Dictionary of Public Administration
हेलो दोस्तों, अगर आप जानना चाहते हैं कि why do we study public administration या public administration careers बनाना चाहते हैं या public administration degree, public administration bachelor degree या public administration को competitive exams के लिए पढ़ना चाहते हैं तो फिर आज का ये पोस्ट आपके लिए ही है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये Dictionary of Public Administration. इस डिक्शनरी को पढ़ने के लिए या डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
ये बुक उन लोगों के लिए है जो कि Public Administration की फील्ड में degree, mba, course या फिर जॉब करने चाहते हैं या फिर सिर्फ प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए Public Administration की पढाई करना चाहते हैं ।
अगर आप Public Administration Career के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो – यहां क्लिक करें
Public administration या लोक प्रशासन वास्तव में सरकार द्वारा किसी सामान्य पालिसी या जनता के लाभ के लिए किसी पालिसी को बनाना तथा उस पालिसी में दिए गए कार्यों का कार्यान्वयन करने उसका अध्ययन करने की विधा को लोक प्रशासन कहते हैं।
ये डिस्क्शनरी सरूप एंड संस पब्लिकेशन की है इसके लेखक यू0 सी 0 मंडल हैं। वास्तव में जो भी व्यक्ति public administration के विषय को पढ़ना चाहते हैं उनके लिए ये बुक बहुत ही काम की है। क्योंकि बहुत से शब्द ऐसे हैं जो कि public administration के है या public administration की field से सम्बंधित हैं और सामान्य डिक्शनरी में उन शब्दों के बारे में उतना विस्तार से नहीं बताया जाता है पर अगर आपको इस फील्ड के बारे में ही पढ़ना है तो आपको इस Dictionary of Public Administration को पढ़ना ही चाहिए।
लोक प्रशासन का लोक शब्द लोक प्रशासन को निजी या व्यैक्तिक प्रशासन से भी पृथक कर देता है । इससे प्रशासन एक व्यापक प्रक्रिया बन जाती है जिसमें निजी और लोक प्रशासन नमक दो बड़ी प्रक्रियाएं और संरचनाएं शामिल हैं । लोक प्रशासन के अर्थ को स्पष्ट करने के लिए विद्वानों ने अनेक परिभाषाएं गढी हैं, लेकिन उनमें काफी विभिन्नताएं दृष्टिगत होती हैं । आज तक ऐसी कोई परिभाषा नहीं आ पायी है, जिस पर सभी विद्वान एकमत हों । इसी कारण से ई.एन. ग्लैडन को कहना पड़ा कि “लोक प्रशासन बहुरूपीय है और इसकी परिभाषा अत्यंत कठिन कार्य है ।”
लोक और प्रशासन के उपर्युक्त अर्थों के प्रकाश में लोक प्रशासन के अर्थ के दो आयाम सामने आते हैं:
1. ऐसा प्रशासन जो सरकारी क्षेत्र तक सीमित है । या
2. सार्वजनिक उद्देश्यों को केन्द्र में रखकर संचालित की जाने वाली प्रत्येक क्रिया लोक प्रशासन के अन्तर्गत आती है ।
दूसरे अर्थ में लोक प्रशासन मात्र सरकारी प्रशासन नहीं रह जाता अपितु सार्वजनिक स्वरूप की निजी गतिविधियां भी इसके अन्तर्गत आ जाती है । उदाहरण के लिए नगर निगम के लिए कचरा उठाने में लगी ठेकेदार कम्पनी या सड़क के किनारे पेड़ पौधे की कटाई और सिंचाई आदि की व्ववस्था में लगी निजी कंपनी । इस प्रकार की क्रिया या गतिविधि भी इसके अंतर्गत आती हैं ।
कुल मिलाकर लोक प्रशासन के निम्नलिखित अर्थ निकाले जा सकते हैं:
(1) यह सरकारी प्रशासन है ।
(2) इसमें शामिल है सरकार द्वारा सम्पादित की जाने वाली सभी गतिविधियां, चाहे वह नियामकीय प्रकृति की हों या जनकल्याण की, क्योंकि प्रत्येक का उद्देश्य सार्वजनिक हित है ।
(3) सरकारी वित्त द्वारा पोषित निजी संगठनों की वे गतिविधियां भी लोक प्रशासन हैं, जिनका उद्देश्य सार्वजनिक हित है ।
(4) अन्तर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय या स्थानीय स्तर की सभी स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्य जो सार्वजनिक प्रकृति के हों ।
(5) अंतर्राष्ट्रीय शासकीय संगठनों द्वारा संचालित गतिविधियां । उदाहरणार्थ, UNO मानवाधिकार आयोग आदि के क्रियाकलाप भी लोक प्रशासन हैं ।
(6) निजी संगठनों की गतिविधियां जो सरकारी अनुबन्ध के सार्वजनिक हित में संचालित हैं ।
या हम इसको दूसरे अर्थ में यह भी कह सकते हैं कि सरकारी संस्थाओं द्वारा की जाने वाली सभी गतिविधियों अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा किया गया कार्य जो प्रशासनिक हो या किसी प्रकार की सार्वजानिक सेवा प्रदान करता हो लोक प्रशासन के अंतर्गत आती हैं।
credit hindilibraryindia.com
To Download Dictionary of Public Administration – Click Here
हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं:
फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings
फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects
व्हाट्सप्प ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/CmPTTy62gXrLs7Is9LKkaO
टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects
ट्विटर पर फॉलो करें – https://twitter.com/notes_projects
Note: दोस्तों हमारी टीम पूरा प्रयास कर रही है की आप सभी परीक्षार्थियों को ये सारी महत्वपूर्ण पुस्तकें बहुत ही जल्द हिंदी में दे सकें।
इन्हें अवस्य देखें:
-
Quick maths tricks for competitive exams pdf in hindi {मैथ्स ट्रिक्स हिंदी में}
- General Awareness in hindi Book pdf
-
Current affairs pdf download in hindi Yearly {Speedy Sep 2017 – 15 Aug 2018}
For any query or suggestions, or if you have any specific requirement of any kind of educational content you can use our comment section given below and tell us. As your feedback is very important and useful for us.