207+ Chemistry Objective Question In Hindi ( रसायन विज्ञान हिंदी में )
हेलो दोस्तों, आगर आप Chemistry के gk question in hindi की तलाश कर रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए ही है इसमें हम आपके लिए लाये हैं 207 + chemistry objective question in hindi और इस तरह के objective chemistry के प्रश्नो का ऐसा संग्रह सामान्य रूप से देखने को नहीं मिलता यह आपके लिए बहुत काम का है इसमें से 2 – 3 प्रश्न तो हर परीक्षा में आते हैं इसलिए अगर आपने इन प्रश्नो को पढ़ लिया तो अगले एग्जाम में आपके chemistry in hindi के प्रश्नो के अंक पक्के हो जायेंगे।
इस तरह के प्रश्न लगभग सभी प्रकार के एक दिवसीय परीक्षाओं में आते ही रहते हैं इस लिए अगर आप एकदिवसीय परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये chemistry objective question की पोस्ट आपके बहुत काम की होगी इसलिए इस पोस्ट के बारे में हमें अपने सुझाव अवश्य लिखें।
पेन्सिल का लेड है – ग्रेफाइट |
नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है – ग्रेफाइट |
रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्मों की आयु का |
कच्ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है – एनीमल चारकोल |
भूरा कोयला कहा जाता है – लिग्नाइट |
मुलायम कोयला के नाम से जाना जाता है – बिटुमिनस |
सामान्य किस्म का कोयला है – बिटुमिनस |
उच्च कोटि का कोयला है – एन्थ्रासाइट |
वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यत: है – कार्बन मोनोऑक्साइड |
कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करती है – कार्बन मोनोऑक्साइड |
कौन-सी गैस प्रकाश संश्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है – कार्बन डाइऑक्साइड |
प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा कौन-सी गैस उपयोग की जाती है – कार्बन डाइऑक्साइड |
रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि तब इससे – कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन होता है। |
आग बुझाने में काम आने वाली गैस है – CO2 |
किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दूधिया हो जाता है – कार्बन डाइऑक्साइड |
सूखी बर्फ क्या है – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड |
गेहूं के आटे में यीस्ट मिलाकर डबल रोटी बनाने से स्पंजी तथा कोमल हो जाती है क्योंकि – उत्पन्न CO2 रोटी को स्पंजी बना देती है। |
कौन-सी गैस पौधा घर प्रभाव पर ज्यादा असर डालती है – कार्बन डाइऑक्साइड |
ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) के लिए उत्तरदायी गैस है – कार्बन डाइऑक्साइड |
संगणकों (Computers) के आई.सी.चिप्स प्राय: बनाये जाते हैं – सिलिकॉन से |
क्वार्टज (Quartz) किससे बनता है – कैल्सियम सिलिकेट से |
विभिन्न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है – सिलिका |
वायुमण्डलीय हवा में सबसे प्रचुर घटक है – नाइट्रोजन |
क्रायोजेनिक द्रव है – द्रव नाइट्रोजन |
आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्पन्न होती है – NO |
प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय कौन-सी एक गैस उत्पन्न होती है – नाइट्रोजन ऑक्साइड |
तडि़त के कारण कौन-सी प्रतिक्रिया होती है – नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन की प्रतिक्रिया से नाइट्रोजन के ऑक्साइड बनते हैं। |
एक सामान्य वायुमण्डलीय गैसीय प्रदूषक को उस समय बहुत उपयोगी पाया गया है जब वह शरीर की कोशिकाओं में उत्पन्न होता है। इससे ह्दय रोग की चिकित्सा होती है और इससे आश्चर्यजनक ड्रग वियाग्रा विकसित हुआ है। इसकी खोज पर वैज्ञानिक को 1998 का औषधि विज्ञान में नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। यह कौन-सी गैस है – नाइट्रिक ऑक्साइड |
डॉक्टरों द्वारा एनस्थीसिया के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस (Laughing gas) है – नाइट्रस ऑक्साइड |
अम्लीय वर्षा (Acid rain) का कारण है – NO2 + SO2 |
किस कारण से स्टोन कैंसर होता है – अम्ल वर्षा |
गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रणों का प्रयोग करते है – ऑक्सीजन तथा हीलियम |
दमा (Asthma) के रोगी को वायु के स्थान पर क्या दी जाती है – He + O2 |
अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन किन गैसों का मिश्रण होता है – ऑक्सीजन एवं हीलियम |
मानव अस्थि का मुख्य तत्व है – P |
पक्षियों की हड्डियों का पाउडर उर्वरक के रूप में काम में लाया जाता है, क्योंकि यह भरपूर होता है – फॉस्फोरस से |
दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है – लाल फॉस्फोरस |
हड्डियों एवं दाँतों में लगभग 50% होता है – कैल्सियम फॉस्फेट |
युद्ध में धुएँ का पर्दा बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – PH3 |
अमानिया का एक गुण कौन-सा है – इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है। |
जल में आसानी से घुलनशील है – अमोनिया |
घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यत: कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं – अमोनिया |
अश्रु गैस (Tear gas) है – अमोनिया |
पीतल के बर्तन की कलई करते समय गरम बर्तन की सफाई के लिए प्रयोग किये जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआँ – अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का |
एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है – NH3 |
ऑक्सीजन और ओजोन है – ऐलोट्रोप्स |
कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है – ऑक्सीजन |
कौन-सी गैस ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है – क्लोरोफ्लोरो कार्बन |
सुपरसोनिक वायुयान समतापमण्डल में कौन सा पदार्थ विसर्जित करते हैं – NOx |
सूर्य के विकिरण का पराबैंगनी प्रकाश किसकी परत के कारण पृथ्वी के वायुमण्डल में नहीं पहुँच पाता है – ओजोन |
पृथ्वी की सतह के ऊपर ओजोन परत किससे बचाव प्रदान करती है – पराबैंगनी किरणों से |
रबड़ को वल्कनीकृत करने के लिए प्रयुक्त तत्व है – सल्फर |
चाँदी के पात्रों का काला पड़ जाना वायुमण्डल में किस गैस की उपस्थिति के कारण है – H2S |
कौन-सी गैस वायुमण्डल में अम्लीय वर्षा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी है – SO2 |
वायु में किसकी अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियाँ काली होकर गिर जाती हैं – SO2 |
एक शुष्क सेल में किसका इलेक्ट्रोलाइट्स की तरह इस्तेमाल होता है – मैग्नीशियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड |
रसायनों का सम्राट (King of Chemicals) कहलाता है – सल्फ्यूरिक अम्ल |
रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब (Acid) ‘मूल रसायन’ माना जाता है – H2 SO4 |
एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है – सल्फ्यूरिक अम्ल |
बैटरीयों में कौन-सा एसिड संग्रहित होता है – सल्फ्यूरिक अम्ल |
तनु गन्धकाम्ल की जस्ते के साथ प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है – हाइड्रोजन |
शर्करा और सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से कौन-सा शुद्ध रूप से प्राप्त होता है – कार्बन |
‘क्लोरीन’ (Chorination) है – संदूषित जल में क्लोरीन को थोड़ी मात्रा में मिलाना |
हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रिया है – फ्लोरीन |
थॉयराइड के दूषित कार्यफलन को दूर करने के लिए आयोडीनकृत नमक साधारणतया किस रूप में दिया जाता है – पोटैशियम आयोडाइड |
हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल काँच की बोतल में नहीं रखा जाता है क्योंकि यह अभिक्रिया करता है – काँच की सिलिकाँन डाइऑक्साइड से |
अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है – रैम्जे |
गहरे समुद्री गोताखोरों के श्वसन के लिए ऑक्सीजन के तनुकरण के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है – हीलियम |
वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है, क्योंकि – वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनता है |
विद्युत बल्ब में प्रयुक्त गैस है – अक्रिय गैस |
वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती है – रेडॉन |
कौन्-सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है – जीनॉन |
कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है – रेडॉन |
हीरे की खनिजीय बनावट क्या है – कार्बन |
वायुयानों के टायरों में कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है – हीलियम |
ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में जिस देश का सर्वाधिक योगदान है, वह है – सं. रा. अ. |
ओजोन परत मुख्यत: जहाँ अवस्थित रहती है, वह है – स्ट्रेटोस्फीयर |
भारी पानी की खोज किसने की – एच. सी. यूरे |
कठोर जल से कैल्सियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को कहते हैं – फिल्टरेशन |
तापीय विद्युत केन्द्र का मुख्य गैसीय प्रदूषक है – SO2 |
हीरा और ग्रेफाइट होते हैं – अपररूप |
वनस्पति तेल से डालडा या वनस्पति घी बनाने में कौन-सी प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है – हाइड्रोजनीकरण |
वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में लायी जाती हैं – अपचयन |
वायुमण्डल में हाइड्रोजन क्यों नहीं पाया जाता है – यह सबसे हल्की गैस होती है |
यदि पृथ्वी के वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड न हो, तो भूपृष्ठ का तापमान – वर्तमान से कम हो जाएगा |
बैटरी में किस एक एसिड का प्रयोग किया जाता है – हाइड्रोक्लोरिक एसिड |
जल का शुद्धतम रूप है – वर्षा का जल |
विसंक्रमण के बाद जल में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा को कहते है – अवशिष्ट क्लोरीन |
सिगरेट के धुएँ का मुख्य प्रदूषक क्या है – कार्बन मोनोऑक्साइड और बैंजीन |
पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में लेते है – नाइट्रेट्स |
यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ समाप्त हो जाएँ, तो किस गैस की कमी होगी – ऑक्सीजन |
आटोमोबाइल द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, कौन-सी है – कार्बन मोनोऑक्साइड |
कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है – हाइड्रोजन |
बारूद एक मिश्रण होता है – नाइटर, सल्फर और चारकोल का |
नाभिकीय रियक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है – विमंदक के रूप में |
जब शुष्क KNO3 में सान्द्र H2SO4 मिलाया जाता है, तो भूरा धुँआ निकलता है। यह धुँआ निकलता है। यह धुँआ होता है – NO2 का |
रबड़ के वल्कनीकरण के लिए उसमें मिलाया जाता है – सल्फर |
पुरातत्वीय खोजों के काल निर्धारण के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – 6C14 |
मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है – ऑक्सीजन |
सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है – हीलियम |
कौन-सी एक विधि संदूषित भौम जल से आर्सेनिक से निष्कासन के लिए प्रभावी नहीं है – क्वथन |
इलेक्ट्रिक बल्ब के निर्माण में किस काँच का उपयोग होता है – फ्लिन्ट काँच |
रसायनों का राजा किसे कहा जाता है – H2SO4 |
अधातुएँ सामान्यत: विद्युत की कुचालक होती हैं, परन्तु ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक है, क्योंकि – इसमें शिथिलत: बद्ध इलेक्ट्रॉन होते हैं |
अधातु के ऑक्साइड प्राय: होते हैं – क्षारीय |
हीरा का एक कैरेट किसके बराबर है – 200mg |
फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है – प्रोटीन |
कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव (Super cooled liquid) है – काँच |
स्फटिक (Quartz) किसका क्रिस्टलीय रूप है – सिलिका का |
वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह है – हाइड्रोजन |
तत्व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है – क्लोरीन |
एक सांड़ के वीर्य को कृत्रिम गर्भाधान हेतु रखना चाहिए – तरल नाइट्रोजन में |
अधातुओं में सामान्यत: कौन-सा गुण पाया जाता है – भंगुरता |
भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होती है – कार्बन मोनोक्साइड और हाइड्रोजन |
पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके – O3 परत को |
पायराइट अयस्क को जलाने से मिलती है – सल्फर डाइऑक्साइड गैस |
वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है – आयोडीन |
जीवन शक्ति के सिद्धान्त का प्रतिपादन किस रसायनज्ञ ने किया – बर्जीलियम |
प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाते वाला कार्बनिक यौगिक है – सेलुलोज |
कपूर (Camphor) को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है – ऊर्ध्वपातन |
गैसोहोल जो मोटर गाडि़यों में ईंधन के रूप में प्रयुक्त होता है, मिश्रण है – पेट्रोल व ऐल्कोहॉल का |
