Current Affairs Capsule Series – 3

0 53

हेलो दोस्तों , आज हम current affairs series 3 में आपके लिए लाये हैं  फरवरी 26 से मार्च 3 तक के करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण टॉपिक्स और current affairs one liners और सभी कुछ हिंदी में।

ये सब करेंट अफेयर्स railways, bank po, bank clerks तथा अन्य परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं  इसलिए अगर आप करेंट अफेयर्स की तैयारी बिना मेहनत के करना चाहते हैं तो आप इस तरह के हमारे करेंट अफेयर्स कैप्सूल सीरीज के पोस्ट को अवश्य पढ़ें।

 

हाल ही में, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने 26 फरवरी 2019 को बगरू में हैंडब्लॉक प्रिंटिंग के ‘तितानवाला म्यूजियम‘ का उद्घाटन किया। तितानवाला म्यूजियम में बड़ी संख्या में पारम्परिक वुडन ब्लॉक, कपड़ों की रंगाई व छपाई के काम आने वाले बर्तन व सहायक उपकरण तथा छीपा समुदाय के इतिहास को दर्शाने वाले पुराने फोटोग्राफ प्रदर्शित किए गये हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘तितानवाला म्यूजियम’ ने यह साबित कर दिया है कि कला व संस्कृति को आगे बढ़ाने अथवा संरक्षित करने के लिए सरकार पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं है।

 

 27 फरवरी 2019 को इंग्लिश क्रिकेट टीम के कप्तान व पूर्व ओपनर बल्लेबाज एलिएस्टर कुक को इंग्लैंड के सर्वोच्य सम्मान नाइटहुड की उपाधि से नवाजा गया। उन्हें ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बकिंघम पैलेस में आयोजित एक समारोह में इस उपाधि से नवाजा। बता दे की 12 वर्ष के बाद किसी इंग्लिश क्रिकेटर को इस सम्मान से सम्मानित किया गया। इससे पहले आखिरी बार किसी क्रिकेटर यानी वर्ष 2007 में इयान बॉथम को इस उपाधि से नवाजा गया था। साथ ही यह भी ध्यान दे की कुक के पहले इंग्लैंड के दस क्रिकेटर इस सम्मान को हासिल कर चुके हैं।
एल.ई.एम.ओ.ए. (LEMOA), सी.आई.एस.एम.ओ.ए.(CISMOA), डी.टी.टी.आई. (DTTI) आदि जैसे समझौतों का संबंध निम्नलिखित में से किन देशों से है? – भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका

 

बी.ई.सी.ए. (BECA – Basic Exchange and Cooperation Agreement) – रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल (Defence Technology and Trade Initiative – DTTI) – यह कोई संधि या कानून नहीं है; अपितु यह एक लचीला तंत्र है, जो यह सुनिश्चित करता है कि दोनों देशों के वरिष्ठ नेतागण बढ़ते रक्षा संबंधों से जुड़े अवसरों तथा चुनौतियों पर लगातार केंद्रित हैं। इसका लक्ष्य सैन्य बलों के विकास और आधुनिकीकरण के लिये आवश्यक भारत-अमेरिकी सहकारी अनुसंधान, सह-उत्पादन तथा क्षमताओं के सह-विकास को मज़बूत करना है।

 

करगिल अभियान में प्रमुख भूमिका निभाने वाले “एयर मार्शल रघुनाथनांबियार” ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख का पद ग्रहण कर लिया है। राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी से प्रशिक्षित RaghunathNambiar जून 1981 में लड़ाकू विमान के पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे।

 

वित्त मंत्री अरूण जेटली आज नई दिल्ली में मन की बात रेडियो पर एक सामाजिक क्रांति (मन की बात- ए सोशल रेवोल्यूशन ऑन रेडियो) नामक पुस्तक का विमोचन करेंगे। यह पुस्तक Akashvani AIR से प्रसारित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 50 कडियों का संकलन है।

 

केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई ई-टूरिस्ट (पर्यटक) वीज़ा व्यवस्था, 166 देशों के लिए लागू कर दी गई है. हाल ही में, सरकार ने ई-वीज़ा व्यवस्था में कई संशोधन कर इसे और उदार बनाते हुए पर्यटकों के और अधिक अनुकूल बनाया है.

