HTML Attributes
Learn HTML Attributes In Hindi
HTML Attributes , HTML Elements के बारे एक्स्ट्रा सूचना देते हैं जैसे उसकी साइज , कलर आदि |
HTML Attributes
- एक HTML Element के एक से ज्यादा attributes हो सकते हैं |
- Attributes किसी HTML Element के बारे में अतिरिक्त सूचना प्रदान करते हैं |
- Attributes हमेशा स्टार्ट या ओपन टैग में ही इस्तेमाल किये जाते हैं |
- Attributes हमेशा नेम/वैल्यू के जोड़े में इस्तेमाल किये जाते हैं जैसे width=”150″
- Attribute में वैल्यू को कोट्स ” ” या ‘ ‘ में लिखते हैं
<a> HTML Element के Attribute
example <a href=”www.google.com” target=”_blank”> Google </a>
- HTML में लिंक डिफाइन करने के लिए <a> टैग का यूज़ करते हैं इसमें href attribute में destination URL define करते हैं और target attribute में डिफाइन करते हैं की लिंक पर क्लिक होने पर URL वहीं दिखाई देगा या नयी विंडो में |
<img> HTML Element के Attribute
example <img src=”puppy.jpg” alt=”puppy” width=”200″ height=”200″>
- Attribute src इस img टैग के लिए फाइल का नाम और उसका पाथ बता है
- Attribute alt इस img टैग के लिए एक alternate text की व्यवस्था करता है जिससे जब इमेज न दिखे तब वो text दिखे
- Attribute width और height इस image टैग के लिए width और height बताते हैं |
The style Attribute
example <p style=”color:red” title=”i am tooltip of para”>my red paragraph</p>
style attribute से हम कलर , साइज और फॉण्ट टाइप आदि सेट कर सकते हैं
इस title attribute से हम <p> में टूलटिप add कर देते हैं फिर जैसे ही कोई माउस उस पैराग्राफ के ऊपर ले जाता है तो ये टूलटिप शो होने लगता है
The lang Attribute
<html lang=”en-US”>
इस lang attribute हम डॉक्यूमेंट की लैंग्वेज बताते हैं जो की और अन्य एप्लीकेशन और सर्च इंजन के लिए उपयोगी सूचना है