CLAT 2020 Last Date Extended Exam Postponed स्थगित कर दिया गया

0 70

NLU ने CLAT 2020 entrance exam को एक बार और स्थगित करके उसकी नई तिथि 21 जून 2020 कर दी गयी है। पूरे देश में लॉकडाउन की तिथि बढ़ाई जाने के बाद Consortium of NLUs ने परीक्षा की तिथि एक बार और बढ़ा कर 21 जून करने की घोषणा कर दी। CLAT 2020 के लिए एप्प्लकेशन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा कर 18 मई 2020 तक कर दी गयी है।

The submission date of CLAT 2020 Application Form has been increased from March 31, 2020 to April 25, 2020 due to Corona virus and the CLAT 2020 exam has been postponed.

Common Law Admission Test is conducted by Consortium of NLUs for admission in 22 NLUs. It is held for UG and PG law admission and the candidates can only apply online.

कोरोना वायरस के कारण CLAT 2020 Application Form की सबमिशन डेट March 31, 2020 से April 25, 2020 कर दी गयी है। और CLAT 2020 एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है।

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 22 एनएलयू में प्रवेश के लिए एनएलयू के कंसोर्टियम द्वारा आयोजित किया जाता है। यह यूजी और पीजी कानून प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है और उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CLAT 2020 Exam के बारे में विस्तार से

परीक्षा का नाम – Common Law Admission Test CLAT 2020 Exam

विभाग / संस्था का नाम – Consortium of NLUs

फीस –

  • General / OBC / PWD / NRI / PIO / OCI कैंडिडेट के लिए रुपए 4000/- मात्र
  • SC / ST / BPL  कैंडिडेट के लिए रुपए 3500/- मात्र

महत्वपूर्ण तिथियां –

  • Online Application का अंतिम दिन : 18 मई 2020
  • परीक्षा की तारीख :  June 21 2020 को 3:00 PM – 5:00 PM
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध : अभी उपलब्ध नहीं।
  • परिणाम घोषित : अभी उपलब्ध नहीं।

महत्वपूर्ण लिंक –

Leave A Reply

Your email address will not be published.