 

भारतीय वायुसेना के लिये पहली बार पश्चिमी वायु कमान के ऑटर्स (Otters) स्क्वाड्रन ने डॉर्नियर-228 विमान में संपूर्ण महिला चालक दल के साथ पैरेलल टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन शुरू किया. विमान की पायलट स्क्वाड्रन लीडर कमलजीत कौर और उनकी सह-पायलट स्क्वाड्रन लीडर राखी भंडारी ने सिरसा में सफलतापूर्वक पैरेलल टैक्सी ट्रैक पर विमान को उड़ाया और उतारा.

 

पुलवामा हमले के बाद ताजनगरी आगरा के उद्यमियों ने पाकिस्तान ने चमड़ा न खरीदने का फैसला लिया है. आगरा की कुल लेदर खपत का 25 फीसदी हिस्सा पाकिस्तान से आता है.

 

विश्व के प्रसिद्ध गैर सरकारी संगठन ‘सेव द चिल्ड्रन इंटरनेशनल’ द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट में कहा गया कि युद्ध और उसके प्रभाव की वजह से हर साल कम से कम एक लाख बच्चों की मौत हो जाती है.

 

पाकिस्तान ने दो दिवसीय यात्रा पर आए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान‘ से नवाज़ा है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने उन्हें यह सम्मान दिया.

 

KALIA योजना के तहत  किसानों के बच्चों लाभान्वित करने के लिए ‘कालिया छात्रवृत्ति‘, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा भुवनेश्वर, ओडिशा में छात्रवृत्ति शुरू की गई थी। – इसका उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के विभिन्न स्तरों में शामिल सभी खर्चों को वहन करने का प्रावधान बनाकर किसानों के बच्चों को तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। छात्रवृत्ति सीधे उन छात्रों के बैंक खातों में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाएगी जिन्हें इसकी आवश्यकता है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में दशाश्वमेघ घाट के निकट गंगा किनारे स्थित ‘मान महल’ में नवस्थापितआभासी प्रायोगिक संग्रहालय (Virtual Experiential Museum-VEM) का उद्घाटन किया, जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत केंद्र द्वारा संरक्षित स्मारक है। इस संग्रहालय में अत्याधुनिक एवं उत्कृष्ट वर्चुअल रियल्टी टेक्नोलॉजी के उपयोग के ज़रिये वाराणसी के विभिन्न मूर्त एवं अमूर्त सांस्कृतिक पहलुओं की झलक दिखाने का प्रयास किया गया है। स्मारक के साथ इस संग्रहालय के लिये प्रवेश शुल्क भारत और सार्क एवं बिम्सटेक देशों के आगंतुकों के लिये 25 रुपए है, जबकि अन्य विदेशी आगंतुकों से 300 रुपए लिये जाएंगे। 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिये प्रवेश नि:शुल्क है।

 

न्यायमूर्ति जैन (सेवानिवृत्त) को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड का प्रथम लोकपाल नियुक्त कर रहे हैं।

 

हिंदी के विख्यात आलोचक और साहित्यकार नामवर सिंह का 19 फरवरी 2019 को दिल्ली में निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. नामवर सिंह 93 वर्ष के थे.

 

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत सरकार की तरफ से स्पेन का प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ सिविल मेरिट‘ स्वीकार किया. भारत को यह पुरस्कार नेपाल में 2015 में आए भूकंप में 71 स्पैनिश नागरिकों को बचाने के लिए दिया गया है.

 

जलवायु परिवर्तन की शुरुआती चेतावनियां देने व ‘ग्लोबल वॉर्मिंग‘ शब्द को प्रचलित बनाने वाले वैज्ञानिक वालेस स्मिथ ब्रेकर का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. ब्रेकर ने वर्ष 1975 में एक लेख में ‘ग्लोबल वॉर्मिंग’ का इस्तेमाल किया था. इसमें उन्होंने वातावरण में बढ़ते कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर से ग्लोबल वॉर्मिंग पर असर का सही अनुमान लगाया था.

