GK Questions on current affairs in Hindi

0 61

हेलो दोस्तों , gk questions on current affairs ये है वो पोस्ट जो आज हम आपके लिए लाये हैं। इस पोस्ट में आपके लिए ढेर सारे gk question in hindi हैं आप चाहे जिस भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हो ये current affairs quiz questions आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होने वाले हैं।

 

आईपीएल-12 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 53 गेंदों पर 85 रन बनाने वाले सनराइज़र्स हैदराबाद के ओपनर डेविड वॉर्नर आईपीएल में सर्वाधिक 37 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए.
21 मार्च को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस मनाया गया। इस वर्ष इसकी थीम Mitigating and countering rising nationalist populism and extreme supremacist ideologies निर्धारित की गई है.
जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता गोयल ने बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. नरेश गोयल ने कंपनी के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया है.
रमबीर सिंह, भारतीय नौसेना के पूर्वी नौसेना कमान के वर्तमान फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं, जिसका इन्होंने 31 अक्टूबर 2017 को पदभार ग्रहण किया था.
प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार हाकू शाह का 21 मार्च 2019 को अहमदाबाद (गुजरात) में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. हाकू शाह जनजातीय व लोक कला के विषयों पर आधारित अपनी चित्रकारी के लिए जाने जाते थे.
शंघाई सहयोग संगठन के देशों का आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभ्यास सैरी-अर्का एंटी टेरर इस वर्ष कज़ाखस्तान में होने जा रहा है. भारत और पकिस्तान भी इस संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभ्यास में हिस्सा लेंगे. इस अभ्यास की घोषणा क्षेत्रीय आतंकवाद-निरोधी ढाँचे की उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित हुई 34वीं बैठक में की गई.
बॉलीवुड फिल्मों के लिए दिए जाने वाले सबसे प्रसिद्ध पुरस्कार फिल्मफेयर अवार्ड्स 2019 हाल ही में मुंबई में प्रदान किये गये. यह पुरस्कार 20 से अधिक श्रेणियों में दिए गये हैं. इस वर्ष फिल्म ‘राज़ी’ के लिए आलिया भट्ट ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता  रणबीर कपूर ने ‘संजू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त किया.
हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सरकार बनने पर न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत देश के बीस प्रतिशत परिवारों को 72 हज़ार रुपये प्रतिवर्ष दिए जाने का वादा किया गया. राहुल गांधी ने कहा है कि यदि कांग्रेस सरकार आई तो 25 करोड़ लोगों को इस योजना के तहत का लाभ दिया जाएगा.

 

