आंध्र प्रदेश सरकार ने निकली 1.6 लाख से ज्यादा नौकरिया Andhra Pradesh Grama Sachivalayam Recruitment 2019

0 68

आंध्र प्रदेश सरकार ने 1.6+ लाख ग्राम सचिवालय में विभिन्न पोस्टों की वेकन्सी Andhra Pradesh Lakh Grama Sachivalayam Recruitment 2019 निकाली है। AP Grama Sachivalayam recruitment के इन विभिन्न पदों के लिए आपको सारी जानकारी, नोटिफिकेशन डिटेल, फीस डिटेल और AP Grama Sachivalayam फॉर्म सब्मिशन डिटेल आदि सभी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है। इसलिए Andhra Pradesh Grama Sachivalayam recruitment के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें।

आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी इस वेकन्सी में Panchayat Secretary, Village Revenue Officer (VRO), Gopalamitra Livestock Assistant, MPEO, Women Police Attendant आदि मुख्य पद है तथा साथ ही और पद भी है। इस जॉब के लिए एप्लीकेशन सबमिशन 27 जुलाई 2019 से शुरू हो गया है और इसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त 2019 तक है। इसकी विज्ञापन संख्या 01/2019 है।

वेकन्सी डिटेल्स ( Vacancy Details)

पोस्ट का नाम  पोस्टों की संख्या
ग्रामीढ क्षेत्र ( Rural Area )
Panchayat Secretary (Grade-V) 7,040
Village Revenue Officer (VRO) Grade-II 2,880
ANMs (Grade-III) (Only Female) 13,540
Animal Husbandry Assistant 9,886
Village Fisheries Assistant 794
Village Horticulture Assistant 4,000
Village Agriculture Assistant (Grade-II) 6,714
Village Sericulture Assistant 400
Mahila Police and Women & Child Welfare Assistant 14,944
Engineering Assistant (Grade-II) 11,158
Panchayat Secretary (Grade-VI) Digital Assistant 11,158
Village Surveyor (Grade-III) 11,158
Welfare and Education Assistant 11,158
शहरी क्षेत्र ( Urban Area )
Ward Administrative Secretary 3307
Ward Amenities Secretary (Grade-II) 3601
Ward Sanitation & Environment Secretary (Grade-II) 3648
Ward Education & Data Processing Secretary 3786
Ward Planning & Regulation Secretary (Grade-II) 3770
Ward Welfare & Development secretary (Grade-II) 3786

आयु – इसके लिये आयु 01/07/2019 को आपकी आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

फॉर्म जमा करने की फीस – सामान्य वर्ग के लिए फॉर्म जमा करने की फीस 200 रुपए और परीक्षा के लिए शुल्क 200 रुपए है। और जो कैंडिडेट लोकल नहीं है वो जितने जिले के लिए अप्लाई करेंगे ( अधिकतम 3 ) उसमें पर जिले के हिसाब से 100 रुपए शुल्क और लगेगा।

SC, ST, BC, PH & EX-Service Men के लिए फॉर्म जमा करने की फीस 200 रुपए  और जो कैंडिडेट लोकल नहीं है वो जितने जिले के लिए अप्लाई करेंगे ( अधिकतम 3 ) उसमें पर जिले के हिसाब से 100 रुपए शुल्क और लगेगा।

सैलरी – चयन होने के २ साल तक आपकी सैलरी 15000 प्रति माह होगी और सफलता पूर्वक 2 वर्ष पूरा होने के बाद आपकी सैलरी रेंगलर पे स्केल के अनुसार हो जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां – 

एप्लीकेशन सब्मिशन का प्रारम्भ – 27/ 07 /2019

एप्लीकेशन सब्मिशन की अंतिम तिथि – 10 / 08 /2019

परीक्षा तिथि – सितम्बर और अक्टूबर 2019 ( अभी फिक्स नहीं है )

महत्वपूर्ण लिंक्स

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए – Click Here

अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए  – Click Here

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए – gramasachivalayam.ap.gov.in

Leave A Reply

Your email address will not be published.