NPCIL Various Trade Apprentice विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस ऑनलाइन फॉर्म 2021
NPCIL Various Trade Apprentice 2021 -Nuclear Power Corporation of India Limited NPCIL IPL की राजस्थान इकाई ने ट्रेड अपरेंटिस के 107 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं और पात्र हैं वे 25 अगस्त 2021 से 13 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनपीसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2021 आयु सीमा 14 से 24 वर्ष है, शैक्षिक योग्यता संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए, एनपीसीआईएल अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं: कोई शुल्क नहीं, लेकिन उम्मीदवार को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा उसके बाद प्रिंट आउट और दस्तावेज़ को भेजना होगा एनपीसीआईएल राजस्थान का पता। उम्मीदवारों को विज्ञापन में एनपीसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2021 से संबंधित अन्य जानकारी जैसे चयन प्रक्रिया, निर्देश, विज्ञापन और अन्य जानकारी पढ़ने के बाद ही आवेदन करना चाहिए।
पोस्ट का नाम – NPCIL Various Trade Apprentice Online Form 2021
विभाग का नाम – Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL)
कुल रिक्तियां – 107
विभाग या ट्रेड का नाम | Total |
Fitter | 30 |
Turner | 04 |
Machinist | 04 |
Electrician | 30 |
Electronic Mechanic | 30 |
Welder | 04 |
Copa | 05 |
Total | 107 |
योग्यता ( आयु ) –
कैंडिडेट की आयु 13/08/2021 को 14- 24 वर्ष तक होनी चाहिए।
योग्यता ( शैक्षिक ) –
- संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी सर्टिफिकेट।
एनपीसीआईएल अपरेंटिस को आवेदन पत्र ऑफलाइन भेजने के लिए पता –
फीस –
- General / OBC 0/-
- SC / ST / PH : 0/-
- सभी केटेगरी की महिला अभ्यर्थी के लिए : 0/-
- किसी भी केटेगरी के उम्मीदवार बिना कोई शुल्क दिए इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां –
- Online Application की शुरुआत : 25/08/2021
- Online Application का अंतिम दिन : 13/09/2021 अपराह्न 04 बजे तक।
- Complete Form करने की अंतिम तिथि : 13/09/2021
- Hard Copy Receipt करने की अंतिम तिथि : 27/09/2021
- Exam Date परीक्षा तिथि : Notified Soon
महत्वपूर्ण लिंक –
- Online Apply – Registration | Login
- Notification Download – Click Here
- Official Website – www.npcil.nic.in
See Also – Tricky Arithmetic For SSC And Banks {Math Trick Notes}