Complete Detail on GST Tax | GST Most important question and answer in Hindi
||Complete Detail on GST Tax | GST Most important question and answer in Hindi ||
हेलो दोस्तों, GST Tax के महत्व को देखते हुए आज हम इस पोस्ट में GST Tax के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे रहे हैं साथ ही “gst notes in hindi pdf” और “gst questions and answers in hindi” उम्मीद है कि ये पोस्ट आपकी जिज्ञासाओं को शांत करेगा तथा आपको प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए GST Tax पर आपको तैयार भी करेगा।
इसके अलावा आपको यदि और कोई जानकारी चाहिए तो कृपया कमेंट में लिखे या हमारे फेसबुक ग्रुप में Facebook Group को ज्वाइन करें और हमारे फेसबुक पेज Noteandproject को Like करें जिससे आपको हमारे पोस्ट की जानकारी तुरंत प्राप्त हो।
What is GST | GST kya hai
GST यानी Goods and Services tax hai ये 3 अगस्त, 2016 को हमारे देश भारत में जी एस टी बिल पारित किया गया हैं. जीएसटी ‘गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स’ है, जिसका मतलब ‘वस्तु एवं सेवा कर’ होता है. सरकार ने इसे 1 जुलाई 2017 से विशेष क्षेत्रों मे लागू करने का निर्णय लिया है।
सरल शब्दों में कहा जाये तो अब लगभग सभी वस्तुओं और सेवाओं पर एक नया टैक्स लगेगा और वह होगा –GST. साथ ही पहले जो भी टैक्स लगते थे, वे अब नहीं लगेंगे।
GST Tax Slab |GST mein kis par kitna Tax Lagega
GST में टैक्स के चार स्लैब बनाए गए हैं जो कि 5, 12 ,18 और 28 फीसदी होंगे |
लक्सरी गुड्स पर सबसे ज्यादा टैक्स 28 फीसदी लगेगा |
Tax Free Item in GST | GST mein Tax Free Item
GST में रोजमर्रा के खाने पीने और औरतों के श्रृंगार के जरूरी सामान को के दायरे से बाहर रखा गया है जैसे फ्रेश मीट, फिश चिकन, अंडा, दूध, बटर मिल्क, दही, शहद, फल एवं सब्जियां, आटा, बेसन, ब्रेड, प्रसाद, नमक, बिंदी, सिंदूर, स्टांप. न्यायिक दस्तावेज, प्रिंटेड बुक्स, अखबार, चूड़िया और हैंडलूम जैसे तमाम रोजमर्रा की जरूरतों के आइटम्स को जीएसटी के दायरे से ही बाहर रखा गया है।
Tax Free Service in GST | GST Tax के दायरे से बाहर सर्विस
- Healthcare – Healthcare Service को GST Tax के दायरे से बाहर रखा गया है।
- Education – Education सेक्टर को भी अभी GST TAX के दायरे से बाहर रखा गया है हालांकि Higher education जैसे IIT, IIM की फीस पर अभी भी सर्विस टैक्स देना पड़ता है।
इन्हें अवश्य देखें:
Indian Economy Book PDF Download
Ecology And Environment Book Free Download
Download Economics Notes pdf in Hindi – भारतीय अर्थशास्त्र के परीक्षोपयोगी नोट्स
GST BILL से GST Tax बनने तक का सफर
- केन्द्रीय बजट 2006 – 2007 के दौरान 28 फरवरी, 2006 को केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा घोषणा की गयी कि
- बिल लाने का विचार [Introduce by] – बिल लाने का विचार [Introduce by]
- लोक सभा में बिल पारित होने की तिथि [Date of passing in Lok Sabha] – मई, 2015
- राज्य सभा में बिल पारित होने की तिथि [Date of passing in Rajya Sabha] – 3 अगस्त, 2016
- जी एस टी [अमेंडमेंट] बिल, जिसे राजकीय तौर पर [Officially] The Constitution [122ndAmendment] GST Bill, 2014 के नाम से जाना जाता हैं।
Important Facts about GST
- जी एस टी बिल एक प्रकार का अप्रत्यक्ष कर हैं
- जीएसटी में तीन तरह के कर होते हैं :
- सीजीएसटी: जहां केंद्र सरकार द्वारा राजस्व एकत्र किया जाएगा
- एसजीएसटी: राज्य में बिक्री के लिए राज्य सरकारों द्वारा राजस्व एकत्र किया जाएगा
- आईजीएसटी: जहां अंतरराज्यीय बिक्री के लिए केंद्र सरकार द्वारा राजस्व एकत्र किया जाएगा
- GST लागु करने वाला विश्व का पहला देश फ्रांस ( 1954) है |
GST Se kya kya mahnga hoga | GST ये चीजें महंगी
- बैंकिंग और टेलिकॉम जैसी सेवाएं महंगी हो जाएंगी। इसके अलावा फ्लैट्स, रेडिमेट गारमेंट्स, महीने का मोबाइल बिल और ट्यूशन फीस पर भी टैक्स बढ़ जाएगा।
- 1 जुलाई से जब आप एसी रेस्तरां में जाएं तो 18 पर्सेंट टैक्स के लिए तैयार रहें। हां, यदि आप गैर-एसी रेस्तरां में जाते हैं तो 6 पर्सेंट की बचत करते हुए सिर्फ 12 पर्सेंट ही चुकाना होगा।
- मोबाइल बिल, ट्यूशन फीस और सलून पर भी आपको 18 पर्सेंट टैक्स देना होगा। अब तक इन पर 15 फीसदी टैक्स ही रहा है।
- 1,000 रुपये से अधिक की कीमत के कपड़ों की खरीद पर भी अब आपको 12 पर्सेंट टैक्स देना होगा। अब तक इस पर 6 फीसदी स्टेट वैट ही लगता था। ध्यान दें कि 1,000 से कम के परिधानों पर 5 पर्सेंट की दर से ही टैक्स लगेगा।
