Kendriya Vidyalaya KVS Class 1 Online Form 2020 अप्लाई करें
केन्द्रीय विद्यालय संगठन केवीएस के नाम से जाना जाता है। भारत के सभी केवीएस स्कूलों ने अपनी कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, अगर आप भी अपने बच्चों को केवीएस में कक्षा 1 में प्रवेश दिलाना चाहते हैं तो उसके लिए प्रवेश संबंधी पूर्ण दिशानिर्देशों को हम आज के पोस्ट में लाये जिसे पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन भरना चाहिए।
Kendriya Vidyalaya KVS Class 1 Online Form 2020 के बारे में विस्तार से
कोर्स का नाम – Kendriya Vidyalaya KVS Class 1
विभाग / संस्था का नाम – Kendriya Vidyalaya KVS
कोर्स | आयु सीमा |
Kendriya Vidyalaya KVS Class 1 | उम्मीदवारों की आयु सीमा 31/03/2020 तक 05 से 07 वर्ष होनी चाहिए |
Kendriya Vidyalaya KVS Class 2 and above | इसके लिए उमीदवार की उम्र के लिए आपको नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना होगा |
- General /OBC/EWS उम्मीदवार के लिए – 0/-
- SC / ST उम्मीदवार के लिए – 0/-
- KVS Nursery Admission के लिए 2020 केवल योग्य अभ्यर्थी ही ऑनलाइन ही फॉर्म भर सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा।
Kendriya Vidyalaya KVS Class 1 Online Form 2020 के लिए अप्लाई कैसे करें
- Step 1 – केवीएस नर्सरी एडमिशन 2020-2021 में आधार कार्ड अनिवार्य है।
- Step 2 – कक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले notification अवश्य पढ़ें।
- Step 3 – साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और अपना आवेदन स्कूल चुनें, अपने सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें ।
- Step 4 – उम्मीदवारों और माता-पिता के सभी आवश्यक दस्तावेज और फोटो अपलोड कर दें।
- Step 5 – ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार सभी डिटेल को चेक कर लें।
- Step 6 – ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लें और रिजल्ट की प्रतीक्षा करें।
महत्वपूर्ण तिथि –
- Online Apply करने के लिए : 20/07/2019
- Online Apply करने के लिए अंतिम तिथि : 07/08/2020
- (selected candidate list ) रिजल्ट के लिए तिथि: 11/08/2020
महत्वपूर्ण लिंक –
- Online Apply करने के लिए – Registration | Login
- Notification Download करने के लिए – Click Here
- आधिकारिक वेबसाइट का लिंक – https://kvsangathan.nic.in/
See Also – English Speaking Course Book Free Download PDF