General Knowledge:List Of Largest Dams Of India In Hindi

0 170

General Knowledge (GK) Questions List Of Largest Dams Of India In Hindi

हेलो दोस्तों , आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के सबसे ऊँचे बाँध के बारे में जैसे वो बाँध किस राज्य में स्थित  है और किस नदी पर है |  आशा करता हूँ की आपको बाँध के फायदे के बारे में तो जानकारी जरुर होगी, जो की पानी का प्रबंध करने में काम आता है।

तो आइये जानते है India’s largest दम किस state में है | आपको ये लिस्ट PDF में भी मिल सकती है बस नीचे List Of Largest Dams Of India In Hindi के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिए |

उत्तराखंड में भारत का सबसे ऊंचा और विशाल टिहरी बांध है। टिहरी बांध एशिया का दूसरा सबसे ऊँचा बांध और दुनिया में आठवाँ सबसे ऊँचा बांध है। यह बांध 857 फीट (260.5 मीटर) ऊंचाई का है, जबकि इसकी लंबाई 575 मीटर है। इससे 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।

सरदार सरोवर बांध भारत का सबसे बड़ा और दूनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है।

गुजरात में वडोदरा जिले के दभोई में स्थित सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई 138.68 मीटर और लंबाई 1210 मीटर है। दुनिया के सबसे लंबे बांधों में से

एक हीराकुंड बांध ओडिशा के संबलपुर में है

महानदी पर बने इस बांध की लंबाई 26 किलोमीटर है, जो देश का सबसे लंबा और दुनिया के लंबे बांधों में से एक है।

1956 में बने इस बांध से सिंचाई की जरूरतों को काफी बेहतर तरीके से पूरा किया जाता रहा है।

S.No.

बांध का नाम

किस नदी पर बना हुआ है

किस राज्य में स्थित है

1 तुंगभद्रा बांध तुंगभद्रा नदी कर्नाटका
2 मेट्टूर  बांध कावेरी तमिलनाडु
3 कृष्णराज सागर बांध कावेरी कर्नाटका
4 मैथों बांध बरकार झारखण्ड
5 सरदार सरोवर बांध नर्मदा नदी वडोदरा,गुजरात
6 टेहरी बांध भागीरथी नदी प्रतापनगर, उत्तराखंड
7 लखवार बांध लखवार बांध लखवार बांध
8 इडुक्की (एब)/इडुक्की आर्च बांध पेरियार नदी तोडुपुलै, केरल
9 भाखडा बांध सतलुज नदी बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश
10 पकाल दुल बांध मरुसूदर नदी किश्तवाड़, जम्मू कश्मीर

इन्हे भी पढ़ें :

Objective Questions And Answers On Gandhiji

Top 30 Interesting Facts About The Fifa World Cup फीफा वर्ल्डकप के रोचक तथ्य

11 सरदार सरोवर गुजरात बांध नर्मदा नदी राजपीपल, गुजरात
12 श्रीसैलम बांध कृष्णा नदी नन्दीकोटकुर, आंध्र प्रदेश
13 रंजीत सागर बांध रवि नदी पठानकोट, पंजाब
14 बगलिहार बांध चेनाब नदी जम्मू  कश्मीर
15 चेमेराई बांध रवि नदी भटियात, हिमाचल प्रदेश
16 चेरुठोणी बांध चेरुठोणी नदी तोडुपुलै, केरला
17 पांग बांध बीस नदी गोपीपुर, हिमाचल प्रदेश
18 जमरनी बांध गोला नदी नैनीताल, उत्तराखंड
19 सुबनसिरी लोअर बांध सुबनसिरी नदी सुबनसिरी, अरुणाचल प्रदेश
20 रामगंगा बांध रामगंगा नदी लैंसडौन, उत्तराखंड

इन्हे भी पढ़ें :

First Time In India {General , Sports , Films & Literature}

Important Objective Question For Exams

21 नागार्जुन सागर बांध कृष्णा नदी गुरुजला, आंध्र प्रदेश
22 कक्की (एब) बांध कक्की (एब) बांध कक्की (एब) बांध
23 नगी बांध नगी नदी नगी नदी
24 सलाल (रॉकफिल एंड कंक्रीट) बांध चेनाब नदी गुलाब गढ़, जम्मू कश्मीर
25 लख्या बांध लख्या होल नदी मुदिगेरे, कर्नाटक
26 शोलयर बांध शोलयर नदी पोलाची, तमिलनाडु
27 कोयना बांध कोयना नदी पतन, महाराष्ट्र
28 इदमलयर (एब) बांध इदमलयर नदी इदमलयर नदी
29 सुपा बांध काली नदी सुपा, कर्नाटक
30 कर्जन बांध कर्जन नदी राजपीपला, गुजरात

इन्हे भी पढ़ें :

Indian And International Organisations And Their Headquarters

Largest In World | Largest In India | Handy GK Notes

31 उकाई तापी गुजरात
32 इंदिरा  सागर नर्मदा मध्य प्रदेश
33 हीराकुड महानदी उड़ीसा
35 चेरउठोनी चेरउठोनी केरला
36 लखवार यमुना उत्तराखंड
37 कोटेश्वर भागीरथी उत्तराखंड
38 गाँधी  सागर चम्बल मध्य  प्रदेश
39 ओम्कारेश्वर नर्मदा मध्य  प्रदेश
40 मुल्लापेरियार पेरियार केरला

इन्हे भी पढ़ें :

An Introduction Of India | भारत-एक परिचय

Important Committees and Commissions in India

41 नागार्जुन सागर कृष्णा तेलंगना /आंध्र प्रदेश
42 सलाल चेनाब जम्मू कश्मीर
43 रिहन्द रिहन्द उत्तर प्रदेश
44 उरी झेलम जम्मू कश्मीर
45 जवाहर सागर चम्बल राजस्थान
46 राणा प्रताप सागर चम्बल राजस्थान
47 समसीला पेन्नार आंध्र प्रदेश
48 निज़ाम  सागर मंजीरा आंध्र प्रदेश
49 सिंगुर मंजीरा आंध्र प्रदेश
50 रामागुंडम गोदावरी आंध्र प्रदेश
51 नागी नागी बिहार

हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं।

फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings

फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects

व्हाट्सप्प ग्रुप –https://chat.whatsapp.com/3vXS5givy0jJWoj4HM3qZc

टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects

To Download List Of Largest Dams Of India In Hindi pdf – Click Here

For any query or suggestions, or if you have any specific requirement of any kind of educational content you can use our comment section given below and tell us. As your feedback is very important and useful for us.

Notes And Projects.com आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.