जीएसटी की व्यवस्था में दुकान या फ्लैट खरीदने पर 12 फीसदी टैक्स देना होगा। फिलहाल यह करीब 6 पर्सेंट है।
GST से ये आइटम हो जाएंगे सस्ते | GST Mein Kya Hoga Sasta:
- 81 पर्सेंट आइटम्स 18 फीसदी से कम के स्लैब में होंगे। खासतौर पर वेइंग मशीनरी, स्टैटिक कन्वर्टर्स, इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर्स, वाइंडिंग वायर्स, ट्रांसफॉर्मस इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स और डिफेंस, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले टू-वे रेडियो सस्ते हो जाएंगे।
- पोस्टेज और रेवेन्यू स्टांप्स भी सस्ते हो जाएंगे। इन पर 5 पर्सेंट ही टैक्स लगेगा।
- कटलरी, केचअप, सॉसेज और अचार आदि भी सस्ते होंगे। इन्हें 12 पर्सेंट के स्लैब में रखा जाएगा।
- सॉल्ट, चिल्ड्रंस पिक्चर, ड्रॉइंग और कलर बुक्स को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। प्लेइंग कार्ड्स, चेस बोर्ड, कैरम बोर्ड और अन्य बोर्ड गेम्स को घटाकर 12 पर्सेंट के स्लैब में रखा गया है।
GST से सम्बन्धित प्रश्न | GST Questions And Answers In Hindi:
1- GST का पूरा नाम क्या है ?
*ANS – *वस्तु और सेवा कर (GOOD AND SERVICES TAX )*
2- GST लागु करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है
*ANS -फ्रांस 1954*
3-वह संविधान संसोधन जिसके तहत GST पारित किया गया भारत में ?
*ANS -122*
4- GST परिषद में कुल सम्मिलित सदस्यों की संख्या कितनी है?
*ANS -33*
5-GST को भारत में पारित करने वाला पहला राज्य कौन सा है
*ANS – 1-असम -12 august 2016*
6- भारत का GST किस देश के मॉडल पर आधरित है ?
*ANS- कनाडा*
7- भारत में वस्तु और सेवा कर GST कब लागु किया गया ?
*ANS – 1 जुलाई 2017*
पहले ये 1 अप्रैल 2017 को लागु होने वाला था।
8- भारत में GST लागु करने का सुझाव किसने दिया ?
*ANS – विजय केलकर समिति ने*
9- सर्व प्रथम GST बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अधक्ष्य कौन थे ?
*ANS – असीम दस गुप्ता*
10- GST बिल राज्य सभा तथा लोक सभा में कब से पारित किया ?
*ANS 1-राज्य सभा – 3 ऑगस्त 2016*
*2- लोक सभा – 8 ऑगस्त 2016*
11- GST के लिए विधेयक के पक्ष में कितने वोट पड़े ?
*ANS –विधेयक के पक्ष में 336 और विपक्ष में 11*
12- GST बिल में राष्ट्पति ने कब मंजूरी दी ?
*ANS – 8 सितम्बर 2016*
13- GST पंजीकरण में कुल कितने अंक है ?
*ANS – 15*
14- GST की दरे कितने प्रकार की है ?
*ANS- 0%,5%,12%,18%,28%*
15- लगभग कितने देशो ने GST अपनाया है ?
*ANS – 160*
16- भारत में GST का प्रस्ताव कब लाया गया था ?
*ANS -2000*
17- GST परिषद का मुख्यालय कहा है
*ANS – दिल्ली*
18- GST परिषद के वर्तमान में अधक्ष्य कौन है ?
*ANS – अरुण जेटली*
19 – GST बिल को सबस पहले पारित कहा किया गया ?
*ANS – तेलंगाना*
20- भारत का एक मात्र राज्य जँहा GST पारित नहीं किया है ?
*ANS- जम्मू कश्मीर*
21- GST दिवस कब मनाया जायेगा ?
*ANS – 1 जुलाई*
22- GST की चोरी करने में कितने वर्ष का कारावास होगा ?
*ANS – 5*
23- GST किस प्रकार का कर है
*ANS – अप्रत्यक्ष*
इन्हें अवश्य देखें:
{Bharat ke pramukh historical aur darshaniy sthal} भारत के प्रमुख ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल
Economics Notes For SSC CGL PDF In English
Types of cheque in indian banking system (भारत की बैंकिंग प्रणाली में चेक के प्रकार)
24- GST प्रशाशन के लिए किस नाम से पोर्टल तैयार किये गए है ?
*ANS – GST पोर्टल*
25- GST नेटवर्क के साथ जुडी भारत की दो आईटी कम्पनी कौन सी है
*ANS- इनफ़ोसिस और विप्रो*
GST book in hindi pdf download – Click Here
Credit For GST book in hindi pdf – Taxguru.in
Author of Book Sudhir Halakhandi
हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं:
फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings
फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects
व्हाट्सप्प ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/Ic4YdyYTCUV1AQtzNgT2NW
टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects
ट्विटर पर फॉलो करें – https://twitter.com/notes_projects
For any query or suggestions, or if you have any specific requirement of any kind of educational content you can use our comment section given below and tell us. As your feedback is very important and useful for us.
Very good information, great notes.
Thanks Devesh for Visiting NotesAndProjects, we are working to provide more useful resources. Please revisit.