 

रेलवे के टिकट बुकिंग मोबाइल एप्लिकेशन – आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप और छत्तीसगढ़ सरकार के ‘खानिज ऑनलाइन‘ और ऐसी 14 अन्य आईटी परियोजनाओं को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस अवार्ड्स 2019 के लिए चुना गया है।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप, जिसे जनवरी 2017 में लॉन्च किया गया था, डिजिटल बदलाव के लिए सरकारी प्रक्रिया री-इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता के लिए विशेष जूरी पुरस्कार के लिए चुना गया है।

 

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस मोबाइल उद्योग के लिए दुनिया की सबसे बड़ी सभा है, जहां दुनिया के कुछ सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स खिलाड़ी और दूरसंचार कंपनियां अपने नवीनतम नवाचारों को दिखाती हैं। बार्सिलोना, स्पेन में शो, 100,000 से अधिक उपस्थित लोगों को आकर्षित करता है जो मोबाइल में नवीनतम रुझानों पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा होते हैं। इस वर्ष के शो में, नए स्मार्टफ़ोन, 5G का भविष्य और कृत्रिम बुद्धिमत्ता कुछ प्रमुख विषयों के होने की उम्मीद है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 670 पेज वाली एक विशाल भगवत गीता का अनावरण किया है जिसका वजन 800 किलोग्राम है। मंगलवार 26 फरवरी को इस्कॉन मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। यह अनूठी भगवत गीता 2.8 मीटर बाय 2 मीटर आकार की है। इस्कॉन के अनुसार यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक ग्रंथ है।

 

Current affairs one liner in hindi
राइजिंग इंडिया समिट 2019 नई दिल्ली में आयोजित
अफगानिस्तान ईरान के चाबहार पोर्ट के माध्यम से भारत को नया निर्यात मार्ग खोलता है
RBI ने डिजिटल वॉलेट्स के लिए KYC की समयसीमा 25 फरवरी को 6 महीने बढ़ा दी
डॉ। के। जे। श्रीनिवास को गुयाना के सहकारी गणराज्य के लिए भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया
भारत ने ओडिशा से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल “क्यूआरएसएएम QRSAM” का सफल परीक्षण किया
सुरेश रैना T20 में 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने
भारत-बांग्लादेश संयुक्त सैन्य अभ्यास pr Sampriti 2019 ’बांग्लादेश में आयोजित किया गया
श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने 2 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया
मुहम्मदू बुहारी नाइजीरिया के राष्ट्रपति चुने गए थे
भारत ने समग्र ‘समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2019’ में 47 वां स्थान प्राप्त किया।

 

नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) अध्यक्ष के रूप में गोविंद प्रसाद शर्मा को नियुक्त करता है
मुकेश अंबानी ने हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2019 में शीर्ष 10 में प्रवेश किया
धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा में ‘कौशल साथी युवा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन किया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ation एविएशन कॉन्क्लेव 2019 ’का आयोजन नई दिल्ली में
न्यायमूर्ति पी एस तीजी को पुलिस शिकायत प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
पश्चिम बंगाल ने स्कूलों में रियल-टाइम डेटा प्रदान करने के लिए ‘बांग्लार शिक्षा‘ पोर्टल लॉन्च किया
बिहार सरकार सामान्य वर्गों में कमजोर वर्गों के लिए 10% कोटा स्वीकृत करती है

हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं।

फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings

फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects

व्हाट्सप्प ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/LuVYcG5p0lxEohaOv8V6Di

टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects

इन्हे भी पढ़ें:

For any query or suggestions, or if you have any specific requirement of any kind of educational content you can use our comment section given below and tell us. As your feedback is very important and useful for us.

Notes And Projects.com आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.