Current affairs capsule series – 1

0 72

हेलो दोस्तों , आज हम notes and projects की टीम की तरफ से आपके लिए Current affairs  कैप्सूल सीरीज शुरू कर रहे हैं जिसमें हम Current affairs one liners आपके साथ शेयर करेंगे  | इस तरह के प्रश्न ज्यादातर रेलवे और बैंक की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इसलिए इस सीरीज को रेगुलर पढ़ना आपके लिए काफी लाभप्रद रहेगा।

इस सीरीज में  100 current affairs hindi के वन लाइनर प्रश्न दिए हैं अगर  आप इसे पूरा याद कर लेते हैं तो आने वाली परीक्षाओं में 1-2 नंबर आपके लिए पक्के हैं |

 

 1.  प्रअमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी की वह हिन्दू महिला उम्मीदवार जिसने वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है – तुलसी गेबार्ड
 2.  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के केंद्रीय कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद ऑयल पेंटिंग का अनावरण किया. राष्ट्रपति ने यह चित्र बनाने वाले चित्रकार कृष्ण कन्हाई को सम्मानित भी किया.
 3.  चीन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार हर साल पाकिस्तान के करीब 20,000 छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. पाकिस्तान में चीन के राजदूत याओ जिंग ने कहा कि इससे दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क व संचार बढ़ेगा और पीढ़ी दर पीढ़ी दोनों देशों के रिश्ते अधिक मज़बूत होंगे.
 4.  तमिलनाडु सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में राज्य के 60 लाख बीपीएल परिवारों को 2,000 रूपये देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ई.के. पलनीसामी ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘गज’ व सूखे के मद्देनज़र यह विशेष सहायता दी जाएगी जिसके लिए 1,200 रुपये करोड़ आवंटित किए जाएंगे.
 5.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 फरवरी 2019 को वृंदावन (उत्तर प्रदेश) का दौरा किया और अक्षयपात्र फाउंडेशन के तहत 300 करोड़वीं थाली में खाना परोसा. अक्षयपात्र फाउंडेशन देश में लाखों बच्चों को मिड डे मील मुहैया कराता है. 

 

 6.  केंद्र सरकार के कार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मणिमेखलई ए. को सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है.
 7.  भारतीय इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम को इज़राइल के प्रतिष्ठित डेन डेविड पुरस्कार के लिए चुना गया है. उन्होंने वृहत इतिहास में अपने काम के लिए ‘अतीतकालीन आयाम’ श्रेणी में यह अवॉर्ड जीता है.
 8.  अमेरिका की मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग के कारण विश्व भर में समुद्रों का रंग बदल रहा है. उपोष्णकटिबंधीय (सबट्रॉपिक्स) जैसे इलाकों में पड़ने वाले समुद्रों का रंग ‘गहरा नीला’ और ध्रुवीय समुद्रों का रंग ‘गहरा हरा ‘ हो जाएगा.
 9.   केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार मैथिली भाषा अथवा मिथिलाक्षर के संरक्षण, संवर्धन और विकास के लिए दरभंगा में पांडुलिपि केंद्र की स्थापना होगी.
 10.  लोकसभा ने वित्त वर्ष 2019-20 के पहले चार महीने के लिए लेखानुदान माँगों तथा उनसे जुड़े विनियोग विधेयक को 11 फरवरी 2019 को ध्वनिमत से पारित कर दिया. इसमें घोषित किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों को सालभर में 6000 रुपये आय समर्थन भी शामिल है.