भारी वाहनों में डीजल का उपयेाग किसलिए किया जाता है – उच्च क्षमता और आर्थिक बचत |
व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है – पैट्रोलियम |
पैराफिन (Paraffin) किसका उपोत्पाद है – पेट्रोलियम परिशोधन का |
पेट्रोल का मुख्य संघटक क्या है – ऑक्टेन |
पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम (wax) है – पैराफिन मोम |
गैसोलिन के नमूने की गुणवत्ता का पता कैसे लगता है – इसकी ऑक्टेन संख्या |
विमानन गैसोलिन में ग्लाइकॉल मिलाया जाता है, क्योंकि यह – पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है |
कार के इंजन में नॉकिंग से बचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – इथाइल ऐल्कोहॉल |
सैप्टिक टैंक (Saptic Tank) से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है – मीथेन |
गोबर गैस में मुख्य अवयव है – मीथेन |
प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव है – मीथेन |
बायो गैस (Bio Gas) का मुख्य घटक है – मीथेन |
दलदली भूमि (Marshy Land ) से कौन-सी गैस निकलती है – मीथेन |
खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यत: है – मीथेन |
खदानों में अधिकांश विस्फोट होते है – हवा के साथ मीथेन के मिश्रणसे |
रसोई गैस किसका मिश्रण है – ब्यूटेन एवे प्रोपेन |
प्रथम विश्व युद्ध में किस गैस को रासायनिक आयुध के रूप में उपयोग किया गया था – मस्टर्ड गैस |
धातु में जोड़ लगाने (Welding) में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है – ऐसीटिलीन |
प्रशीतक फ्रीऑन (Feron) है – डाइफ्लुओरो डाइक्लोरो मीथेन |
इण्डेन गैस एक मिश्रण है – ब्यूटेन और प्रोपेन का |
कार्बन मोनोऑक्साइड की अभिक्रिया 3000C पर H2 से कराने पर बनती है – मीथेन |
कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयोग में लायी जाने वाली गैस का नाम है – ऐसीटिलीन |
कैल्सियम कार्बाइड पर जल डालने से बनती है – ऐसीटिलीन |
कौन-सी गैस ओजोन परत के ह्रास के लिए उत्तरदायी है – क्लोरोफ्लोरो कार्बन |
बिजली से लगी आग बुझाने में प्रयुक्त होता है – पायरीन अग्निशामक |
काष्ठ स्पिरिट क्या होती है – मेथिल ऐल्कोहॉल |
शराब (Wine) में उपस्थित रहता है – इथाइल ऐल्कोहॉल |
अधिक मात्रा में इथाइल ऐल्कोहॉल का सेवन करने पर बुरा प्रभाव प्रड़ता है – लीवर पर |
उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्वरूप अन्धता आदि होती है, हानिकारक पदार्थ है – मिथाइल ऐल्कोहॉल |
टिंचर आयोडीन है – आयोडीन का ऐल्कोहलिक विलयन |
विकृतिकृत ऐल्कोहॉल – पीने के लिए ठीक नहीं क्योंकि इसमें विषैले पदार्थ होते हैं। |
ऐल्कोहलिक खमीरन (Alcoholic Fermentation) का आखिरी उत्पाद क्या है – इथाइल ऐल्कोहॉल |
C2H5OH किसका रासायनिक सूत्र है – इथाइल ऐल्कोहॉल |
मिथेनॉल किस नाम से जाना जाता है – यूढ ऐल्कोहॉल |
शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है – किण्वन |
शीत प्रधान देशों में ऑटोमोबाइल्स के रेडिएटर्स में एण्टीफ्रिज मिश्रण का इस्तेमाल किया जाता है। इस मिश्रण में क्या-क्या होता है– पानी और इथिलीन ग्लाइकॉल |
ऐलडॉल संघनन किसके बीच नहीं हो सकता है – एक ऐल्डिहाइड व एक ईस्टर |
काष्ठ से प्राप्त पाइरोलिग्नियस अम्ल में होता है – 10% एसीटिक अम्ल |
बायोडीजल के उत्पादन मे कौन-सी प्रक्रिया अपनायी जाती है – ट्रांसएस्टरीफिकेशन |
जब चीटियाँ काटती हैं तो वे अन्त:क्षेपित करती हैं – फार्मिक अम्ल |
मधुमक्खी के देश से एक अम्ल छूटता है, जिसके कारण दर्द और जलन होती है। यह अन्त:क्षेपित अम्ल कौन-सा है – मेथेनोइक अम्ल |
सिरके (Vinegar) में कौन-सा अम्ल उपस्थित होता है – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल |
शीरा अति उत्तम कच्चा माल है – ऐसीटिक अम्ल के लिए |
टमाटर सॉस (Sauce) में पाया जाता है – ऑक्जैलिक अम्ल |
सिरके (Vinegar) का प्रमुख घटक क्या है – एसीटिक अम्ल |
सिरका (Vinegar) होता है – जल में ऐसीटिक अम्ल का 5% विलयन |
यदि दूध को काफी समय तक बिना ढँके रखा जाए तो दूध खट्टा हो जाता है। यह किसके कारण होता है – लैक्टिक अम्ल |
मांसपेशियों में किस द्रव्य के एकत्रित होने से थकावट आती है – लैक्टिक अम्ल |
नींबू खट्टा किस कारण होता है – साइट्रिक अम्ल |
मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्राय:बनी होती है – कैल्सियम ऑक्जैलेट की |
डॉक्टरों की राय है कि गुर्दे एवं गॉल ब्लैडर की पथरी से पीडि़त व्यक्तियों को अधिक मात्रा में टमाटर, अंडे, दूध और गोभी आदि नहीं लेने चाहिए ताकि क्रिस्टल न बन सके – कैल्सियम ऑक्जैलेट के |
फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है – ऑक्जैलिक अम्ल |
पौधों की कोशिकाओं में ऑक्जैलिक अम्ल किस रूप में होता है – कैल्सियम ऑक्जैलेट |
आयोडोफार्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है – पूतिरोधी |
यूरिया उर्वरक में नाइट्रोजन किस रूप में होता है – एमाइड |
यूरिया में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होती है – 46% |
लौह उत्प्रेरक की उपस्थिती में बैंजीन क्लोरीन गैस के साथ प्रतिक्रिया करके क्या बनाता है – क्लोरो बैंजीन |
रबड़ उद्योग में बहुलता से प्रयुक्त होता है – ऐनिलीन |
डी. डी. टी. (D.D.T.) का पूरा नाम है – डाइक्लोरो डाइफिनाइल ट्राइक्लोरो इथेन |
अश्रु गैस (Tear Gas) का रसायनिक नाम है – α – क्लोरो ऐसीटोफिनोन |
फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – बैंजोइक अम्ल |
खाद्य पदार्थो के परिरक्षण हेतु कौन-सा पदार्थ प्रयुक्त होता है – बैंजोइक अम्ल |
आँसू गैस (Tear Gas) में प्रयुक्त होता है – क्लोरो ऐसिटोक्यूसोन |
भोपाल गैस त्रासदी के दौरान कौन-सी गैस निकली थी – मेथिल आइसोथायोसानेट |
नैप्थलीन का मुख्य स्त्रोत है – कोलतार |
टेफ्लॉन क्या है – फ्लुओरो कार्बन |
प्राकृतिक रबड़ एक बहुलक है – आइसोप्रोपीन का |
बुलेटप्रुफ जैकेट के निर्माण में किस बहुलक पदार्थ का उपयोग होता है – केवलर |
बेकेलाइट फीनॉल तथा अन्य किसका बहुलक है – फॉर्मेल्डिहाइड |
प्लास्टिक उद्योग में प्रयुक्त होने वाला शब्द PVC से तात्पर्य है – पॉली विनाइल क्लोराइड |
बरसाती (Rain Coat) किससे बनाया जाता है – पॉली कार्बोनेट्स |
कौन-सा प्लास्टिक खाने के पदार्थ को पैक करने में प्रयोग किया जाता है – पॉली इथिलीन |
कृत्रिम रेशम का अन्य नाम भी है – डेक्रॉन |
मानव निर्मितप्रथम कृत्रिम रेशा था – रेयॉन |
प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है – आइसोप्रेन |
रेयॉन के निर्माण में कौन-सा मुख्य कच्चा माल प्रयोग किया जाता है – सेलुलोज |
फलों के मीठे स्वाद का कारण है – फ्रक्टोस |
कार्बोहाइड्रेट (कार्बोज) किसके यौगिक है – कार्बन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन |
सूखने वाले तेलों मे काफी बड़ी मात्रा में होती है – असंतृप्त वसा अम्लों की |
मेथिलिट स्पिरिट में केवल मेथेनॉल होता है, क्या कथन सही है – नहीं |
एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता है – हॉफमेन |
ग्लाइकोजिन, स्टार्च तथा सेलूलोज किसके बहुलक हैं – ग्लूकोज |
वह औषधि कौन-सी है जो दुश्चिंता को कम करती हैं और शांति प्रदान करती है – प्रशांतक |
साबुन निर्माण में होने वाली अभिक्रिया साबुनीकरण कहलाती है। मूलत: साबुन किसका सोडियम या पोटैशियम लवण है – दीर्घ श्रृंखला मोनोकार्बोक्सिलिक अम्ल |
एक विद्यार्थी ने संयोगवश एसीटोन को ऐल्कोहॉल के साथ मिला दिया एसीटोन एवं ऐल्कोहॉल के इस मिश्रण को कैसे अलग-अलग कर सकते हैं – प्रभाजी आसवन द्वारा |
हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं।
फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings
फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects
व्हाट्सप्प ग्रुप –https://chat.whatsapp.com/3vXS5givy0jJWoj4HM3qZc
टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects
इन्हे भी पढ़ें :
- 1300+ Important Maths Formulas For SSC And Railway Exam PDF Download
- 200+ GK Questions in Hindi With Answers
- Download Basic Science Questions And Answers Pdf { सामान्य विज्ञान हिंदी में }
- Download General Knowledge Book Pdf ( सामान्य ज्ञान 2019 बुक )
- GK 2018 Question And Answer In Hindi PDF Free Download
For any query or suggestions, or if you have any specific requirement of any kind of educational content you can use our comment section given below and tell us. As your feedback is very important and useful for us.