?
Ans. मेवल
Q.64 काठल किस नदी के आसपास के क्षेत्र को कहा जाता है ?
Ans. माही
Q.65 राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौनसा है ?
Ans. माउंट आबू

 

Q.66 राजस्थान का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौनसा है ?
Ans. झालावाड़
Q.67 राजस्थान मे सबसे कम वर्षा किस जिले में होती है ?
Ans. जैसलमेर
Q.68 चित्तौड़ जिले के निर्माता शासक चित्रागंद का संबंध किस राजवंश से है ?
Ans. मोरी
Q.69 राजा रायसिंह राठौर द्वारा बनाया गया जूनागढ़ दुर्ग राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
Ans. बीकानेर
Q.70 पोथीखाना चित्रकला संग्रहालय कहां स्थित है ?
Ans. जयपुर

 

Q.71 रागमाला का चित्र किस चित्र शैली का है ?
Ans. अलवर शैली का
Q.72 राजस्थानी लोक कला में कपड़ों पर निर्मित चित्रों को क्या कहते हैं ?
Ans. पटचित्र
Q.73 राजस्थानी लोक चित्र शैली में ‘पाने’ क्या है ?
Ans. कागज पर चित्रण
Q.74 पिछवाइयों के चित्रण का मुख्य विषय है ?
Ans. श्री कृष्ण लीला
Q.75 पट चित्रण को राजस्थानी में क्या कहा जाता है ?
Ans. फड़

 

Q.76 मोरध्वज व निहालचंद किस चित्रकला शैली से संबंधित है ?
Ans. किशनगढ़ शैली
Q.77 कौनसा चित्रकार भैंसों के चितेरे के रूप में विख्यात हैं ?
Ans. परमानंद चोयल
Q.78 कौनसा चित्रकार भीलो के चितेरे के रूप में विख्यात है ?
Ans. गोवर्धन लाल बाबा
Q.79 किस चित्र शैली में पीला रंग प्रधान रहा है ?
Ans. बीकानेर शैली
Q.80 राजस्थान की कौनसी चित्रकला सबसे प्राचीन मानी जाती है ?
Ans. मेवाड़ शैली

 

Q.81 ऊट की खाल पर किया गया चित्रांकन किस चित्र शैली की विशेषता है ?
Ans. बीकानेर शैली
Q.82 किस शैली पर मुगल प्रभाव अधिक पड़ा है ?
Ans. आमेर शैली
Q.83 किस राजस्थानी रियासत में प्रधानमंत्री को ‘मुसाहिब’ कहा जाता था ?
Ans. जयपुर रियासत
Q.84 नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना धौलपुर की जनता को जागृत करने के लिए किस वर्ष की गई थी ?
Ans. सन् 1934 में
Q.85 मिहिर भोज का राज्यारोपण कब हुआ था ?
Ans. सन् 836 ई. में

 

Q.86 सन् 967 ई. में किस वंश द्वारा आमेर राज्य की स्थापना की गई थी ?
Ans. कछावाहा वंश
Q.87 सन् 967 ई. में कछावाहा वंश के किस शासक ने आमेर राज्य की स्थापना की थी ?
Ans. धोलाराय
Q.88 पहिए का आविष्कार किस काल में हुआ था ?
Ans. नव पाषाण काल
Q.89 जैसलमेर में सागरमल गोपा का देहांत कैसे हुआ था ?
Ans. हत्या कर दी गई थी
Q.90 वंश भास्कर के रचयिता कौन है ?
Ans. सूर्यमल्ल मिश्रण

 

Q.91 राजस्थान के किस जिले में चिरवा अभिलेख है ?
Ans. उदयपुर
Q.92 कौन हड़प्पा सभ्यता के उत्खनन कर्ता है ?
Ans. उदयपुर
Q.93 राजस्थान में गणेश्वर सभ्यता किस नदी के किनारे विकसित हुई ?
Ans. कांतली
Q.94 राजस्थान की किस सभ्यता को ताम्रवती सभ्यता के नाम से जाना जाता है ?
Ans. आहड़ सभ्यता
Q.95 राजस्थान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
Ans. 30 मार्च

 

Q.96 राजस्थान में कालीबंगा किस जिले में है ?
Ans. हनुमानगढ़
Q.97 सहायक संधि का जन्मदाता कौन था ?
Ans. लॉ – वेलेजली
Q.98 राजस्थान के किस जिले में नीमूचाणा है ?
Ans. अलवर
Q.99 किसी व्यक्ति द्वारा सम्प सभा की स्थापना की गई ?
Ans. गोविंद गुरु
Q.100 किस राज्य ने सबसे पहले अंग्रेजों के साथ संधि की थी ?
Ans. करौली

हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं।

फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings

फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects

व्हाट्सप्प ग्रुप –https://chat.whatsapp.com/3vXS5givy0jJWoj4HM3qZc

टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects

इन्हे भी पढ़ें :

  1. 1300+ Important Maths Formulas For SSC And Railway Exam PDF Download
  2. RRB Group D Preivious Years Solved Paper
  3. SS Bharti Maths Tricks Book
  4. {Tricky Maths In Hindi} Download Rakesh Yadav Class Notes Of Math In Hindi PDF
  5. Quick Maths Tricks For Competitive Exams Pdf In Hindi { मैथ्स ट्रिक्स हिंदी में }

For any query or suggestions, or if you have any specific requirement of any kind of educational content you can use our comment section given below and tell us. As your feedback is very important and useful for us.

Notes And Projects.com आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.