Computer book in hindi pdf free download
1.देश का प्रथम कंप्यूटर साक्षर ( Computer Literate ) जिला है – मलप्पुरम ( केरल ) |
2. भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था – भारतीय सांख्यिकी संस्थान , कोलकात्ता |
3. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है – 2 दिसंबर |
4. बैंकिंग लेनदेन में ECS का क्या अर्थ है – इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सर्विसेज |
5. कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है – कंप्यूटर में कार्य क्षमता की जानकारी रखना |
6. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा डाटा को इन्फॉर्मेशन में परिवर्तित करता है |
7. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है – उपयोग के लिए सूचना प्राप्त करना |
8. विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटर वाला देश है – सं राज्य अमेरिका |
9. मल्टीटास्किंग ( Multitasking ) – इसके कारण कंप्यूटर का प्रयोग एक साथ कई कार्यों को संपन्न करने में किया जाने लगा। |
10. माइक्रोप्रोसेसर का विकास एम इ हॉफ ने 1971 में किया। इससे व्यक्तिगत कंप्यूटर ( Personal Computer ) का विकास हुआ। |
अगर आप फ्री में कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए ये कुछ बहुत अच्छी वेबसाइट हैं
Learn Free Computer language – W3Schools | tutorialspoint | codecademy
11. मूर नियम ( Moore’s Law ) के अनुसार , प्रत्येक 18 माह में उपकरणों की संख्या दुगनी हो जाएगी। |
12. वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में होते हैं – Ultra large scale intigrated chip ( ULSIC ) |
13. संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है – लेडी एडा एगस्टा |
14. बाइनरी सिस्टम को प्रयोग करने वाले कंप्यूटर को कहते हैं – डिजिटल कंप्यूटर |
15. भारत में सिलिकन वैली स्थित है – बेंगलुरु |
16. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर है – एनीएक |
17. कंप्यूटर के कार्य का सिद्धांत है – इनपुट -> प्रोसेस -> आउटपुट |
18. यूपीएस ( UPS ) का कार्य है – कंप्यूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना |
19. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है – मदरबोर्ड |
20. पर्सनल कंप्यूटर के विकास का श्रेय दिया जाता है – आई बी एम को |
कंप्यूटर के कुछ और महत्वपूर्ण लिंक आपके लिए
- Kiran Publication Computer Book PDF
- Basic Computer Knowledge PDF
- Download Computer Question And Answer In Hindi PDF
- Computer Subject Notes for SSC And Railways Exam
- Lucent Computer Book In Hindi And English PDF Download
- Full Form of Computer Related Short Form | A to Z Computer Full Form
21. कंप्यूटर में पावर सप्लाई सिस्टम में प्रयुक्त एस एम पी एस ( SMPS ) का अर्थ है – स्विच मोड पॉवर सप्लाई |
22. पेन ड्राइव को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए प्रयुक्त होता है – यूएसबी पोर्ट |
23. डेस्कटॉप छपाई में आमतौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है – लेज़र प्रिंटर |
24. कंट्रोल ,ऑल्ट और डेल बटन का एक साथ प्रयोग किया जाता है – कंप्यूटर को रिसेट करने में |
25. बैंको में चेक और ड्राफ्ट में इसका प्रयोग किया जा रहा है – माइकर ( MICR ) |
26. वस्तुनिष्ठ उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए प्रयोग किया जाता है – ओ एम आर (OMR – Optical Mark Reader )
|
27. कंप्यूटर की समस्त सूचनाएं और आउटपुट देखने के लिए – मॉनीटर का प्रयोग किया जाता है |
28. आउटपुट डिवाइस बनाते हैं – डाटा देखना या प्रिंट करना |
29. डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी तैयार की जाती है – प्रिंटर द्वारा |
30. किसी उत्पाद में प्रिंटेड लाइन पैटर्न को कहते हैं – बार कोड्स |
31. स्कैनर स्कैन करता है – पिक्चर और टेक्स्ट दोनों को |
32. जॉयस्टिक एक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग गेम , सिम्युलेटर आदि में किया जाता है |
33. सॉफ्टकॉपी एक आउटपुट है तो हार्डकॉपी – प्रिंटेड आउटपुट |
34. आजकल सबसे ज्यादा प्रयुक्त होने वाली इनपुट डिवाइस है – कीबोर्ड |
35. ओसीआर ( OCR ) का फुल फॉर्म – Optical character recognition |
36. पहला कंप्यूटर माउस डॉगलस ऐंजलेबर्ट ने बनाया। |
37. माउस के दाहिने बटन पर क्लिक करने पर एक विशेष मेनू दिखाई देता है। |
38. पेन ड्राइव है – इलेक्ट्रॉनिक मेमोरी या फ़्लैश मेमोरी |
39. कंप्यूटर की बिल्ट-इन मेमोरी है – ROM |
40. बिट (Bit) क्या है – कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई |
1. |
कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं करता है ?
