Structure Of C Program In Hindi

0 121

Structure Of C Program In Hindi

C के बारें में और अधिक बात करने से अच्छा है कि हम पहले कि के प्रोग्राम के स्ट्रक्चर के बारे में बात कर लें

सामान्यतः किसी भी कि प्रोग्राम के 6 भाग होते हैं ।

  1. Preprocessor Commands  –
  2. Functions
  3. Variables
  4. Statements & Expressions ( Calculation , decision making )
  5. Comments
  6. Output

/* Example of C Program for Windows    one.c  */

#include<stdio.h> /* Preprocessor Commands */

void main () {

/* variable declaration */

/* Statements */

printf(“n Welcome In Language C”); //function

}

 

 

  1. Preprocessor Commands – ये कमांड्स प्रोग्राम की सबसे पहले लाइन में लिखे जाते हैं  इन कमांड्स को लिखने का सीधा सा अर्थ यह है कि ये कमांड्स C के कंपाइलर को निर्देश देते हैं कि कंपाइलर प्रोग्राम को  कंपाइल करने से पहले प्रोग्राम के सोर्स कोड में इन फाइलों को भी शामिल कर ले |
    तो  #include<stdio.h> का मतलब है कि प्रोग्राम को कंपाइल करने से पहले stdio.h नाम की हेडर फाइल को भी प्रोग्राम के कोड में शुरआत में जोड़ लें |
  2. void main () {
    }
    आपका कोई भी कि प्रोग्राम इसी {  } ब्रैकेट के बीच में लिखा जाता है  | आपके प्रोग्राम का कोड एक्सेक्यूट होने की शुरुआत main function  से ही होती है ।
  3. Comments – कमेंट्स वास्तव में प्रोग्राम का हिस्सा नहीं होते बल्कि हमें प्रोग्राम के बारे में बताते हैं ।  यानी जब हम प्रोग्राम लिख रहे होते हैं तो उसके बारे में कोई नोट लिखना चाहें तो कमैंट्स के माध्यम से लिख सकते हैं |
  4. Function – function  वास्तव में एक छोटा सा प्रोग्राम ही होता है  जिसे लिखा कहीं और होता है और main प्रोग्राम से बुलाया या कॉल किया जाता है ।
  5. इसके बाद main function  का ब्रैकेट बंद होता  जो कि प्रोग्राम का अंतिम स्टेटमेंट होता हैं |

 

इस C की फाइल को  .c ( जैसे one.c)  एक्सटेंशन से उस फोल्डर में bin के अंदर फाइल को सेव करें जहां C को इनस्टॉल किया गया है |  फिर Turbo C प्रोग्राम को चलाएँ  इसमें file को ओपन करें प्रोग्राम को पहले ऑल्ट + F9 की मदद से कंपाइल करें और फिर F9 की मदद से उसकी एक्सेक्यूटेबले ( .exe जैसे  one.exe )  फाइल क्रिएट करके इस .exe फाइल को रन करें तो आपको

Welcome In Language C

आउटपुट स्क्रीन पर दिखाई देगा |

यहां पर बहुत सारी बातें हैं जो अभी हो सकता है आपको समझ न आ रही हो पर आने वाले पोस्ट में हम आपको ये सब बातें विस्तार से स्टेप बाई स्टेप करके दिखा देंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.