 

 11.  राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाकर जितने रुपये प्रति माह करने का घोषणा किया है-25,000 रुपये प्रति माह
 12.  हाल ही में जिस सरकार ने संकरी जगहों के लिए 16 बाइक ऐम्बुलेंस लॉन्च की हैं- दिल्ली सरकार
 13.  आरबीआई ने छोटे और सीमांत किसानों को बिना गारंटी मिलने वाले कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर जितने लाख रुपये कर दी है-1.6 लाख रुपये
 14.   संसद भवन के सेंट्रल हॉल में जिस दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री की आदमकद प्रतिमा 12 फरवरी को लगाई जाएगी- अटल बिहारी वाजपेयी
 15. अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक में भारत आठ स्थानों की छलांग के साथ जितने पायदान पर पहुंच गया-36वें

 

 16.  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इन्हें हाल ही में विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है – डेविड मल्पस
 17.   वह स्थान जहां परमाणु टेक-2019 सम्मेलन आयोजित किया गया – नई दिल्ली
 18.   प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ इतनी भूमि तक के किसान को योजना का लाभ दिया जायेगा – दो हेक्टेयर अथवा इससे कम
 19.   उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और पानी के संकट से जूझ रहे गांवों में पाइप पेयजल योजना के लिए आवंटित राशि है – 3000 करोड़ रुपये
 20.   वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए शहरों में कान्हा गोशाला के लिए इतने करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई –200 करोड़ रुपये
 21.   वह राज्य जिसके द्वारा पेश बजट में प्रत्येक दुल्हन को 1 तोला सोना दिए जाने की घोषणा की गई है – असम

 

 22.  केंद्र सरकार द्वारा पोंजी स्कीमों पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से लाया गया विधेयक है – अनियंत्रित जमा योजना निरोधक विधेयक-2018
 23.  सिनेमेटोग्राफ संशोधन विधेयक, 2019 के अनुसार पायरेसी और कॉपीराइट मामलों का उल्लंघन करने पर इतने साल की सज़ा हो सकती है – तीन साल
 24.  वह स्थान जहां हाल ही में एशिया एलपीजी सम्मेलन आरंभ किया गया है – नई दिल्ली
 25.  वह राज्य जिसने हाल ही में कालिया छात्रवृत्ति योजना-2019 शुरू की है – ओडिशा
 26.  वह राजनेता जिसने हाल ही में बाढ़ में लोगों को बचाने वाले केरल के मछुआरों को शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश की है – शशि थरूर

 

 27.  गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने ब्याज दरों में इतना प्रतिशत की कटौती की है – 0.25%
 28.  वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में महिलाओं के वर्जिनिटी टेस्ट को अपराध घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है – महाराष्ट्र सरकार
 29.   इन्हें हाल ही में नागरिक उड्डयन सचिव नियुक्त किया गया है – प्रदीप सिंह खरोला
 30.   वह राज्य सरकार जिसने वर्ष 1984 में कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगों को लेकर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है- उत्तर प्रदेश सरकार

 

 31.   हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘एस्मा’ कानून लागू करते हुए अपने कर्मचारियों द्वारा हड़ताल पर 6 महीने तक रोक लगा दी है- उत्तर प्रदेश सरकार
 32.  नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कुल जितने सीवरेज आधारभूत ढांचे संबंधी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है-136
 33.   पेट्रोलियम सचिव एम.एम. कुट्टी के अनुसार 2.25 करोड़ टन खपत के साथ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता देश बन गया है
 34.  इसरो द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये 40वें संचार उपग्रह का नाम है – जीसैट-31
 35.  वह राज्य जिसने डॉल्फिन की एक प्रजाति को राज्य का राजकीय जलीय जीव घोषित किया है – पंजाब

 

 36.  वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में जारी जानकारी के अनुसार चुंबकीय उत्तरी ध्रुव कनाडा से इस देश की ओर खिसक रहा है – रूस
 37.   वह सरकारी मिशन जिसका लाभ समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक पहुंचाने के लिए ‘शहरी समृद्धि उत्सव’ का शुभारंभ किया गया है – दीनदयाल अंत्योदय मिशन
 38.  राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जयपुर, कोटा तथा अलवर में 11-12 फरवरी के दौरान इस नाम से आपदा राहत अभ्यास का प्रदर्शन किया जायेगा – राहत
 39.  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 06 फरवरी 2019 को देश के जाने माने जितने कलाकारों को वर्ष 2017 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे-42
 40.   सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान देश का राजकोषीय घाटा जितने लाख करोड़ रुपये रहा जो बजट में निर्धारित लक्ष्य का 112.4% है-7.01 लाख करोड़ रुपये