a ) इनपुटिंग
b ) प्रोसेसिंग
c ) कंट्रोलिंग
d ) ऑउटपुटिंग
e ) अंडरस्टैंडिंग
|
2. |
वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा स्वीकार करती है प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य के लिए स्टोर करती है कहलाती है
a ) इनपुट
b ) कंप्यूटर
c ) सॉफ्टवेयर
d ) हार्डवेयर
|
3. |
आई बी एम (IBM ) का पूरा नाम है
a ) इंडियन बिज़नेस मशीन
b ) इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन
c ) इटैलिएन बिज़नेस मशीन
d ) इंटीग्रेटेड बिज़नेस मशीन
|
4. |
वह आदमी जो कंप्यूटर का जनक समझा जाता है
a ) चार्ल्स बैबेज
b ) होलरिप
c ) लेबनीज़
d ) ब्लेज़ पास्कल
|
5. |
कंप्यूटर में प्रयुक्त आईसी चिप बनी होती है
a ) सिलिकॉन
b ) पर्ण
c ) क्रोमियम
d ) स्वर्ण
|
6. |
माइक्रोप्रोसेसर का अविष्कार किया था ?
a ) आईबीएम ने
b ) एप्पल ने
c ) इंटेल ने
d ) एचसीएल ने
|
7. |
आईसी चिपों ( IC Chip) का निर्माण किया जाता है ?
a ) फाइबर से
b ) सेमीकंडक्टर से
c ) प्लास्टिक से
d ) इनमें से कोई नहीं
|
8. |
भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया ?
a ) सी – डैक ( C – DAC )
b ) आईआईटी कानपुर
c ) बार्क ( BARC )
d ) आईआईटी दिल्ली
|
9. |
विशेष रूप से डिज़ाइन किये गए कंप्यूटर चिप , जो किसी अन्य डिवाइस के अंदर रहते हैं कहलाते हैं ?
a ) सर्वर
b ) चिप
c ) रोबोट कंप्यूटर
d ) एम्बेडेड कंप्यूटर
|
10. |
भारतीय सुपर कंप्यूटर का नाम है ?
a ) शुभम
b ) परम
c ) एस एक्स – 2
d ) बीबीसी माइक्रो
|
11. |
एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा बने पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते हैं ?
a ) वर्क स्टेशन
b ) सीपीयू
c ) इंटीग्रेटेड सर्किट (Intigrated circuit )
d ) मैग्नेटिक डिस्क
|
12. |
कंप्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है ?
a ) मेमोरी
b ) हार्डडिस्क
c ) सीपीयू
d ) मॉनिटर
|
13. |
निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद पेंटियम ब्रांड के नाम से बेचा जाता है ?
a ) मोबाइल चिप
b ) कंप्यूटर चिप
c ) कंप्यूटर
d ) माइक्रोप्रोसेसर
|
14. |
एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को इनफार्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है , कहलाता है ?
a ) प्रोसेसर
b ) कंप्यूटर
c ) केस
d ) सीपीयू
|
15. |
सीपीयू ( CPU ) का मुख्य कार्य है ?
a ) प्रोग्राम अनुदेशों पर अमल करना
b ) डाटा / जानकारी भावी प्रयोग हेतु स्टोर करना
c ) डाटा और जानकारी प्रोसेस करना
d ) दोनों a ) और b )
|
16. |
BIOS का फुल फॉर्म है ?
a ) बेसिक इंट्रा ऑपरेटिंग सिस्टम
b ) बेसिक इंटरनल ऑर्गन सिस्टम
c ) बेसिक इनपुट इनपुट आउटपुट सिस्टम
d ) बेसिक इंटरनल आउटपुट सिस्टम
|
17. |
किसी विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्ड से कौन सा पार्ट जोड़ता है ?
a ) बस ( BUS )
b ) सीपीयू ( CPU )
c ) यूएसबी ( USB )
d ) मीडी ( MIDI )
|
18. |
एक बॉक्स, जिसमें कंप्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होते हैं ,कहलाता है ?
a ) सॉफ्टवेयर
b ) हार्डवेयर
c ) इनपुट डिवाइस
d ) सिस्टम यूनिट
|
19. |
डीपीआई ( DPI ) दर्शाता है ?
a ) डॉट पर इंच
b ) डिजिट्स पर यूनिट
c ) डॉट्स पिक्सेल इंक
d ) डायग्राम पर इंच
|
20. |
निम्नलिखित में से किसने लेज़र का अविष्कार किया ?
a ) थियोडर मेमैन
b ) डेनिस पेपिन
c ) विलियम कोर्टन
d ) फ्रांसिस क्रिक
|
Answers |
1 – e , 2 – b , 3 – b , 4 – a , 5 -a , 6 – c ,7 -b , 8 – a ,9 – d , 10 – b , 11 -c , 12 – c , 13 – d , 14 – a , 15 – d, 16 – c , 17-d, 18 – d , 19 – a , 20 – a |
To Download Basic Computer knowledge and Question Answer book Pdf in Hindi – Click Here
हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं।
फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings
फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects
व्हाट्सप्प ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/LuVYcG5p0lxEohaOv8V6Di
टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects
इन्हें अवश्य देखें:
For any query or suggestions, or if you have any specific requirement of any kind of educational content you can use our comment section given below and tell us. As your feedback is very important and useful for us.
Learn computer
Hi Sonu, Thanks For Visiting Notesandprojects.com, Thanks For Liking Our Content, Thanks Once Again For Visiting Notesandprojects.com, Please Visit Again