{**General Knowledge**} amazing facts about the human body in Hindi

0 279

हेलो दोस्तों, आज हम notes and projects पर आपके लिए हिंदी में amazing facts about the human body लाये है जो कि रोचक होने के साथ साथ ज्ञानवर्धक भी है। अक्सर देखा गया है कि सामान्य ज्ञान के प्रश्नो में how many bones are there in human body, organs of human body, how many cells in human body, number of muscles in human body  आदि gk facts पर आधारित प्रश्न भी होते है इसलिए इस तरह के प्रश्नो को पढ़ने के लिए ही हम आज की ये पोस्ट लाये हैं

इस amazing facts about the human body कि हम जानबूझ कर कोई  PDF नहीं दे रहे हैं जिससे या तो आप पूरा पढ़े या फिर अपनी कॉपी में लिख लें जिससे कम से कम आप एक बार तो इसको  पूरा पढ़ेंगे | दोस्तों इस तरह के amazing facts याद करने के लिए उनको 24 घंटे में कम से कम एक बार दोहरा लिया जाये और एक हफ्ते में चार बार पढ़ लें तो फिर ये facts काफी लम्बे समय तक याद रहते हैं।

 

  • सर्वदाता रक्त समूह है : → O
  • सर्वग्राही रक्त समूह है : → AB
  • आर० एच० फैक्टर सबंधित है : → रक्त से
  • RH फैक्टर के खोजकर्ता : → लैंड स्टीनर एवं विनर
  • रक्त को शुद्ध करता है : → वॄक्क (kidney)
  • वॄक्क का भार होता है : → 150 ग्राम
  • रक्त एक विलयन है : → क्षारीय
  • रक्त का pH मान होता है : → 7.4
  • ह्र्दय की धडकन का नियंत्रक है : → पेसमेकर
  • शरीर से ह्रदय की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → शिरा
  • ह्रदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → धमनी
  • किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँखों के रेटिना में बनता है।

 

  • नेत्रदान में आँख के कार्निया को दान किया जाता है।
  • त्वचा का कैंसर सूर्य की पराबैंगनी किरणों से होता है।
  • किडनी में, बोमन कैप्सूल पाया जाता है।
  • सिरोसिस बीमारी लिवर को प्रभावित करता है।
  • एलब्युमिन रक्त प्रोटीन के बीच प्लाज्मा में पानी की मात्रा को नियंत्रित करता है।
  • एपिनेफ्रीन हार्मोन हृदय की समस्याओं के इलाज के लिए एक दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
  • एक 2 साल की उम्र में बच्चे के आहार में अधिक प्रोटीन शामिल करना चाहिए।
  • पचा हुआ भोजन ज्यादातर छोटी आंत के माध्यम से अवशोषित होता है।
  • कैल्शियम और फास्फोरस हड्डियों में सबसे व्यापक रूप में मिलने वाला खनिज हैं।
  • हमारे शरीर में अग्न्याशय पाचन तंत्र का एक हिस्सा है ।
  • रक्ताल्पता आमतौर पर शर्करा के कारण होता है।
  • रक्त में लौह तत्व पाया जाता है।
  • टायफायड से आंत प्रभावित होता है।
  • जराविक-7 है : → कृत्रिम ह्रदय

 

  • शरीर में आक्सीजन का परिवहन : → रक्त द्वारा
  • सबसे छोटी अस्थि ( smallest bone in human body)  : → स्टेपिज़ (मध्य कर्ण में)
  • सबसे बड़ी अस्थि : → फिमर (जंघा में)
  • सबसे लम्बी पेशी : → सर्टोरियास
  • सबसे बड़ी ग्रंथि : → यकृत
  • सर्वाधिक पुनरुदभवन की क्षमता : → यकृत में
  • सबसे कम पुनरुदभवन की क्षमता : → मस्तिष्क में
  • शरीर का सबसे कठोर भाग : → दांत का इनेमल
  • सबसे बड़ी लार ग्रंथि : → पैरोटिड ग्रंथि
  • सबसे छोटी WBC : → लिम्फोसाइट
  • सबसे बड़ी WBC : → मोनोसाइट
  • सबसे बड़ी शिरा : → एन्फिरियर
  • RBCs का जीवन काल : → 120 दिन
  • रुधिर का थक्का बनाने का समय : → 2-5 दिन
  • अनुवांशिकी के पिता ग्रेगर जॅान मेंडल को कहा जाता है।
  • हरगोविंद खुराना को नोबेल पुरस्कार जीन DNA से संबंधित खोज के लिए मिला था।

 

