One nation one card in detail ( Current Affairs in Hindi )
One Nation One Card In Detail : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अभी हाल ही में अहमदाबाद में वन नेशन वन कार्ड स्कीम को लॉन्च किया है। इस कार्ड का उपयोग आप यात्रा के किसी भी तरीके (बस, मेट्रो, लोकल ट्रेन) के लिए कर पाएंगे। केंद्र सरकार के अधिकारियों के मुताबिक सभी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड में एक खास फीचर जोड़ा जाएगा।
इस फीचर के जरिए टिकट काउंटर की पीओएस मशीन पर कार्ड को उपयोग करने के अलावा आप मेट्रो रेल स्मार्ट कार्ड के तौर पर भी इनका उपयोग कर पाएंगे। अब बैंक जो भी नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे उनमे नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड फीचर होगा। ये किसी और वॉलेट की तरह ही काम करेगा।
दिल्ली मेट्रो ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन काउंटर शुरू किया है। ये इस तरह के कार्ड उपयोग करता है। इस कार्ड के जरिए आसानी से मेट्रो में एंट्री और एक्जिट की जा सकती है। रकम आपके अकाउंट से डेबिट हो जाएगी।
सभी नए मेट्रो नेटवर्क में ये सिस्टम लगाया जा रहा है। वहीं पुराने सभी नेटवर्क में इसे बदल दिया जाएगा। इस नई टेक्नोलॉजी से भारत की लागत भी घटेगी। पहले भारत इस टेक्नोलॉजी के लिए विदेश पर निर्भर था। वो इसके लिए ज्यादा रॉयल्टी लेते थे। इस तरह का कार्ड अभी सिंगापुर और लंदन जैसे शहरों में उपयोग होता है। इस कार्ड के आने से आपको टिकट की लाइन में नहीं लगना होगा। आप सीधे मेट्रो में इंट्री ले सकेंगे।