 

 41.   केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव कर महिलाओं को खदानों में ज़मीन के नीचे सुबह 6 बजे से शाम जितने बजे तक नौकरी करने की अनुमति दी है-7 बजे तक
 42.  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुसार, ‘वचन-पत्र’ के वादों पर अमल करते हुए उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पोषित उद्योगों में जितने प्रतिशत रोज़गार स्थानीय लोगों को देना अनिवार्य कर दिया है-70%
 43.  कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने राजनीतिक, आर्थिक व मानवीय संकट से ग्रस्त वेनेज़ुएला को जितने करोड़ रुपये की मदद का घोषणा किया है-286 करोड़ रुपये
 44.  अमेरिकी प्रतिबंधों से बचने के लिए यूरोपियन देशों ने ईरान के साथ व्यापार हेतु जिस नाम से पेमेंट चैनल का गठन किया है – INSTEX
 45.  नासा की हबल दूरबीन द्वारा खोजी गई बौनी (Dwarf) आकाशगंगा का नाम है – बेदिन-1

 

 46.  केरल में किस कीटनाशक के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन को हाल ही में समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है – एंडोसल्फान
 47.  पूरी दुनिया में विश्व आर्द्रभूमि दिवस जिस दिन मनाया जाता है – 02 फरवरी
 48.  इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर आईसीसी ने मेज़बान विंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर पर जितने टेस्ट का बैन लगाया है- एक टेस्ट
 49.  नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 के विरोध में जिस मणिपुरी फिल्मकार ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया है- अरिबम श्याम शर्मा
 50.  आईसीसी की ताज़ा महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 3 स्थान की छलांग लगाकर जिस भारतीय ओपनर ने पहला स्थान हासिल कर लिया है- स्मृति मंधाना

 

 51.  उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्ज़ियोयेव के आदेश पर देश में जिस विषय को पढ़ाने पर लगा बैन हटा लिया गया है- राजनीति शास्त्र
 52.  विश्व कैंसर दिवस जिस दिन को मनाया जाता है-04 फरवरी
 53.   वह महिला क्रिकेटर जो 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाली पहली एशियाई महिला क्रिकेटर बनीं हैं – सना मीर
 54.  देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना हरियाणा में इस स्थान पर की जाएगी – रेवाड़ी
 55.  सरकार द्वारा इन्हें हाल ही में सीबीआई का निदेशक नियुक्त किया गया है – ऋषि कुमार शुक्ला

 

  56.   वह स्थान जहां प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में 3000-4000 मीटर की ऊंचाई पर निर्मित, लगभग 335 किमी लंबी इस ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन किया – लद्दाख
 57.   अमेरिका और रूस ने हाल ही में जिस परमाणु संधि से स्वयं को अलग कर के संधि को स्थगित करने की घोषणा की है – INF
 58.   सरकार ने आतंकी गतिविधियों में शामिल संगठन ‘सिमी’ पर लगे प्रतिबंध को अगले पांच साल के लिए बढ़ाया.
 59.  उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने विश्व के सबसे लंबे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ के निर्माण हेतु मंजूरी दी।
 60.   वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार, एवीएसएम, वीएसएम ने नौसेना वाइस चीफ का पदभार संभाला।

 