भारत की सबसे गहरी शाफ़्ट गुफा ‘Krem Um Ladaw’ मेघालय में खोजी गई
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स ज़िले के मासिनराम क्षेत्र में देश की सबसे गहरी शाफ्ट गुफा ‘क्रेम उम लाडॉ’ की खोज की गई है. यह खोज विश्व की सबसे गहरी बलुआ पत्थर गुफा क्रेम पुरी (Krem Puri) की खोज के लगभग एक वर्ष बाद की गई है.
मेघालय एडवेंचर एसोसिएशन (एमएए) के खोजकर्ताओं का एक दल ‘Caving in the Abode of the Clouds Expedition’ नामक अभियान के 28वें संस्करण में इस स्थान पर पहुंचा था. इस दौरान उन्हें क्रेम उम लाडॉ (Krem Um Ladaw) नामक देश की इस सबसे गहरी शाफ्ट गुफा का पता चला है.क्रेम उम लाडॉ (Krem Um Ladaw) की खोज
 क्रेम उम लाडॉ के प्रवेश मार्ग पर 105 मीटर गहरा शाफ्ट पाया गया है.
इस गुफा को खोजने वाले दल में 30 खोजकर्ता शामिल थे जिसमें इंग्लैंड, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, स्विट्ज़रलैंड, सर्बिया और मेघालय एडवेंचर एसोसिएशन (एमएए) के सदस्य शामिल थे.
 इस दौरान 8 नई गुफाओं की खोज की गई. इसमें क्रेम शेरिएह को पहले 2000 मीटर तक खोजा गया था लेकिन बाद में इसे 9844 मीटर तक खोजा गया है.
इसके अलावा रेतदुंग खुर (3724 मीटर) तथा तुई खुर लुत (2185 मीटर) को भी खोजा गया है.
क्रेम पुरी की गुफा के बारे में जानकारी
यह गुफा 24,583 मीटर लंबी है. इसे विश्व में सबसे लंबी बलुआ पत्थर की गुफा के रूप में जाना जाता है.
यह भूमिगत गुफा, ईदो जूलिया, वेनेजुएला की विश्व रिकॉर्ड धारक ‘क्यूवा डेल समन’ नामक गुफा से 6,000 मीटर से अधिक लंबी है.
 गुफा में डायनासोर के जीवाश्म भी पाए गये हैं, जो 66-76 मिलियन वर्ष पहले के माने जाते हैं.
इस गुफा की खोज पहली बार वर्ष 2018 में की गई थी.
इस गुफा की खोज करने वाली संस्था मेघालय एडवेंचर एसोशिएसन ने इस गुफा का नाम क्रेम पुरी दिया है.
अमेरिका के सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर ‘ऑरोरा’ की घोषणा
हाल ही में अमेरिका द्वारा अब तक के इतिहास में सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर को बनाने का निर्णय लिया गया है. इस सुपर कंप्यूटर को ऑरोरा (Aurora) नाम दिया गया है. इस सुपरकंप्यूटर को बनाने के लिए इंटेल, यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ एनर्जी तथा क्रे (CRAY) द्वारा समझौता किया गया है.सभी संस्थाएं मिलकर वर्ष 2021 तक ऑरोरा को डिलीवर करने का प्रयास करेंगी. ऑरोरा सुपर कंप्यूटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा साधारण एचपीसी वर्कलोड को हैंडल करने में सक्षम होगा.
ऑरोरा की प्रमुख विशेषताएं ( facts of Aurora )
ऑरोरा सुपर कंप्यूटर को शिकागो के बाहर लेमोंट, इलिनॉय (Lemont, Illinois) स्थित आरगॉन नेशनल लेबोरेटरी में स्थापित किया जायेगा.
यह विश्व का पहला सुपर कंप्यूटर होगा जो एक्ज़ास्केल अर्थात् प्रति सेकंड एक बिलियन बिलियन गणनाएँ करने में सक्षम होगा.
ऑरोरा की गति अब तक बनाए गए सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर से सात गुनी, जबकि 2008 में बनाए गए पेटास्केल से 1,000 गुना अधिक होगी.
 इस सुपर कंप्यूटर को शोधकर्त्ताओं को दवा, जलवायु परिवर्तन, दहन इंजनों की आंतरिक कार्यप्रणाली और सौर पैनल जैसे विषयों के बारे में अधिक सटीक समझ विकसित करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से किया गया है.
इस सुपर कंप्यूटर को संयुक्त राज्य अमेरिका की ओक रिज नेशनल लेबोरेटरी हेतु बनाया गया है.
आईबीएम का OLCF-4 विश्व का सबसे तेज़ सुपरकंप्यूटर है. इसकी गति 143.5 पेटाफ्लॉप्स है.

भारत में सुपरकंप्यूटर

भारत के पहले सुपरकंप्यूटर PARAM 8000 को 1991 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान में सबसे तेज़ सुपरकंप्यूटर लगाया गया है जिसे प्रत्यूष कहा जाता है. इसकी गति 4.0 पेटाफ्लॉप्स है. नेशनल सेंटर फॉर मीडियम-रेंज वेदर फोरकास्टिंग में मिहिर नामक सुपरकंप्यूटर लगाया गया है, जिसकी गति 2.8 पेटाफ्लॉप्स है.

सुपर कंप्यूटर की गति के मानक

सुपर कंप्यूटर जिस मानक के हिसाब से गणनाएं करते हैं उन्हें टेराफ्लॉप्स, पेटाफ्लॉप्स और एक्ज़ाफ्लॉप्स के नाम से जाना जाता है. टेराफ्लॉप्स कंप्यूटिंग स्पीड की इकाई है जिसमें एक मिलियन (10 ^ 12) फ्लोटिंग-पॉइंट ऑपरेशंस प्रति सेकंड (FLOPS) होते हैं. इसके बाद पेटाफ्लॉप्स आता है. यह कंप्यूटिंग स्पीड की इकाई है जिसमें एक हज़ार मिलियन (10 ^ 15) फ्लोटिंग-पॉइंट ऑपरेशंस प्रति सेकंड होते हैं. तीसरे स्थान पर एक्ज़ाफ्लॉप्स होता है जिसमें एक बिलियन (10 ^ 18) फ्लोटिंग-पॉइंट ऑपरेशंस प्रति सेकंड होते हैं.

