NEFR रेलवे ट्रेड अपरेंटिस ऑनलाइन फॉर्म 2020 – 4499 पद – अंतिम तिथि 15 सितंबर 2020
NFR रेलवे ट्रेड अपरेंटिस ऑनलाइन फॉर्म 2020 में North East Frontier Railway Indian Railways NEFR ने ट्रेड अपरेंटिस के 4499 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इस NEFR रेलवे ट्रेड अपरेंटिस ऑनलाइन फॉर्म 2020 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2020 है। तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने NFR रेलवे ट्रेड अपरेंटिस 2020 के लिए सभी जरुरी जानकारी जैसे Last date, Qualification, eligibility criteria etc दे दी इसलिए NFR रेलवे ट्रेड अपरेंटिस 2020 के लिए अप्लाई करने से पहले इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
NEFR रेलवे ट्रेड अपरेंटिस ऑनलाइन फॉर्म 2020 के बारे में विस्तार से
पोस्ट का नाम – रेलवे ट्रेड अपरेंटिस
विभाग / संस्था का नाम –उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे भारतीय रेलवे NEFR
विज्ञापन संख्या –
कुल पद – 4499
पद के बारे में विस्तार से
पद का नाम | कुल पद |
Katihar (KIR) TDH Workshop | 970 |
Alipurduar (APDI) | 493 |
Rangiya (RNY) | 435 |
Lumding (LMG) & S&T Workshop | 1302 |
Tinsukia (TSK) | 484 |
New Bongaigaon Workshop (NBQS) & EWS/BNGS | 539 |
Dibrugarh Workshop (DBWS) | 276 |
योग्यता ( उम्र ) –
- उम्मीदवार की आयु 01/01/2020 को 15 – 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आयु में अतिरिक्त छूट भर्ती नियमों के अनुसार
योग्यता ( शैक्षिक ) –
- निम्नलिखित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल: मशीनिस्ट, वेल्डर, फिटर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, रेफ्रिजरेटर और एसी मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, लाइनमैन, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम रखरखाव, मेसन, बढ़ई, पेंटर, आदि।
वेतनमान –
फीस –
- General / OBC के उम्मीदवार के लिए – 100/-
- SC / ST / All Category Female के उम्मीदवार के लिए – 0/-
- डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें ।
महत्वपूर्ण तिथि –
- Online Registration करने के लिए : 16 अगस्त 2020
- Online Registration करने के लिए अंतिम तिथि : 15 सितंबर 2020
- Fee Submit करने के लिए अंतिम तिथि : 15 सितंबर 2020
- परीक्षा तिथि : अभी उपलब्ध नहीं
- एडमिट कार्ड के लिए तिथि : अभी उपलब्ध नहीं
- रिजल्ट के लिए तिथि: अभी उपलब्ध नहीं
NEFR रेलवे ट्रेड अपरेंटिस ऑनलाइन फॉर्म 2020 के लिए कैसे अप्लाई करें
- इस पद के लिए प्रकाशित NEFR रेलवे ट्रेड अपरेंटिस ऑनलाइन फॉर्म 2020 की नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें ।
- अपने सभी प्रमाणपत्र जैसे High School certificate, Driving Licence, Adhar card , Pan Card आदि जरुरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी तैयार रखें।
- 15 सितंबर 2020 के पहले फीस जमा करके उसकी डिटेल्स लिख कर रखें और फॉर्म के सभी कॉलम पढ़कर इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें।
- सब डिटेल एक बार फिर से चेक करें फिर फॉर्म सबमिट करें
महत्वपूर्ण लिंक –
- Online Apply करने के लिए – Click Here
- परीक्षा फीस देने के लिए – Click Here
- फॉर्म रीप्रिंट करने के लिए – Click Here
- Notification Download करने के लिए – Click Here
- आधिकारिक वेबसाइट का लिंक – https://nfr.indianrailways.gov.in/