  • राइबोसोम ( Ribosome ) को प्रोटीन की फैक्ट्री कहा जाता है।
  • मानव शरीर में गुणसूत्रो की संख्या 46 ( 23 जोड़ा ) होती है।
  • चेचक का टीका की खोज एडवर्ड जैनर ने की थी।
  • स्वस्थ मनुष्य के शरीर के रक्त का पी. एच. मान 7.4 होता है।
  • लाल रक्त कणिकांए RBC का निर्माण अस्थिमज्जा में होता है।
  • कोशिका की खोज अंग्रेज वैज्ञानिक राबर्ट हुक ने की थी।
  • नवजात बच्चों के शरीर में 300 हड्डियां होती है।
  • मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी को ‘फीमर’ कहते है ( जांघ की हड्डी )।
  • मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी हड्डी ‘स्टेप्स’ है जो कान में होती है।
  • मनुष्य की छाती में दोनों तरफ 12 -12 पसलियां होती है।
  • RBC लाल रक्त कण की कब्रगाह यकृत और प्लीहा को कहा जाता है।
  • रक्त का थक्का बनाने में विटामिन के k सहायक होता है।
  • रक्त समूह ( Blood Group ) एवं आर एच तत्व ( RH Factor ) की खोज कार्ल लैंडस्टीनर ने की थी।
  • AB रक्त समूह में एण्टीबॅाडी नहीं पाई जाती है, इसलिए यह सर्वग्रहता कहलाता है
  • O रक्त समूह में एणटीजन नहीं होता है यह सर्वदाता कहलाता है।
  • मनुष्य के हृदय का भार लगभग 300 ग्राम होता है।
  • स्वस्थ मनुष्य का हृदय एक मिनट में 72 बार धड़कता है।
  • स्वस्थ मनुष्य रक्त दाब 120/80 mmhg ( Systolic / diastolic ) होता है।

 

  • यूरोक्रोम की उपस्थिति के कारण मूत्र का रंग हल्का पीला होता हैं।
  • एलीसा प्रणाली ( ELISA Test ) से एड्स बीमारी के HIV वायरस का पता लगाया जाता है।
  • टिटनेस से शरीर का तंत्रिका तंत्र प्रवाहित होता है।
  • स्वस्थ मनुष्य के शरीर में रक्त का औसत 5 – 6 लीटर होता है।
  • मनुष्य के रक्त का शुद्धिकरण किडनी में होता है।
  • मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि पिट्यूटरी मस्तिष्क में होती है।
  • मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत होती है।
  • इन्सुलिन की खोज बैटिंग एवं वेस्ट ने की थी।
  • इंफिरीयर वेनाकेवा – सबसे बडी धमनी
  • सबसे लम्बी तंत्रिका – सिएटिक
  • सबसे पतली एवं छोटी तंत्रिका – ट्रोक्लियर
  • सबसे बडी तंत्रिका – ट्राइजिमिनल
  • सबसे बड़ी कोशिका – तंत्रिका कोशिका
  • सबसे बडी अंत: स्त्रावी ग्रंथि – थॉयराइड
  • आकस्मिक ग्रंथि – एड्रिनल

 

  • सबसे छोटी अंत: स्त्रावी ग्रंथि – पिट्यूटरी ग्रंथि
  • गर्भावस्था की अवधि – 266-270 दिन
  • अस्थियों की कुल संख्या ( how many bones are there in human body) – 206
  • सबसे छोटी अस्थि – स्टेपिज (म्ध्य कर्ण में )
  • सबसे लम्बी अस्थि – फीमर (जंघा में )
  • कसेरूकाओं की कुल संख्या – 33
  • मांसपेशियों की कुल संख्या – 639
  • सबसे लम्बी पेशी – सारटोरिस
  • छोटी आंत्र की लम्बाई – 6.25 मीटर
  • सबसे बड़ी ग्रंथि – यकृत
  • शरीर का सबसे कठोर भाग – दाँत का इनेमल
  • सबसे बड़ी लार ग्रंथि – पैरोटिड ग्रंथि
  • शरीर का सामान्य तापमान – 98.4 फ (37 c)
  • शरीर में रूधिर की मात्रा – 5.5 लीटर
  • हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा (पुरूष) – 13-16 g/dl
  • हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा (महिला में) – 11.5-14 g/dl
  • WBCs की कुल मात्रा – 5000-10000/cu mm.
  • सबसे छोटी WBC – लिम्फ्रोसाइट
  • सबसे बड़ी WBC – मोनोसाइड़

 

हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं:

फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings

फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects

व्हाट्सप्प ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/HMORUGd0OX1JUiK8pH5Bsv

टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects

ट्विटर पर फॉलो करें – https://twitter.com/notes_projects

Note: दोस्तों हमारी टीम पूरा प्रयास कर रही है की आप सभी परीक्षार्थियों को ये सारी महत्वपूर्ण पुस्तकें बहुत ही जल्द हिंदी में दे सकें।

इन्हें अवस्य देखें:

  1. Rakesh Yadav Reasoning PDF

  2. **तर्कशक्ति** Kiran Reasoning Book – Verbal and Non Verbal PDF Download

  3. Kiran SSC Reasoning Book PDF in Hindi

  4. Quick maths tricks for competitive exams pdf in hindi {मैथ्स ट्रिक्स हिंदी में}

  5. 1300+ Important Maths Formulas For SSC and Railway Exam PDF Download

  6. Mathematics books pdf free download by Paramount

  7. Ankganit book

  8. Tricky Math In Hindi Book PDF

  9. RS Agarwal Quantitative Aptitude PDF Free Download

  10. Download current affairs jagaran josh hindi november 2018 Pdf

  11. Current affairs 2018 pdf download by ghatna chakra

  12. Current Affairs Hindi – list of current affairs topics

  13. Current affairs pdf download in hindi Yearly {Speedy Sep 2017 – 15 Aug 2018}

For any query or suggestions, or if you have any specific requirement of any kind of educational content you can use our comment section given below and tell us. As your feedback is very important and useful for us.

Notes And Projects.com आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.