ज़िम्बाब्वे में हाल ही में इस नाम से आये चक्रवात से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है – इडाई
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 2019 के ग्लोबल कॉस्ट आफ लिविंग सर्वेक्षण के मुताबिक यह शहर रहने के लिहाज से विश्व में सबसे महंगा है – पेरिस
जीएसटी परिषद की 34वीं बैठक में किफायती मकानों पर इतने प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने का अनुमोदन किया गया है – 1 प्रतिशत
इन्हें हाल ही में देश का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया है – पिनाकी चंद्र घोष
यूनेस्को द्वारा विश्व में पानी की स्थिति के बारे में जारी की गई वर्ल्ड वॉटर डेवलपमेंट रिपोर्ट का शीर्षक है – Leaving No One Behind
भारत और जिस देश के बीच 26 मार्च से 8 अप्रैल के बीच मित्र शक्ति नामक युद्ध अभ्यास का आयोजन किया जायेगा- श्रीलंका
हाल ही में जिस बैंक ने योनो कैश लांच किया है- भारतीय स्टेट बैंक
बिहार के 21 शहरों में ई-किसान भवन बनाने के लिए योजना एवं विकास विभाग ने जितने करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं-10 करोड़ रुपये
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर के इरफान रमज़ान शेख को 19 मार्च 2019 को जिस पुरस्कार से सम्मानित किया- शौर्य चक्र
वह देश जिसके राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव ने 19 मार्च 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया- कज़ाख़िस्तान

 

भारत ने जिस देश में जारी स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स में 19 मार्च 2019 तक कुल 233 पदक जीत लिए जिनमें 60 स्वर्ण, 83 रजत और 90 कांस्य पदक शामिल हैं- संयुक्त अरब अमीरात
टी-सीरीज़ अपने जिस प्रतिद्वंद्वी को पछाड़कर सर्वाधिक सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल बन गया है- प्यूडिपाई
वह बैंक जिसके करीब 2 अरब डालर कर्ज की धोखाधड़ी मामले में मुख्य अभियुक्त नीरव मोदी को ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया है- पंजाब नेशनल बैंक
भारतीय मूल के जिस सांसद ने ‘न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी’ की ओर से कनाडाई संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में पहले अश्वेत नेता के रूप में पदार्पण किया जिसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया- जगमीत सिंह
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने मार्च 2019 में जिस राज्य के मुख्य सचिव को राज्य के शैक्षिक पाठ्यक्रम में पर्यावरण विषय को शामिल करने का निर्देश दिया है-बिहार
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की ‘विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2019’ के मुताबिक, भारत खुशहाल देशों की सूची में पिछले साल के मुकाबले 7 स्थान नीचे गिरकर जितने पायदान पर पहुंच गया है-140वें

 

वह देश जिसके ऊर्जा विभाग ने बताया कि देश का पहला ‘एक्सास्केल सुपरकंप्यूटर’ 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा जो प्रति सेकेंड अरबों गणनाएं करने में सक्षम होगा- अमेरिका
भारतीय नौसेना के अनुसार, 1971 के जिस युद्ध के समय भारतीय पनडुब्बी के दिग्गज कमांडर रहे कैप्टन मोहन नारायण राव सामंत का दिल का दौरा पड़ने से 20 मार्च 2019 को निधन हो गया- बांग्लादेश युद्ध
युद्धग्रस्त जिस देश में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव टाल दिया गया है और अब यह 28 सितंबर को होगा- अफगानिस्तान
जिस देश की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने क्राइस्टचर्च में मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में असॉल्ट राइफलों और सेमी-ऑटोमैटिक बंदूकों की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध की घोषणा की- न्यूज़ीलैंड
भारतीय सेना ने 18 मार्च 2019 को महाराष्ट्र के औंध में जितने अफ्रीकी देशों के साथ 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास की शुरुआत की-17

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी की विवाद समाधान समिति में मुकदमा हारने के बाद जिस बोर्ड को मुआवजे के रूप में 16 लाख डॉलर की राशि दी है- भारतीय क्रिकेट बोर्ड
अमेरिका ने द्विपक्षीय असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने के लिये भारत में जितने परमाणु संयंत्र बनाने के लिए सहमति व्यक्त की है- छह
आरबीआई ने जिस बैंक को निजी क्षेत्र के बंधन बैंक में सिर्फ 9.9% हिस्सेदारी रखने की मंज़ूरी दी है- एचडीएफसी बैंक
हाल ही में राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जिस प्रदूषण के समाधान हेतु एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है- ध्वनि प्रदूषण
इन्होने हाल ही में अनिल अंबानी को 550 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की – मुकेश अंबानी
ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा इस नाम से भारत में ऊर्जा दक्षता में तेजी लाने के लिए एक राष्ट्रीय रणनीति दस्तावेज विकसित किया है – UNNATEE
इन्होने हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है – प्रमोद सावंत
ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म मर्सर द्वारा जारी एक सूची में, भारत के इतने शहरों को रहने योग्य गुणवत्ता में निकृष्ट माना गया है – सात

