Picturepedia Pdf – An Encyclopedia with lots of Pictures
हेलो दोस्तों , आज हम आपके लिए Picturepedia Pdf लाये हैं जिसके लिए कहा जाता है कि यह पिक्चर वाली इन्सिक्लोपीडिआ है जिसमें 10000 से ज्यादा शानदार पिक्चर , मैप हैं वास्तव में ये एन्सिक्लोपेडिया है तो बच्चों के लिए पर इसमें इतने सारे चित्र है और जानकारी छोटे छोटे वाक्यों में बड़े ही रोचक ढंग से दी गयी है कि ये बुक परीक्षार्थियों के बहुत ही काम की है । यह Picturepedia pdf, dk publishing की बहुत फेमस बुक बुक है
इस बुक में छोटे से insect से लेकर spy technology से लेकर Big Bang theory तक सब कुछ है जैसे ज्वालामुखी , सूर्य मंडल तथा अन्य बहुत से ज्ञान की बातें पिक्चर के साथ दी गयी हैं। हालाँकि इस बुक में कहा गया है कि ये बुक बच्चों के लिए है पर मैं कहता हूँ कि ये बुक उन सभी लोगों को पढ़नी चाहिए जो किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि वो दिन भर नीरस और बोर किताबों पढ़ते रहते है फिर अगर वो इस तरह की किताब पढ़ते हैं तो इससे उनका ज्ञानवर्धन भी होता है साथ ही उनका मनोरंजन भी होता है।
इस तरह picturepedia pdf में Science and Technology , Nature, Geography, Culture , Sports and hobbies, history आदि से संबंधित बहुत सारी ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई है जैसे
एस्ट्रोनॉमी ( astronomy ) – विज्ञान की वो विधा है जिसमें सितारों, ग्रहों और बहुत सारे खगोलीय पिंडों का अध्ययन किया जाता है। इसमें ये खोज करने की कोशिश रही है कि हम कहाँ से आएं हैं और क्या ब्रम्हांड में कोई और भी ऐसा ग्रह है जहाँ पर जीवन संभव है। बीसवीं सदी की शुरुआत में राकेटों का अविष्कार हो चुका था और वे इतने शक्तिशाली थे कि किसी भी वस्तु को पृथ्वी से बाहर ले जा सकते थे। और बीसवीं सदी के अंत तक सैकड़ों लोग स्पेसक्राफ्ट के माध्यम से अंतरिक्ष में पहुँच चुके हैं। अब हमारे वैज्ञानिकों का अगला उद्देश्य सूर्य के और पास जाकर उसकी जानकारी इकट्ठी करना और ये पता करने का है की और किस ग्रह पर जीवन है या जीवन के लक्षण हैं।
नदियां और उनके किनारे बेस शहर के बारे में जानकारी और साथ ही ये भी देखें कि नदियाँ कहाँ से कहाँ तक जाती हैं List Of Indian Rivers With States Pdf
डांस – दुनिया के हर कोने हर संस्कृति में लोग अकेले , पार्टनर के साथ या ग्रुप में डांस करने में आनंद महसूस करते हैं। लोग डांस करके अपनी ख़ुशी , अपनी भावनाएं प्रदर्शित करते हैं और साथ ही डांस एक प्रकार का व्यायाम भी है जिससे उनका शरीर भी फिट होता है। जैसे बैले की शुरुआत यूरोप के रॉयल कोर्ट में मनोरंजन करने के लिए की गयी थी पर जल्द बैले एक कला के रूप में उभर कर दुनिया भर में फ़ैल गया और अब तो इसमें दुनिया भर के बड़े बड़े डांसर आकर इसमें पारंगत होने की कोशिश करने लगें हैं।
वैजिटेबल शब्द साइंटिफिक नहीं और ना ही इसका कोई सोर्स मिलता है कि इस नाम का इस्तेमाल कैसे शुरू हुआ पर जहाँ लगता है कि हजारों वर्ष पहले जो पौधे खाने के लिए बोये जाते थे और जिनमें पोषक तत्त्व ज्यादा थे उनके लिए इस नाम का प्रचलन शुरू हुआ जो कि अब तक लगातार चला आ रहा है।
चीज़ – सैंडविच में भरने से लेकर उसको पिज़्ज़ा में डालना या समोसे में भरना या चीज़ को वैसे ही कुतरना चाहे जो भी हो चीज़ हम सबको चीज़ किसी ना किसी रूप में हम सब को पसंद है। ये स्वादिस्ट होने के साथ साथ पौष्टिकता से भरपूर है और इसकी हज़ारों वेराइएटी मार्किट में मौजूद हैं।
To Download Picturepedia Pdf – Click Here
To Purchase hardcopy of Picturepedia – Click Here
हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं।
फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings
फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects
व्हाट्सप्प ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/Ic4YdyYTCUV1AQtzNgT2NW
टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects
ट्विटर पर फॉलो करें – https://twitter.com/notes_projects
इन्हे भी पढ़ें:
- Arihant Reasoning Books In Hindi Free Download
- SSC CGL Practice Set Kiran Publication PDF
-
Sam Samayik Ghatna GS Pointer Bhugol PDF { भारत का भूगोल और विश्व का भूगोल }
- Speedy Current Affairs {सामान्य ज्ञान की लेटेस्ट} 2018 In Hindi Pdf Free
- How To Study Indian History Easily (In Hindi)
- Sam Samayik Ghatna Chakra 2018 pdf Current Affairs June 2018 Magazine Hindi
- Yojna (योजना) From Jan To May 2018 In Hindi PDF Download | Monthly Magazine For All Competitive Exams
- An Introduction Of India | भारत-एक परिचय
- Download General Studies SSC CGL Cracker PDF