 61.  पंजाब सरकार ने 384.40 करोड़ की लागत से गांवों के समग्र विकास के लिए ‘स्मार्ट विलेज अभियान’ को मंजूरी दी।
 62.  कपड़ा मंत्रालय ने मुंबई में टेक्निकल टेक्सटाइल्स पर नेशनल कॉन्क्लेव- ‘टेक्नोटेक्स 2019‘ का आयोजन किया है।
 63.  “जेल डिजाइन” पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित हुआ।
 64.  केंद्रीय वित्त, रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को सतत बिजली समाधान की दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिए कारनॉट पुरस्कार दिया जाएगा।
 65.  ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल के 2018 के वैश्विक भ्रष्टाचार सूचकांक (करप्शन परसेप्शन इंडेक्स) के अनुसार, दुनियाभर के 180 देशों की सूची में भारत तीन स्थान के सुधार के साथ 78वें पायदान पर पहुंच गया है। वहीं इस सूचकांक में चीन 87वें और पाकिस्तान 117वें स्थान पर हैं।

 

 66.  आईआईटी-रूड़की की टीम ऐसा तैरने वाला डिवाइस टेस्ट कर रही है जो नदी के बहते पानी की गति का उपयोग कर बिजली उत्पन्न कर सकता है.
 67.  संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने हाल ही में संयुक्त डिजिटल करेंसी ‘अबेर’ (Aber) लॉन्च की है. इस संयुक्त डिजिटल मुद्रा का उपयोग दोनों देशों के मध्य ब्लॉकचेन तथा डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी के बीच वित्तीय भुगतान के लिए किया जायेगा.
 68.  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कहा गया कि मध्यप्रदेश सरकार ने अगले चार महीने के भीतर ‘प्रोजेक्ट गोशाला’ के तहत 1000 गोशालाएं खोलने का फैसला किया है. इनमें एक लाख बेसहारा गोवंश की देख-रेख होगी और 40 लाख मानव दिवसों का निर्माण होगा.
 69.  प्रसिद्ध कथाकार रामधारी सिंह दिवाकर को हाल ही में प्रतिष्ठित श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया.
 70.  दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेज़ोस के एरोस्पेस स्टार्टअप ब्लू ओरिजिन ने अमेरिका में रॉकेट इंजन के अपने नए प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इसमें ‘BE-4’ इंजन बनाए जाएंगे जिनका इस्तेमाल लॉन्च व्हीकल न्यू ग्लेन और यूनाइटेड लॉन्च अलायंस के वल्कन सेंटोर के लिए किया जाएगा

 

 71.  एनवायरनमेंट इंटरनैशनल जर्नल में प्रकाशित पेपर के मुताबिक, भारत में 2007-2008 के बीच एक अस्पताल में मिले सुपरबग बैक्टीरिया से जुड़े जीन blaNDM-1 की पहचान पृथ्वी के सुदुर क्षेत्र आर्कटिक में हुई है. यही जीन 2010 में दिल्ली में पानी में भी मिला था. बतौर अध्ययन, आर्कटिक में यह जीन संभवत: प्रवासी पक्षियों या मानवों के ज़रिए पहुंचा होगा.
 72.  दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए अब भी दुनिया का सबसे व्यस्त हवाईअड्डा बना हुआ है. दुबई हवाई अड्डे ने 2018 में 8.9 करोड़ यात्रियों का स्वागत किया. दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने पहली बार 2014 में लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे को पछाड़ा था.
 73.  वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) द्वारा हाल ही में जारी एक वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बन गया है. भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए यह रैंक हासिल किया है.
 74.  लंदन की कंसल्टेंसी फर्म ब्रांड फाइनेंस द्वारा हाल ही में विश्व के मूल्यवान ब्रांड्स की सूची जारी की है. इस सूची में टाटा विश्व के 100 सबसे मूल्यवान ब्रांड्स में शामिल होने वाला देश का पहला ब्रांड बन गया है.
 75. भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 29 जनवरी 2019 को नई दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया.

