Introduction Of C Language In Hindi
Introduction Of C Language
C एक जनरल पर्पस , प्रोसीज़रल , इम्पोर्टेन्ट कंप्यूटर लैंग्वेज है जिसको 1972 में डेनिस एम रिची द्वारा डेवेलप किया गया यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को डेवेलप करने के लिए | C सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है | आज कल इसका इस्तेमाल फिर भी काफी कम हो गया है पर हम जिस सॉफ्टवेर पर काम करते हैं उनमें से ज्यादातर C या Java में बने होते हैं |
आज कल भी C का इस्तेमाल बहुत होता है पर आज कल इसका इस्तेमाल कम्पाइलर डिजाईन के लिए ज्यादा होता है जो की अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के प्रोग्राम को कॉम्पयाइल करता है । जैसे कि PHP , Phython के कम्पाइलर
C लैंग्वेज कि में बनाए गए कुछ बेहतरीन सॉफ्टवेयर
- एडोब का पूरा पैकज ( adobe photoshop , adobe premier & ImageReady )
- Mozilla browser
- Google का कुछ भाग भी C और C++ में बनाया गया है ।
- MySql database
- Winamp Media Player