Basic Computer Knowledge Test
∅ Basic Computer Knowledge Test ∅
हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये हैं जिसमें Basic computer knowledege, computer fundamentals questions and answers हैं और computer pdf books भी दे रहे हैं जिसको आप नीचे दिए डाउनलोड पर क्लिक डाउनलोड कर सकते हैं ये सभी प्रश्न आपके बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि Basic computer knowledege पर अब बहुत से प्रश्न GK में पूछे जाते हैं।
1- रैम में स्थित डाटा टेम्पररी होता है |
2 – स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट – टेरा बाइट
3- मॉडेम का वास्तविक नाम मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर होता है |
4 – भारत का सुपर कंप्यूटर परम पुणे में बनाया गया है |
5 – गूगल क्या है? – सर्च इंजन
6 – बिना केबल के जुड़ने वाली डिवाइस को वायरलेस डिवाइस कहा जाता है |
7 – GUI का पूरा नाम ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस ( Graphical User Interface) होता है |
8 – किसी डॉक्यूमेंट में बदलाव करना एडिटिंग कहलाता है |
9 – प्रोसेस्ड डेटा को आउटपुट कहा जाता है |
10 – माइक्रो प्रोसेसर चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों में उपयोग किया जाता है |
11 – सबसे पहली उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा फोरट्रॉन है |
12 – मशीनी लैंग्वेज में न्यूमेरिक कोड का प्रयोग होता है |
13 – माउस का अविष्कार सन 1964 ई० में डॉ. डगलस इंजेलबार्ट ने किया था |
14 – Wi-Fi full form Wireless Fidelity होता है
15 – डिजिटल कॉम्पेक्ट डिस्क का अविष्कार जेम्स रसेल ने सन 1965 ई० में किया था |
16 – CDMA का पूरा नाम Code Division Multiple Access होता है |
इन्हें अवश्य देखें:
Computer Book In Hindi Pdf Free Download
Kiran Publication Computer Book PDF
17 – फ्लापी डिस्क ( floppy disk) का अविष्कार एलान शुगार्ट ने सन 1971 ई० में किया था |
18 -Internet का अविष्कार विंटेन कर्फ ने किया था |
19 – हाइपर टेक्स्ट का अविष्कार टेड नेलसन ने सन 1960 ई० में किया था |
20 – ICANN का पूरा नाम Internet Corporation for Assigned Names and Numbers होता है |
21 – इस समय विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर IBM- Road Runner है |
22 – IBM full form International Business Machines है |
23 – भारत का सुपर कंप्यूटर सन 1980 में बनाया गया था |
24 – भारत का पहला कंप्यूटर युक्त डाकघर नई दिल्ली में स्थित है |
25 – Oracle एक Database Software है |
26 – जिस बिंदु पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है , उसे टर्मिनल कहते हैं |
27 – HTML का पूरा नाम HYPER TEXT MARKUP LANGUAGE होता है |
28 – HTML का उपयोग वेब पेज डिजाईन में किया जाता है |
29 – I.C का पूरा नाम इंटिग्रेटेड सर्किट चिप होता है |
30 – I.C का अविष्कार जे. एस. किल्बी ने किया था |
31 – प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU,कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
32 – माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
33 – माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? –चतुर्थ
34 – कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? – निम्नस्तरीय भाषा
35 – कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है? – सिस्टम
36 – भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? – 15अगस्त, 1995
37 – भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? – सिक्किम
38 – MICR में C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर
39 – OCR का पूर्ण रूप क्या है? – Optical Character Recognition
39 – कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? – 1024
40 – बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है – 2
41 – ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं – 256
42 – वर्चुअल मेमोरी क्या होती है? – हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है
43 – विश्व का सबसे पहला मोबाईल मोटोरोला नामक कंपनी ने बनाया था |
44 – GIGO का पूर्ण रूप क्या है ? – Garbage In Garbage Out
45 – Vacuum Tube and Magnetic Drum किस पीढ़ी का कंप्यूटर में इस्तेमाल किये जाते थे – First Generation computers
46 – FLOPS का पूर्ण नाम क्या है – Floating point operation per second
इन्हें अवश्य देखें:
Computer Book In Hindi And English PDF Download
CCC Study Material Download PDF In Hindi
47 – Second Generation computers में Programming के लिए किस Programming language का इस्तेमाल किया जाता था – Assembly Language
48 – EDSAC का फुल फॉर्म – Electronic Delay Storage Automatic Computer
49 – ULSI का फुल फॉर्म – Ultra large scale Integration
50 – Desktop Computer और Personal Computer को और क्या कह सकते हैं – Micro Computer
हमारी टीम से कनेक्ट हो कर आप और ज्यादा Study Material प्राप्त कर सकते हैं:
फेसबुक ग्रुप – https://www.facebook.com/groups/howtodosimplethings
फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/notesandprojects
व्हाट्सप्प ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/AwHztrMMSTLIoPQikr6Y2m
टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notesandprojects
ट्विटर पर फॉलो करें – https://twitter.com/notes_projects
Basic Computer Knowledge Pdf Free Download – Click Here
Computer 300 MCQ Pdf – Click Here
For any query or suggestions, or if you have any specific requirement of any kind of educational content you can use our comment section given below and tell us. As your feedback is very important and useful for us.