 

जस्टिस डी.के. जैन को हाल ही में बीसीसीआई का नैतिकता अधिकारी बनाया गया है. नैतिकता अधिकारी का कार्य खिलाड़ी, कोच तथा अधिकारियों के टकराव के मामलों की छानबीन करना है
हिमाचल प्रदेश का एक गाँव “ताशीगंग” विश्व का सबसे ऊँचा पोलिंग स्टेशन है, यह पोलिंग स्टेशन हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीती जिले में स्थित है. यह पोलिंग स्टेशन समुद्र तल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है
टाटा मोटर्स ने पिछले साल दुनिया में 10 लाख से अधिक गाड़ियां बेचकर भारत की ऐसी पहली कंपनी बनने का रेकॉर्ड बनाया. कंपनी की ग्लोबल रैंकिंग भी सुधरी है और अब वह दुनिया की 16वीं सबसे बड़ी लाइट वीइकल मेकर (छोटी गाड़ियां बनाने वाली) है.
यूरोपीय संघ के देशों और यूरोपीय संसद ने समुद्र तटों पर प्रदूषण को कम करने के लिये एक बार इस्तेमाल की जा सकने वाली प्लास्टिक की चीजों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. यूरोपीय संघ द्वारा 2021 में नए नियम लागू किये जायेंगे.
अंतरराष्ट्रीय मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट ‘State of the Climate’ के अनुसार बढ़े हुए तापमान के कारण यूरोप, जापान और अमेरिका में पिछले एक वर्ष में लगभग 1600 लोगों की मौत हुई है.
भ्रष्टाचार निरोधी संस्था लोकपाल के नवनियुक्त सभी आठ सदस्यों ने 27 मार्च 2019 को शपथ ली. लोकपाल अध्यक्ष न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष ने इन्हें शपथ दिलाई.
केंद्र सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में विजया बैंक और देना बैंक के विलय से पहले उसमें (बीओबी) 5,042 करोड़ रुपए की पूंजी डालने का फैसला किया है.
इज़राइली खोजकर्ताओं ने मृत सागर के नजदीक दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोज निकाली है. इज़राइल के माउंट सोडोम में पाई गई इस गुफा की लंबाई 10 किलोमीटर से ज्यादा है.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उपमुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर को 27 मार्च 2019 को कैबिनेट से हटा दिया. धवलीकर एमजीपी के एकमात्र विधायक थे, जो पार्टी से अलग नहीं हुए थे

देश में संक्रामक रोग एड्स की रोकथाम में मिली सफलता को देखते हुए एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को 2020 तक जारी रखने तथा इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 6434 करोड़ रुपये मंजूर करने का निर्णय लिया गया है.

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी द्वारा हाल ही में ‘युवाश्री अर्पण’ योजना की घोषणा की गई. इस योजना के तहत राज्य के 50 हजार युवाओं को सरकार की ओर से निजी उद्यम शुरू करने के लिए एक-एक लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने जम्मू-कश्मीर में मेसर्स चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कीरू पनबिजली परियोजना (624 मेगावाट) के निर्माण के लिए निवेश करने को मंजूरी दे दी है.
जापानी आर्किटेक्ट अराता इसोजाकी को प्रतिष्ठित प्रित्जकर पुरस्कार-2019 के लिए चयनित किया गया है. वे इस पुरस्कार को जीतने वाले 46वें व्यक्ति तथा आठवें जापानी आर्किटेक्ट हैं.
भारत ने 10 साल की अवधि के लिए भारतीय नौसेना के लिए परमाणु क्षमता से संपन्न हमलावर पनडुब्बी पट्टे पर लेने के लिए रूस के साथ तीन अरब डॉलर का समझौता किया है.
 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का सदस्य नियुक्त किया है. इन मंदिरों का प्रबंधन और प्रशासन यह समिति ही संभालती है.
 मिज़ोरम के राज्यपाल के. राजशेखरन ने अपने 9 महीने के कार्यकाल के बाद 08 मार्च 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. फिलहाल, असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी के पास मिज़ोरम का अतिरिक्त कार्यभार होगा.
वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) और पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी ऐक्ट के तहत ना आने वाले कर्मचारियों की 20 लाख रुपये तक की ग्रैच्युटी टैक्स फ्री कर दी है. इससे पहले मार्च 2018 में ग्रैच्युटी राशि 10 लाख रुपये से

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.