HTML Elements in Hindi
Learn HTML Elements In Hindi
किसी टैग के स्टार्ट और एन्ड टैग और उसके बीच के कंटेंट को मिला कर HTML Element कहते हैं जैसे
<tagname> Text text </tagname>
<p> My Para </p>
<h1> Heading one </h1>
Nested HTML Elements
जब एक HTML Element के कंटेंट के अंदर दूसरा HTML Element होता है तो उसको Nested HTML Element कहते हैं जैसे
<body>
<h1>My First Heading</h1>
<p>My first paragraph.</p>
</body>
इसमें एक Element <body> है जबकि उसके अंदर दूसरा Element <p> या <h1> है
अन्य विशेषताएं
नीचे की ये दोनों एकदम सामान आउटपुट देतीं हैं
<p>This is a paragraph
<p>This is a paragraph </p>
क्योंकि बहुत सारे ब्राउज़र में टैग बंद करने की आवश्यकता नहीं होती मतलब अगर आप एंडिंग टैग भूल भी जाएं तो भी आउटपुट में कोई गड़बड़ नहीं होती है पर अच्छी प्रैक्टिस के लिए एंडिंग टैग भूलना नहीं चाहिए |
Empty HTML Elements
इन Empty HTML Element में क्लोज टैग की कोई आवश्यकता नहीं होती और दोनों टैग के बीच में कंटेंट भी नहीं होता है और ज्यादातर ओपनिंग टैग में ही / लगा कर क्लोजिंग टैग बना देते हैं जैसे <hr /> और <br />
Use Lowercase Tags
वैसे तो HTML Elements में कैपिटल में टैग लिखें या स्माल में लिखें कोई फर्क नहीं पड़ता यानी में कोई फर्क नहीं है
HTML 5 में भी HTML में टैग lower case में लिखने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है पर World Wide Web Consortium (W3C) में lower case में टैग लिखने को recommends किया गया है |