 

  76.  “अटल सेतु नामक” केवल आधारित पुल का निर्माण गोवा राज्य में किया गया
 77.  मध्य प्रदेश राज्य ने “युवा स्वाभिमान योजना” शुरू की
 78.  हाल ही में रक्षा मंत्रालय  ने “RDP INDIA 2019” ऐप लॉन्च किया है
 79.  केरल  राज्य ने “प्रवासी लाभांश पेंशन योजना” शुरू की गई
 80.  हाल ही में DRDO ने NGRAM का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

 

 81.  हाल ही में “मिशेल लेग्रैंड” का निधन हो गया है, वह संगीतकार थे
 82.  गणतंत्र दिवस परेड में पुरुष सेना बल का नेतृत्व बाली पहली महिला अधिकारी भावना कस्तूरी बनी है ?
 83.  पूनम खेत्रपाल सिंह को WHO की दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया
 84.  किसान सम्मान निधि योजनाlol के तहत छोटे किसानों को सालभर में 6000 रुपये आय समर्थन भी शामिल है.
 85.  आरबीआई ने छोटे और सीमांत किसानों को बिना गारंटी मिलने वाले कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर जितने लाख रुपये कर दी है-1.6 लाख रुपये

 

 86. भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गये हैं।
 87. रोम में इटली के प्रधानमंत्री गुइसेप्पे कांते ने “जलवायु तथा सतत विकास के लिए अफ्रीका केंद्र” को लांच किया।
 88.  देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना हरियाणा के रेवाड़ी में मनेठी गाँव में की जायेगी.
 89.  वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाली पहली एशियाई महिला क्रिकेटर बनीं.
 90.  आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को भारत की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का नया निदेशक नियुक्त किया है.

 

 91.  उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्ज़ियोयेव के आदेश पर देश में राजनीति शास्त्र पढ़ाने पर लगा बैन हटा लिया गया है. दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव ने अपने कार्यकाल में राजनीति शास्त्र की पढ़ाई पर कथित तौर पर यह कहते हुए बैन लगा दिया था कि यह पश्चिमी विचारों को बढ़ावा देता है जिसमें ‘उज़्बेकिस्तान का विकास मॉडल‘ शामिल नहीं है.
 92.  भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी रमित टंडन ने पीएसए चैलेंजर स्क्वाश टूर पर मिस्र के मोहम्मद अल शरबिनी को फाइनल्स में हराकर सीटल ओपन खिताब अपने नाम कर लिया।
 93.  वरिष्ठ पत्रकार और लेखक बनारसी सिंह का निधन हो गया। सिंह 85 साल के थे।
 94.  ईरान ने एक नई क्रूज मिसाइल “होवेइझा” का अनावरण किय
 95.  इंडिया इंटरनेशनल लेदर फेयर का 34 वां संस्करण चेन्नई में शुरू हुआ है।

 

 96.  संगीत और नृत्य महोत्सव ‘सोपान 2019‘ नई दिल्ली में शुरू हुआ है।
 97.  भारत पर्व का चौथा संस्करण नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
 98.  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पूर्व चिकित्सक रोनी जैक्सन को अपना सहायक और मुख्य चिकित्सक सलाहकार नियुक्त किया है।
 99.  चीन पाकिस्तान को विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ावा देने के लिए 2.5 बिलियन डॉलर ऋण प्रदान करेगा।
 100.  उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में पिथोरागढ़ जिले में ट्यूलिप गार्डन के निर्माण के लिए अनुमति प्राप्त कर ली है। इस ट्यूलिप गार्डन का निर्माण पिथोरागढ़ जिले में वन भूमि में 50 एकड़ भूमि पर किया जायेगा, इसके निर्माण में 50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह भारत का दूसरा ट्यूलिप गार्डन होगा, भारत का एकमात्र ट्यूलिप गार्डन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित है। इस ट्यूलिप गार्डन का विकास ONGC द्वारा किया जायेगा। ONGC इस गार्डन का विकास CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) कार्यक्रम के तहत करेगी।

हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं।

फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings

फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects

व्हाट्सप्प ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/LuVYcG5p0lxEohaOv8V6Di

टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects

To Download UGC NET Commerce Book By R. Gupta – Click Here

इन्हे भी पढ़ें:

For any query or suggestions, or if you have any specific requirement of any kind of educational content you can use our comment section given below and tell us. As your feedback is very important and useful for us.

Notes And Projects.com आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.