Best Current affairs book {** Bank , Railway परीक्षाओं के लिए **}

0 64

हेलो दोस्तों, अगर आप प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए Current affairs book खोज रहे हैं तो फिर ये पोस्ट आपके लिए है।  इस पोस्ट में हम आपके लिए जो बुक लाये हैं उसमें  सभी विषयों के समसामयिक घटनाओं, पुरस्कारों और सम्मानों के बारे में विस्तार से बताया गया है। इस बुक को हम best current affairs book  2018 कह  सकते हैं। इसी पोस्ट में नीचे इस बुक का डाउनलोड लिंक दिया गया है आप उस लिंक से इस बुक को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस  current affairs book की बुक में अर्थव्यवस्था से सम्बंधित समसामयिक घटनाक्रम , सामाजिक मुद्दे , पर्यावरण से सम्बंधित घटनाक्रम और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित मामले , राजव्यवस्था तथा प्रशासन से सम्बंधित मामले , कला एवं संस्कृति , आंतरिक सुरक्षा , अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम आदि को अलग अलग कैटेगरी में बाँट कर इस तरह दिया गया है।  जिससे आपको याद करने में आसानी हो।

कुछ वन लाइनर करेंट अफेयर्स

 1.  जिंदगीनामा नामक उपन्यास की प्रसिद्ध हिंदी लेखिका का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – कृष्णा सोबती
 2.  वह राज्य जो 25 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाता है – हिमाचल प्रदेश
 3.  वह देश जिसकी वर्तमान सरकार को अमेरिका ने अवैध घोषित किया जबकि रूस और चीन ने समर्थन दिया है – वेनेज़ुएला
 4.  वह अंतरराष्ट्रीय संगठन जिसके तहत ग्लोबल कमीशन ऑन फ्यूचर ऑफ़ वर्क रिपोर्ट जारी की गई है – अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन
 5.  वह राज्य जिसने हाल ही में स्टेट टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स गठित किये जाने की घोषणा की है – तेलंगाना

 

 6.  वसीम जाफर जितने बार रणजी ट्रॉफी के एक सीज़न में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं – दो बार
 7.  भारत ने इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार योजना के लिए जिस देश को आमंत्रित किया हैं – चीन
 8.  प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाये जाने वाले दिवस का नाम है – राष्ट्रीय मतदाता दिवस
 9.  संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की वैश्विक आर्थिक स्थिति एवं संभावनाएं (डब्ल्यूईएसपी) 2019 रिपोर्ट के अनुसार, जिस देश में वर्ष 2019 और वर्ष 2020 में दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा – भारत
 10.  वह बैंक जिसने 24 जनवरी 2019 को रवनीत सिंह गिल को बैंक का नया मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नामित किया है – यस बैंक

 

 11.  मॉरीशस पहले अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन करेगा।
 12.  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में भारत और जापान के बीच सहयोग ज्ञापन को मंजूरी प्रदान कर दी।
 13.  भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रघबीर सिंह भोला का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
 14.  अज्ञेय कुमार आजाद ने सरकारी स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला।
 15.  भारतीय नौसेना देश की संपूर्ण तटरेखा के साथ एक तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल 2019’ आयोजित करेगी।

 

 16.  केन्या के कोसमास लागेट ने टाटा मुंबई मैराथन में पुरुष वर्ग का खिताब जीता है।
 17. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को ज्यूरी कमिटी स्पेशल अवॉर्ड ‘सांसद रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया है
 18.  गृह मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 15 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय पर्यटक अब नेपाल और भूटान यात्रा के दौरान आधार कार्ड का इस्तेमाल वैध यात्रा दस्तावेज़ के रूप में कर सकेंगे.
 19.  गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा पिछले साल घोषित किए गए सबसे उम्रदराज़ पुरुष मसाज़ो नोनाका का 113 वर्ष की उम्र में जापान के अशोरो में निधन हो गया है
 20.  भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले से उत्तर प्रदेश को 1.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई और 6 लाख लोगों को रोज़गार मिलने की उम्मीद है.

 

 21.  केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिलिट्री पुलिस में 20 फीसदी महिलाओं को भर्ती करने की घोषणा की हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना पुलिस में महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा
 22.  क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने एक ही साल में तीनों बड़े आईसीसी अवॉर्ड्स (क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर) अपने नाम किए हैं.
 23.   विराट कोहली आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में चुने गए और दोनों टीमों के कप्तान नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीते.
 24.  हाल ही में शोधकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र के बांद्रा-वर्ली समुद्री लिंक के समीप लुप्तप्राय हंपबैक डॉल्फ़िन (Humpback Dolphins) के एक समूह को देखा गया. सामान्य तौर पर हंपबैक डॉल्फिन महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग क्षेत्रों से सटे तटीय इलाके में देखी जाती हैं.
 25.  भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस अधिग्रहण के साथ एलआईसी अब आईडीबाईआई बैंक में बहुलांश शेयरधारक हो गया है

 

 26.   नेपाल राष्ट्र बैंक ने देश में 100 रुपये से अधिक मूल्य के भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. नेपाली नागरिकों को भारत के अतिरिक्त किसी अन्य देश में 2,000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपये के नोट ले जाने और लाने की अनुमति नहीं होगी.
 27.  फ्रांस और जर्मनी ने एक नई मैत्री संधि ‘आहेन’ पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसका उद्देश्य एक-दूसरे का बचाव, दोनों देशों में मित्रता बढ़ाना और दोनों देशों के नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार करना है.
 28.   रिसर्च व कंसल्टेंसी फर्म वुड मैकेंज़ी की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे तेल की मांग के मामले में भारत वर्ष 2019 में चीन को पछाड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश बन सकता है. फिलहाल, इस मामले में अमेरिका पहले पायदान पर है.
 29.  भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आईसीसी के पुरुष इमर्जिंग प्लेयर ऑफ इयर 2018 चुने गए हैं. पिछले साल पंत इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने थे.
 30.  आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को दिए गए 10% के आरक्षण में से 5% राज्य के कापू जाति के लोगों को दिया जाएगा.

करेंट अफेयर्स की अर्ध वार्षिक डाउनलोड करने के लिए  – Click Here

हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं:

फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings

फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects

व्हाट्सप्प ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/CmPTTy62gXrLs7Is9LKkaO

टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects

ट्विटर पर फॉलो करें – https://twitter.com/notes_projects

Note: दोस्तों हमारी टीम पूरा प्रयास कर रही है की आप सभी परीक्षार्थियों को ये सारी महत्वपूर्ण पुस्तकें बहुत ही जल्द हिंदी में दे सकें।

इन्हें अवस्य देखें:

  1. Kiran SSC Reasoning Book PDF in Hindi

  2. Quick maths tricks for competitive exams pdf in hindi {मैथ्स ट्रिक्स हिंदी में}

  3. Mathematics books pdf free download by Paramount

  4. Tricky Math In Hindi Book PDF

  5. RS Agarwal Quantitative Aptitude PDF Free Download

  6. General Awareness in hindi Book pdf
  7. Most Important One word substitution

  8. Current affairs pdf download in hindi Yearly {Speedy Sep 2017 – 15 Aug 2018}

For any query or suggestions, or if you have any specific requirement of any kind of educational content you can use our comment section given below and tell us. As your feedback is very important and useful for us.

Notes And Projects.com आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.