HTML Headings in Hindi
Learn About HTML Headings In Hindi
HTML में हैडिंग <h1> से <h6> तक के टैग से डिफाइन की जाती है
इसमें बहुत महत्वपूर्ण हैडिंग के लिए <h1> और सबसे कम महत्वपूर्ण हैडिंग के लिए <h6> इस्तेमाल होता है इसलिए <h1> से कंटेंट बहुत बड़ा होता है और <h6> से कंटेंट पैराग्राफ से थोड़ा ही बड़ा दिखता है
ब्राउज़र ऑटोमेटिकली हैडिंग के पहले और बाद में कुछ स्पेस या खाली स्थान add कर लेता है जिससे हैडिंग बाकि कंटेंट से अलग दिखती है
example
<h1>Heading 1</h1>
<h2>Heading 2</h2>
<h3>Heading 3</h3>
<h4>Heading 4</h4>
<h5>Heading 5</h5>
<h6>Heading 6</h6>
यहां ध्यान देने की बात ये भी है की सर्च इंजन जैसे की गूगल या बिंग हमारे वेब पेज के कंटेंट और और उसका स्ट्रक्चर स्टोर करने के लिए हमारे पेज की हैडिंग का इस्तेमाल करता है |
इसलिए किसी भी टेक्स्ट को हैडिंग नहीं बना देना चाहिए बल्कि उसी टेक्स्ट को हैडिंग बनाना चाहिए जो उस वेब पेज के बारे में बताता हो|
वैसे तो हैडिंग की default साइज और default color फिक्स है पर हम CSS या HTML attributes का इस्तेमाल करके उसे बदल सकते हैं जैसे
example
<h1 style=”font-size:60px;”>Heading 1</h1>
इस example में हम style HTML attribute का इस्तेमाल करके की फॉण्ट साइज बदल रहे हैं